ब्यूटी और स्किन केयर के लिए जहां हम देसी नुस्खे आजमाते हैं वहीं पर बर्फ का इस्तेमाल भी किया जाता है। गर्मी, ह्यूमिडिटी और कई बार तो बदलते मौसम में भी बर्फ काफी मददगार साबित हो सकती है। आइस क्यूब्स की मदद से कूलिंग इफेक्ट आता है। अगर पोर्स को छोटा करना है और पसीना आने से रोकना है तो भी आइस क्यूब्स अच्छे साबित होते हैं।
आइस क्यूब्स को स्किन पर इस्तेमाल करने के कई फायदे हो सकते हैं जैसे ये खुले हुए पोर्स को बंद करते हैं, चेहरे पर ऑयल को जमा होने से रोकते हैं और पोर्स के साफ होने से ब्लैकहेड्स और एक्ने की समस्या भी कम होती है। हां, आइस क्यूब्स को स्किन में रब करने के कई फायदे हैं, लेकिन एक बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि स्किन पर इन्हें सीधे लगाना सही नहीं है।
क्यों डायरेक्ट स्किन पर नहीं लगाए जाते हैं आइस क्यूब्स-
आइस क्यूब्स अगर सीधे हम चेहरे पर लगाएंगे तो इससे ब्लड वेसल्स के डैमेज होने का खतरा होता है। इसे चेहरे पर लगाने के लिए आप इसे सॉफ्ट और साफ कपड़े में लपेटें और फिर चेहरे पर लगाएं। साथ ही एक साथ बहुत देर तक न लगाएं बल्कि कुछ सेकंड्स के लिए इसे लगाकर फिर छोड़ दें फिर थोड़ी देर बाद कुछ सेकंड्स के लिए लगाएं।
चेहरे पर आइस क्यूब्स क्लींजिंग के बाद लगाना चाहिए। इससे स्किन रिफ्रेश रहती है और साथ ही साथ ग्लो भी करती है। इससे एक और फायदा है कि ये चेहरे पर इस्तेमाल किए गए प्रोडक्ट्स को एब्जॉर्ब करने में मदद करती है।
इसे जरूर पढ़ें- स्ट्रेस की वजह से चेहरे पर हो रही हैं झुर्रियां, तो शहनाज़ हुसैन से जानें Best Anti Ageing Tips
मेकअप ज्यादा देर तक टिके इसके लिए ऐसे इस्तेमाल करें आइस क्यूब्स-
मेकअप ज्यादा देर तक टिके और पसीना न आए चाहें कोई भी मौसम हो और कितनी भी ह्यूमिडिटी क्यों न हो इसके लिए सही तरह से उसे लगाना जरूरी है। सबसे पहले स्किन को साफ करें और उसके बाद एस्ट्रिजेंट टोनर लगाएं। कुछ मिनट बाद आइस क्यूब को साफ कपड़े में लपेट कर स्किन पर लगाएं। इससे पोर्स बंद हो जाएंगे। आप रुई को बर्फ के पानी में डुबाकर उसे भी अपनी स्किन पर लगा सकती हैं। इससे स्किन को बर्फ की सिकाई मिलेगी। इससे भी पोर्स बंद होते हैं और ग्लो आता है।
आंखों की सूजन और किसी चोट के लिए ऐसे इस्तेमाल करें आइस क्यूब्स-
पफी आइज यानी सूजी हुई आंखें सही नहीं लगती हैं और इसके लिए आपको सही तरह से आइस क्यूब्स का इस्तेमाल करना होगा। आंखों पर भी उसी तरह से आप आइस क्यूब्स को रखें जिस तरह से ऊपर बताया गया है। आंखों के नीचे के एरिया में इसे रखना है जहां पर सूजन महसूस हो रही है। एक बात का ध्यान रखें कि आंखों के नीचे की स्किन काफी कमजोर होती है और इसे अगर कुछ सेकंड से ज्यादा आपने रख लिया तो इससे नसों पर फर्क पड़ सकता है।
वैक्सिंग या थ्रेडिंग के बाद भी आप इसी तरह से अपनी स्किन पर आइस का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर किसी एरिया में रेडनेस है या फिर जलन हो रही है तो आइस उसे कम करने में मदद करेगी।
एक्ने के लिए भी मददगार है आइस क्यूब्स-
अगर आपको एक्ने की समस्या है तो भी आइस क्यूब्स काफी मददगार साबित हो सकते हैं। जैसा कि हमने बताया कि आइस क्यूब्स को अगर अपनी स्किन पर सही तरह से लगाएंगी तो पोर्स कम होंगे और इससे एक्ने की कंडीशन खत्म होगी। अगर आपके पास मेकअप करने का समय नहीं है तो सिर्फ ये करने से ही काम पूरा हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- सेंसिटिव स्किन है तो इस तरह धोएं अपना चेहरा, एक्सपर्ट शहनाज़ हुसैन से जानें देसी नुस्खे
नेचुरल इंग्रीडियंट्स से ऐसे बनाएं आइस क्यूब्स-
आप ग्रीन टी और खीरे के रस आदि को जमाकर आइस क्यूब्स बना सकती हैं। ग्रीन टी को आइस ट्रे में जमाएं या फिर ऐसा ही खीरे के रस के साथ करें। इस तरह के आइस क्यूब्स को अगर आंखों के नीचे लगाया जाएगा तो डार्क सर्कल्स और फफीनेस को कम करने में मदद करेंगी। खीरे के रस वाले आइस क्यूब्स चेहरे पर लगाने पर एस्ट्रिजेंट जैसा काम करते हैं इससे ज्यादा ऑयल कम होता है और साथ ही साथ पोर्स बंद रहते हैं। ऐसा ही सनबर्न होने पर एलोवेरा के साथ किया जा सकता है।
आइस क्यूब्स की मदद से अपनी ब्यूटी को इम्प्रूव किया जा सकता है पर ये ध्यान रखने की जरूरत है कि हम ये सब लिमिट में करें। इसे बहुत लंबे समय तक न लगाएं या फिर सीधे इसे स्किन पर न लगाएं। पूरा स्किन ट्रीटमेंट 5-10 मिनट से ज्यादा का नहीं होना चाहिए।
(शहनाज हुसैन भारत की फेमस ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट्स में से एक हैं। इतना ही नहीं, वह 'शहनाज हुसैन ग्रुप' की चेयरपर्सन, फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं। शहनाज हुसैन के कई हर्बल प्रोडक्ट्स आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। ब्यूटी के क्षेत्र में आर्यूवेद को बढ़ावा देने के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स से नवाजा भी जा चुका है।)
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह और भी शहनाज हुसैन की ब्यूटी टिप्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों