Rose Gold Oil: क्‍या होता है रोज गोल्‍ड ऑयल? त्‍वचा को पहुंचाता है ढेरों फायदे

रोज गोल्ड ऑयल के बारे में आपने काफी कुछ सुना होगा और इस तेल को चेहरे पर कैसे इस्तेमाल करना है और आपको इसके क्या फायदे होंगे, इस बारे में चलिए लेख में पढ़ते हैं।

skin benefits of rose gold oil pic

चेहरे खूबसूरत नजर आए इसके लिए हम बाजार से ढेरों प्रोडक्ट्स लेकर आते हैं और कई बार तो दादी-नानी के जमाने के नुस्खे भी अपनाते हैं। मगर आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि आपकी त्‍वचा किसी तरह से पैंपरिंग चाहती है और इसके लिए आपको त्‍वचा पर किसी तरह के प्रोडक्‍ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए? शायद नहीं, क्योंकि टीवी और अखबारों पर दिखने वाले विज्ञापनों को देखकर आप खुद ही तय कर लेती होंगी कि कौन सा प्रोडक्‍ट आपको अपनी त्‍वचा पर यूज करना है। मगर सभी प्रोडक्ट्स हर तरह की त्‍वचा पर इस्तेमाल नहीं किए जा सकते हैं।

हां, आप बाजार में आने वाले कुछ एसेंशियल ऑयल्स को जरूर हर तरह की त्‍वचा पर इस्तेमाल कर सकती हैं और इनमें से एक है रोज गोल्‍ड ऑयल। आपको नाम से ही अंदाजा लग गया होगा कि रोज गोल्ड ऑयल में गुलाब के फूल का तेल और सोने का मिश्रण होता है। यह त्‍वचा के लिए हर लिहाज से फायदेमंद है, बस आपको इसके इस्तेमाल का सही तरीका पता होना चाहिए।

आज इस लेख में हम आपको रोज गोल्ड ऑयल से जुड़े सभी तथ्य बताएंगे, साथ ही इसके त्‍वचा के लिए फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका भी आपसे साझा करेंगे।

rose gold oil benefits and uses

क्या है रोज गोल्ड ऑयल? (Rose Gold Oil Means)

सौंदर्य प्रसाधन से जुड़े दर्जनों तेल आपको बाजार में मिल जाएंगे, इनमें से कुछ को आप चेहरे पर डायरेक्ट लगा सकती हैं, तो कुछ को कैरियर ऑयल (नारियल, बादाम, ऑलिव आदि ) के साथ मिक्‍स करके लगा सकती हैं। इस तरह के तेल एसेंशियल ऑयल कहलाते हैं और चेहरे पर इनकी मात्र 2 बूंदें ही काफी होती हैं। ऐसा ही एक तेल है रोज गोल्ड ऑयल, जो आजकल ब्‍यूटी इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहा है, क्योंकि इसमें 24 कैरट सोना मिला होता है। इतना ही नहीं, इसमें गुलाब के तेल का अंश भी मौजूद होता है। यह तेल त्‍वचा पर लगाने से जादुई रिजल्‍ट्स देता है। गोल्ड और रोज के साथ ही इसमें कद्दू के बीज का तेल, विटामिन-सी और जिंक आदि भी मिला होता है।

त्‍वचा के लिए रोज गोल्ड ऑयल के फायदे (Uses Of Rose Gold Oil)

हमने रोज गोल्ड ऑयल के फायदों के बारे में ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट डॉक्टर भारती तनेजा से बात की। वह कहती हैं, "त्‍वचा की कंडीशनिंग करने के लिए आपको इस एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए।" आप कई तरह से इसे फेस पर यूज कर सकती हैं-

  • फेस मेकअप के दौरान प्राइमर लगाने से भी पहले आपको चेहरे पर रोज गोल्ड ऑयल तेल की 2 बूंदें बेबी ऑयल में मिक्स करके लगानी चाहिए। आप इससे चेहरे को लाइट मसाज दे सकती हैं। इससे आपका चेहरा ग्‍लो भी करने लगता है और ब्लड सर्कुलेशन अच्छा हो जाता है, जिससे चेहरे पर ग्‍लो आ जाता है। मेकअप करने के बाद भी इस तेल की चमक आपके चेहरे पर साफ नजर आती है।
  • आप चेहरे को मॉइश्चराइज करने के लिए एलोवेरा जेल में 2 बूंद इस तेल की डालकर मिक्स करें और चेहरे पर आहिस्‍ता-आहिस्‍ता मसाज करते हुए इस मिश्रण को लगाएं। इसे चेहरे की ड्राईनेस कम हो जाएगी और चेहरा दिखने में भी बहुत अच्छा लगेगा।
best gold oil with price
  • रात में सोने से पहले अगर आप नारियल के तेल में इस तेल की 2 बूंद मिक्स करके लगा लें‍गी और रात भर इस मिश्रण को चेहरे पर लगा रहने देंगी, तो इससे भी आपको बहुत फायदा होगा। आपकी डैमेज स्किन रिपेयर होने लगेगी।
  • चेहरे पर अगर मुंहासे की समस्या हो रही है, तो उसकी रोकथाम के लिए आप चेहरे पर मुलतानी मिट्टी, गुलाब जल और रोज गोल्ड ऑयल की 2 बूंद मिक्‍स करके केवल प्रभावित एरिया पर लगाएं। इससे आपके चेहरे पर यदि मुंहासे हैं या उनके दाग हैं, तो वह ठीक होने लगेंगे।

इस बात का ध्‍यान रखें (Important Beauty Tips)

  • कभी भी डायरेक्ट चेहरे पर रोज गोल्ड ऑयल का इस्तेमाल न करें क्योंकि यह एक एसेंशियल ऑयल है और इस डायरेक्‍ट त्‍वचा पर लगाने के दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं।
  • यदि चेहरे पर किसी भी प्रकार का कोई संक्रमण हुआ है या फिर घाव है, तब भी आपको चेहरे पर रोज गोल्ड एसेंशियल ऑयल नहीं लगाना चाहिए।
  • चेहरे पर यदि आपने कोई केमिकल ट्रीटमेंट लिया है या फिर कोई सर्जरी हुई है, तब भी अपने स्किन एक्सपर्ट से आपको पहले सलाह लेनी चाहिए और फिर इस तेल का इस्तेमाल करना चाहिए।

नोट- ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे से आपको इंस्‍टेंट लाभ प्राप्त नहीं होगा। नियमित इसका प्रयोग करने पर आपको जल्दी ही अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे। सेंसिटिव त्‍वचा वालों को पहले एक्‍सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए और सभी को कोई भी नुस्खा अपनाने से पूर्व स्किन पैच टेस्ट भी जरूर कर लेना चाहिए।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Shutterstock, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP