मैंने अपने चेहरे पर कभी फेस ऑयल लगाने की हिम्मत नहीं की, क्योंकि मुझे लगता था यह त्वचा को और चिपचिपा और ऑयली बनाते हैं। मुझे बाद में पता चला कि इनके कई फायदे भी हैं।
ब्यूटी एक्सपर्ट की बीच ये काफी लोकप्रिय हैं और माना जाता है कि ये आपकी शुष्क त्वचा में जान डालते हैं। हर स्किन टाइप के लिए एक अलग फॉर्मूला तैयार किया जाता है। महिलाएं अक्सर फेस ऑयल्स को रात को सोने से पहले लगाती हैं, ताकि यह त्वचा पर अच्छी तरह से अब्सॉर्ब हो सके।
इसके अलावा मेकअप करने से पहले भी अधिकतर महिलाएं, इसे चेहरे पर अप्लाई करना पसंद करती हैं। सभी इसके फायदे बताते हैं, लेकिन क्या इससे कोई नुकसान भी है? यह भी सवाल उठता है कि क्या सभी फेस ऑयल एक जैसे ही होते हैं?
जानी-मानी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आंचल पंथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले एक पोस्ट शेयर करके फेस ऑयल्स के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने अच्छे और खराब फेस ऑयल्स के बारे में भी बताया, तो चलिए इस आर्टिकल के जरिए ऑयल्स के बारे में विस्तार से जानें।
फेस ऑयल क्या हैं?
सरल भाषा में समझने की कोशिश करें, तो फेस ऑयल एक प्रकार का एमोलिएंट है और यह त्वचा की बाहरी लेयर में नमी को सील करने में मदद करता है। इससे त्वचा मुलायम होती है। हमारी त्वचा प्राकृतिक रूप से जो तेल और लिपिड प्रोड्यूस करती है, यह उसके साथ मिलकर सुरक्षा की एक्स्ट्रा लेयर बनाते हैं। फेस ऑयल्स आमतौर पर प्लांट बेस्ड होते हैं और इन्हें प्लांट्स के अलग-अलग भागों जैसे जड़ों, फूलों, पत्तियों आदि से प्राप्त किया जाता है।
इसके कई लाभ हो सकते हैं, लेकिन फेशियल ऑयल का उद्देश्य आपकी त्वचा के लिए सुरक्षा की एक एक्स्ट्रा लेयर तैयार करना है।
ये अपने हाइड्रेटिंग गुणों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इसके अलावा ये आपके एंटी-एजिंग रूटीन में भी मदद कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Expert Tips: जानें अपने ब्यूटी रूटीन में फेशियल ऑयल्स इस्तेमाल करने का सही तरीका
फेस ऑयल्स को लेकर एक्सपर्ट की राय
View this post on Instagram
डॉ. आंचल पोस्ट के कैप्शन में लिखती हैं, "मुझसे अच्छा फेस ऑयल्स को लेकर काफी पूछा जाता है। हालांकि, मैं फेस ऑयल्स की कोई खास प्रशंसक नहीं हूं। इसके बजाय मैं एक अच्छे मॉइश्चराइजर का उपयोग करना पसंद करती हूं, लेकिन कई महिलाएं रात में फेस ऑयल्स का उपयोग करना पसंद करती हैं।"
फेस ऑयल्स कैसे काम करते हैं?
माना जाता है कि ये अच्छे मॉइश्चराइजर की तरह काम करते हैं। इन्हें अप्लाई करने से त्वचा की नेचुरल चमक बरकरार रहती है और यह इलास्टिसिटी को बढ़ाने में भी आपकी मदद कर सकते हैं। स्किन केयर रूटीन में फेशियल ऑयल शामिल आपकी त्वचा के नेचुरल ऑयल्स को भी संतुलित करने में मदद मिलेगी, जिससे त्वचा में नमी आती है।
स्किन केयर रूटीन में इसे कैसे शामिल किया जाता है?
जो महिलाएं प्रॉपर स्किन केयर रूटीन को फॉलो करती हैं, वे जानती हैं कि ग्लोइंग, फर्म और मुलायम त्वचा पाना कितना मुश्किल है। कई सारे प्रोडक्ट्स चेहरे पर लगाने पड़ते हैं और यह उलझन भरा काम होता है।
वहीं, जब भी स्किन केयर प्रोडक्ट्स को अप्लाई करें तो ध्यान रखें कि लाइट प्रोडक्ट्स को पहले और हैवी प्रोडक्ट्स को बाद में लगाया जाता है। फेस सीरम या ऑयल को पहले लगाएं और इसके बाद मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन लोशन को चेहरे पर लगाएं।
इतना ही नहीं, आप मॉइश्चराइजर या सीरम में कुछ बूंदें फेस ऑयल की लगाकर भी इसे अप्लाई कर सकती हैं। यह त्वचा में हाइड्रेशन को सील करने में मदद करेगा। साथ ही, इसे सुबह या शाम लगाया जा सकता है और काले धब्बे और ड्राइनेस जैसी त्वचा की समस्याओं से निपटने के लिए स्पॉट ट्रीटमेंट के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
क्या सभी फेस ऑयल्स एक होते हैं?
डॉ. आंचल बताती हैं कि सभी फेस ऑयल्स एक नहीं होते हैं। इनकी एग्जैक्ट कंपोजीशन अलग-अलग हो सकती है, लेकिन ध्यान रखें कि यह स्किन के नेचुरल सीबम प्रोडक्शन को मिमिक करते हैं।
हर फेस ऑयल को किसी विशेष स्किन कंडीशन को लक्षित करने के लिए अलग-अलग तरीके से बनाया जाता है। कुछ तेल आपकी त्वचा को पोषण देने में मदद कर सकते हैं, वहीं अन्य तेल जलन भी पैदा करते हैं।
इसे भी पढ़ें: अपने चेहरे पर लगाएं ये खास तेल, सब पूछेंगे आपके निखार का राज
क्या सभी तेल त्वचा के लिए अच्छे हैं?
हमें लगता है कि सभी तेल एक जैसे होते हैं और सभी तेल त्वचा को फायदा ही पहुंचाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया यह स्किन इरिटेंट्स का काम भी कर सकते हैं। कई बार ये फेस ऑयल त्वचा को अधिक सेंसिटिव भी बना सकते हैं और आपकी त्वचा में पहले से मौजूद काले धब्बे (काले धब्बे कम करने का तरीका) को बढ़ा सकते हैं।
यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है या त्वचा पर काले धब्बे पड़ने की संभावना है तो इंग्रीडिएंट्स का खास ख्याल रखें।
कौन-से फेस ऑयल्स होते हैं अच्छे-
- स्क्वालीन
- रोज़हिप
- ग्रेपसीड
- हेम्प
- आर्गन
- सी बकथॉर्न
- बादाम
- जोजोबा
कौन-से फेस ऑयल्स होते हैं खराब-
- लैवेंडर
- नीलगिरी
- नींबू
- पुदीना
- ऑरेंज
- बर्गमोट बीज का तेल
- दालचीनी की छाल
- लौंग
हमें उम्मीद है कि हमारे इस लेख और एक्सपर्ट की बताई हुई राय से आपको फेशियल ऑयल्स के बारे में जानने में मदद मिली होगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई, तो लेख लाइक और शेयर करें। स्किन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स से जुड़े ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।
Image Credit: Freepik
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों