skin tightening: कई बार वक्त से पहले ही त्वचा में ढीलापन आने लगता है। इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं। त्वचा की ठीक से देखभाल न कर पाना इसकी सबसे बड़ी वजह होती है। इसके अलावा जिन लोगों के स्किन पोर्स बड़े होते हैं, उन लोगों की त्वचा भी बहुत जल्दी लटक जाती है। कहने के लिए तो बाजार में ढेरों प्रोडक्ट्स आते है, जो त्वचा में कसाव लाने का दावा करते हैं, मगर इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा नहीं होगा इसलिए आपक प्राकृतिक नुस्खों को भी आजमा कर देख सकती हैं।
आज हम आपको एक ऐसे उबटन के बारे में बताएंगे, जो आपकी त्वचा में न केवल कसाव लाएगा बल्कि आपकी त्वचा को निखारेगा और संवारेगा भी।
इसे जरूर पढ़ें- Beauty Care: त्वचा को डीप क्लीन करेंगे गेहूं के आटे से बने ये 3 उबटन
सामग्री
विधि
चावल के आटे में शहद, गुलाब जल और हल्दी मिक्स करें। अगर जरूरत पड़े तो थोड़ा सा पानी भी आप इस मिश्रण में एड कर सकती हैं। अब एक फाइन पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 15 से 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें और फिर आप चेहरे को वॉश कर लें।
इस बात का ध्यान रखें कि चावल के उबटन को पूरी तरह से चेहरे पर सूखने न दें। इसे रिमूव करते वक्त आहिस्ता-आहिस्ता चेहरे को स्क्रब करें। इससे चेहरे पर जो डेड स्किन है वह रिमूव हो जाएगी। चावल यदि आपके चेहरे पर पूरी तरह से सूख जाएगा, तो इसे रिमूव करने में दिक्कत आएगी।
आप सप्ताह में एक बार चेहरे पर यह उबटन जरूर लगाएं। इससे आपकी त्वचा में कसाव आएगा और रंग भी निखरेगा। अगर आपकी त्वचा बहुत अधिक ड्राई है तो आप इस मिश्रण में थोड़ा सा नारियल का तेल भी मिक्स कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Beauty Mantra: चेहरे पर उबटन लगाने से होते हैं ये चमत्कारी फायदे
नोट-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालें अच्छी सेहत के लिए हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।