herzindagi
ubtan for face at home pic

Beauty Mantra: चेहरे पर उबटन लगाने से होते हैं ये चमत्‍कारी फायदे

उबटन आपकी त्‍वचा को कितने फायदे पहुंचा सकता है, यह आपको इस आर्टिकल को पढ़कर पता चलेगा। 
Editorial
Updated:- 2022-12-21, 16:30 IST

सौंदर्य के क्षेत्र में प्राचीन समय से उबटन का इस्तेमाल होता आया है। आयुर्वेद की प्रमुख एवं प्राचीन किताब चरक संहिता में भी उबटन के फायदे बताएग गए हैं। आज भी जमाना कितना भी मॉडर्न हो गया हो और हम कितना भी केमिकल बेस्ड ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स का इस्तेमाल करने लगे हों, मगर उबटन का प्रयोग आज भी होता है और यह त्‍वचा के लिए किस वरदान से कम नहीं है।

आज हम आपको ब्यूटी मंत्रा सीरीज के तहत बताएंगे कि घर में उबटन बनाने का सही तरीका क्या है और इसका प्रयोग कैसे किया जाना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: केवल नेचुरल चीजों से मिलकर बने इस उबटन से त्वचा की ड्राईनेस हो सकती है कम

benefits of ubtan for face

घर पर कैसे तैयार करें उबटन?

बाजार में आपको कई अच्छे ब्रांड्स में बना बनाया उबटन मिल जाएगा, मगर आप घर पर प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करके भी उबटन तैयार कर सकते हैं चलिए हम आपको बताते हैं कैसे-

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच गेहूं का आटा
  • 1/2 छोटा चम्‍मच हल्‍दी पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच बेसन
  • 3 बड़े चम्मच दूध
  • 1 छोटा चम्‍मच बादाम का तेल
  • 4-5 धागे केसर के

विधि

  • सबसे पहले आपको एक बाउल में गेहूं का आटा, हल्दी पाउडर, बेसन, दूध और बादाम का तेल लेना है।
  • फिर आप 5 मिनट के लिए थोड़े से पानी में केसर को मिला कर रख दें और फिर इस मिश्रण को उबटन में डालें और फाइन पेस्ट तैयार करें।
  • इस बात का ध्‍यान रखें कि उबटन फेस पैक से थोड़ा गाढ़ा होता है इसलिए आपको इसे वैसे ही तैयार करना होगा।
  • उबटन बनाने के बाद ऊपर से गुलाब के फूल की पंखुड़ियां डालें और 5 मिनट के लिए उबटन को ढक कर रख दें।
  • इसके बाद आप चेहरे, गर्दन, हाथ, पीठ और पैरों पर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Product Review : कोमल और सुन्दर त्वचा पाने के लिए इस्तेमाल करें यह आयुर्वेदिक सोप

magical benefits of ubtan for face

उबटन का प्रयोग करने का सही तरीका जानें

  • उबटन लगाने से पूर्व चेहरे पर लगे मेकअप को रिमूव कर लें। इसके बाद ही उबटन चेहरे पर लगाएं।
  • आपको चेहरे पर उबटन किसी फेस ब्रश की मदद से नहीं बल्कि हाथों को सर्कुलेशन मोशन में आहिस्ता-आहिस्ता घुमाते हुए लगाना चाहिए।
  • उबटन को 15 से 20 मिनट ही चेहरे पर लगा रहने दें और उसके बाद आपको दोबारा से आहिस्ता-आहिस्ता हाथों को गोल-गोल घुमा कर उबटन को रिमूव करना चाहिए।
  • इस बात का ध्‍यान रखें कि उबटन को लगाते वक्त चेहरे पर हाथों को तेजी से न रगड़ें क्‍योंकि इससे चेहरे पर रैशेज भी आ सकते हैं।
  • उबटन को चेहरे से रिमूव करने के बाद आपको चेहरे पर मॉइश्चराइजर का प्रयोग जरूर करना चाहिए क्योंकि स्किन के पोर्स ओपन हो जाते हैं। इन्‍हें दोबारा से क्‍लोज करने के लिए अपनी स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल आपको जरूर करना चाहिए।

उबटन का इस्तेमाल करने के फायदे

  • उबटन लगाने से त्‍वचा पर चढ़ी डेड स्किन रिमूव होती है।
  • उबटन त्‍वचा का रंग निखारता है और उसे डीप क्लीन करता है।
  • उबटन लगाने से फेशियल हेयर भी कम होते हैं।
  • उबटन चेहरे पर ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिससे त्‍वचा का टेक्‍सचर बेहतर होता है।

उबटन इस्तेमाल करते वक्त सावधानियां

  • चेहरे पर अगर पिंपल हैं, तो आपको उबटन नहीं लगाना चाहिए।
  • अगर आपके चेहरे पर संक्रमण है या फिर रैशेज हैं, तो भी आपको उबटन का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
  • बालों में उबटन कभी भी न लगने दें क्योंकि जब आप इसे रिमूव करेंगी तो इससे आपके बाल खिचेंगे।
  • चेहरे पर उबटन लगाने से पहले स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लें। आप अपनी स्किन के अनुसार भी उबटन में इंग्रीडिएंट्स को मिला सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।