herzindagi
winter skin care tips

इन कारणों की वजह से त्वचा में बढ़ जाती है ड्राईनेस, एक्सपर्ट से जानें

त्वचा की देखभाल करने के लिए आपको स्किन टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-11-22, 19:58 IST

खूबसूरत त्वचा पाने के लिए रोजाना स्किन केयर करना बेहद जरूरी होता है। वहीं मौसम के बदलने से स्किन टेक्सचर भी बदल जाता है। मौसम की बात करें तो सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और स्किन ड्राईनेस बढ़ रही है। इसके लिए आपको कई प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाएंगे।

बदलते मौसम में कई बार जानकारी कम होने के कारण हम स्किन केयर सही तरीके से नहीं कर पाते हैं, जिसकी वजह से स्किन ड्राईनेस काफी बढ़ जाती है। ऐसे में एक्सपर्ट और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ सलोनी वोरा ने  अपनी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। तो आइये जानते हैं आखिर क्यों बढ़ जाती है स्किन ड्राईनेस-

गर्म पानी से नहाने से क्या होता है?

skin dryness

अक्सर सर्दियों में हम नहाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं और ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल त्वचा पर करने से स्किन में मॉइस्चर खत्म होने लगता है। इस वजह से स्किन नहाने के बाद ड्राई हो जाती है। वहीं अगर समय पर त्वचा का ख्याल न रखा जाये तो स्किन फ्लेकी नजर आने लगती है। (त्वचा की देखभाल कैसे करें?)

इसे भी पढ़ें: निखरी और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को इस तरह करें स्किन केयर रूटीन में शामिल

त्वचा पर ज्यादा स्क्रब करने से क्या होता है?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Saloni Vora-Gala (@dr_salonivora)

 

अक्सर त्वचा पर मौजूद पोर्स को साफ करने के लिए हम स्क्रबिंग करते हैं, लेकिन त्वचा पर ज्यादा स्क्रब का इस्तेमाल करने से स्किन ड्राई होने लगती है। इसके लिए आप सर्दियों में त्वचा पर स्क्रब का इस्तेमाल कम से कम करें और स्क्रब करते समय हल्के हाथों के प्रेशर का इस्तेमाल करें ताकि त्वचा को किसी भी तरह का नुकसान न होने पाए।

इसे भी पढ़ें: अपनी स्किन प्रॉब्लम्स के अनुसार लगाएं मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

त्वचा को मॉइस्चराइज न करने से क्या होता है?

skin moisturizer

मौसम चाहे कैसा भी हो, त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप स्किन टाइप के हिसाब से त्वचा को मॉइस्चराइज करें और सी.टी.एम रूटीन को फॉलो करें। इसके बाद आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। सनस्क्रीन आपकी त्वचा पर प्रोटेक्शन लेयर बनाकर स्किन की रक्षा करता है।

 

अगर आपको त्वचा की ड्राईनेस बढ़ने के ये कारण और स्किन की देखभाल के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।