रॉयल लुक पाने के लिए शादी के रिसेप्शन में ऐसे करें मेकअप

मेकअप लुक चुनने से पहले आपको अपनी स्किन टोन का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है।

latest makeup for reception in hindi

शादी के बाद रिसेप्शन का दिन हम सभी के लिए बेहद खास होता है, लेकिन इन सब भागा-दौड़ी और एक के बाद एक फंक्शन के कारण हम कई बार अपने लिए एक परफेक्ट रिसेप्शन लुक चुनते समय कंफ्यूज हो जाते हैं। बात अगर परफेक्ट रिसेप्शन लुक की करें तो आजकल हम और आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स से काफ्वी ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।

कई लोग तो इनके लुक्स को कॉपी अक कर रहे हैं। अगर आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेस के ब्राइडल रिसेप्शन लुक को रीक्रिएट करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको दिखाने और बताने वाले हैं कुछ ऐसी आइकोनिक लुक्स जिन्हें आप अपने खास दिन के लिए कर सकती हैं रीक्रिएट।

स्मोकी आई मेकअप

bridal smokey eye makeup

अनुष्का शर्मा का ये लुक फैन्स ने काफी पसंद किया था। बता दें कि अगर आपका स्किन टोन फेयर है तो आप इस तरह के स्मोकी आई मेकअप के साथ लाइट पिंक कलर की लिपस्टिक को चुन सकती हैं। अगर आप ऐसा मेकअप चुन रही हैं तो आप कुंदन की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही ऑउटफिट के लिए ब्राइट कलर को चुनना होगा। वहीं अगर आपका स्किन टोन डस्की है तो आप ब्लैक स्मोकी की जगह ब्राउन स्मोकी आई मेकअप को चुनें।(बेस मेकअप को ऐसे बनाए स्मूथ)

इसे भी पढ़ें :देखें एक ब्लैक काजल पेंसिल से हो सकते हैं कितने तरह के मेकअप लुक्स

पीच मेकअप

peach makeup palak muchhal

आजकल ओपन हेयर स्टाइल को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि पलक का ये लुक नया ट्रेंड सेट कर रहा है। इसमें पलक ने आई मेकअप को सटल रख लिप्स के लिए डार्क ऑरेंज-पीच कलर को चुना है। बता दें कि अगर आपकी ऑउटफिट का कलर रेड या किसी डार्क वार्म कलर में है तो आप इस तरह के लुक को चुन सकती हैं। वहीं आप चाहे तो ऐसे मेकअप के साथ ओपन की जगह पर बन हेयर स्टाइल को भी चुन सकती हैं। (ड्राई स्किन के लिए फाउंडेशन टिप्स)

इसे भी पढ़ें :ये सिंपल मेकअप टिप्‍स बचाएंगे पार्लर में खर्च होने वाले आपके पैसे

ड्युई मेकअप

dewy makeup deepika padukone

अगर आपकी शादी का रिसेप्शन सर्दियों के मौसम में है तो आप कुछ इस तरह का ड्युई मेकअप चुन सकती हैं। दीपिका ने इस लुक में हैवी आई मेकअप के साथ लिप्स के लिए न्यूड कलर को चुना है। अगर आपकी ऑउटफिट का कलर लाइट है तो आप इस तरह के लुक को कैरी कर सकती हैं। साथ ही ऐसे मेकअप लुक के साथ आप पर्ल ज्वेलरी को कैरी करें ताकि मेकअप आपके लुक को कॉम्प्लीमेंट करें।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये मेकअप लुक्स और उसे करने का तरीका पसंद आया हो तो इसे शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP