देखें एक ब्लैक काजल पेंसिल से हो सकते हैं कितने तरह के मेकअप लुक्स

मेकअप करते समय आपको हमेशा हल्के हाथों के प्रेशर का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि गलती न हो।

eye makeup using black kajal pencil hindi

मेकअप करना आप और हम सभी को बेहद पसंद होता है,जिसमें आई मेकअप का महत्व सबसे अधिक होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आई मेकअप आपके लुक को बिगाड़ तथा संवार भी सकता है।

मार्केट में आपको कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट आसानी से मिल जाएंगे, जिसकी मदद से आप कई तरह के लुक आसानी से क्रिएट कर सकेंगी। वहीं क्या आप जानती हैं कि आप केवल एक ब्लैक कलर की काजल पेंसिल से कई तरह के अलग अलग लुक्स क्रिएट कर सकती हैं। अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें और देखें कई तरह के मेकअप लुक्स और जानें उसे करने का तरीका।

कोहल आई मेकअप

kohl eyes makeup

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर का यह क्लासिक लुक है। वह अक्सर इसी तरह की कोहल आई मेकअप को कैरी करना पसंद करती हैं। इसके लिए सबसे पहले आई बेस से स्किन कलर को न्यूट्रल कर लें। इसके बाद ब्लैक काजल पेंसिल की मदद से आंखों के ऊपर और नीचे की ओर इसका इस्तेमाल करें। ध्यान रहे कि कोहल आई मेकअप के लिए थोड़ा ब्रॉड काजल लगाएं। साथ ही ऐसे आई मेकअप के साथ लिप्स को न्यूड रखें ताकि आई लुक अच्छी तरह से हाइलाइट होकर नजर आए।(बेस मेकअप को ऐसे बनाए स्मूथ)

इसे भी पढ़ें : ये सिंपल मेकअप टिप्‍स बचाएंगे पार्लर में खर्च होने वाले आपके पैसे

स्मज आई मेकअप

smudge eye makeup

अगर आपको आईलाइनर लगाना कुछ खास पसंद नहीं है तो आप कुछ इस तरह का आई मेकअप चुन सकती हैं। ऐसा मेकअप करने के लिए सबसे पहले आई बेस को सेट करने के बॉस किसी लाइट कलर से लिड एरिया पर आईशैडो का इस्तेमाल करें। इसके बाद आप ब्लैक कलर की काजल पेंसिल से आंखों के ऊपर और नीचे की ओर इसका इस्तेमाल करें। इसके बाद आप सम्जेर ब्रश की मदद से इसे हल्के हाथों से ब्लेंड कर लें। (आईशैडो खरीदते समय रखें इन बातों का ख्याल)

इसे भी पढ़ें :सर्दियों में लिपस्टिक खरीदते और लगाते समय ये टिप्स आएंगी आपके काम

स्मोकी आई मेकअप

smokey eye makeup look

अगर सही तरीके से किया जाए तो देखने में बेहद क्लासी नजर आता है स्मोकी आई मेकअप। बता दें कि ये सबसे आसान तरह का आई मेकअप लुक होता है, लेकिन इसे सीखने की तकनीक का मालूम होना जरूरी होता है। ऐसा आई मेकअप करने के लिए लिड एरिया पर काजल पेंसिल का इस्तेमाल करें और इसे सर्कुलर मोशन में ब्रश की मदद से अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें। आप चाहे तो इसे ब्लैक आईशैडो की मदद से सेट भी कर सकती हैं ताकि आई मेकअप फैलने से बच जाए। इसके बाद आंखों के नीचे कि ओर ब्लैक आई शैडो की मदद से हल्के हाथों का इस्तेमाल करते हुए आई लुक को कंप्लीट कर लें।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये केवल एक काजल पेंसिल को इस्तेमाल कर किए गए ये अलग अलग मेकअप लुक्स और उसे करने का तरीका पसंद आया हो तो इसे शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP