herzindagi
How can I stop my hair thinning

इन कारणों से पतले और बेजान हो जाते हैं बाल

क्या आपके भी बाल झड़-झड़ कर पतले और बेजान हो गए हैं। कहीं आप भी तो ये गलती नहीं कर रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2023-11-01, 08:40 IST

Hair Thinning:कहते हैं लंबे और घने बाल महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। यही कारण है कि हर महिला चाहती है कि उसके बाल लंबे घने काले और खूबसूरत हो, लेकिन अफसोस आजकल बाल झड़ने की समस्या काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। अक्सर महिलाओं की शिकायत रहती है कि उनके बाल बिल्कुल बकरी के पूछ जैसे हो गए हैं। दरअसल इसके पीछे का कारण है हमारी कुछ गलत आदतें। अगर हम इन आदतों में सुधार कर ले तो बाल जानदार और घने हो जायेंगे।

इन कारणों की वजह से पूंछ जैसे हो जाते हैं बाल

hair thinning problem

रोज हेयर वॉश करना

बालों को हफ्ते में दो से तीन बार वॉश करना अच्छा होता है, लेकिन कुछ लोग हफ्ते के सातों दिन बालों को वॉश करते हैं। इससे स्कैल्प की नमी छिन जाती है, बाल ड्राई होकर टूटने लगते हैं। इस कारण बाल बहुत जल्दी पतले हो जाते हैं।

गलत हेयर स्टाइल बनाना

गलत हेयर स्टाइल बनाने के कारण भी बाल टूटने लगते हैं और इस कारण बाल पतले होते हैं। अगर आप पोनीटेल बनती है तो इससे हेयर फॉलिकल्स पर बहुत ज्यादा स्ट्रेस पड़ता है। इस कारण बाल टूटते हैं और पतले नजर हैं। हमेशा अपने बालों को लूज बांधे।

हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करना

जरूर से ज्यादा हीटिंग टूल का इस्तेमाल करने से भी बालों को नुकसान पहुंचाता है। इसके कारण बालों से नेचुरल तेल खत्म हो जाता है। स्कैल्प में ड्राइनेस आ जाती है। इससे बाल रूखे और बेजान होकर टूटने लगते हैं।

रोजना कंघी न करना

heating tool

नियमित रूप से बालों में कंघी न करने से भी बाल पतले हो सकते हैं। कुछ लोग दो-चार दिन के गैप पर बालों में कंघी लगाते हैं,ऐसा करने से बाल उलझ सकते हैं और हेयर फॉल में वृद्धि हो सकती है।

यह भी पढ़ें-हर तरह की हेयर लेंथ के लिए बेस्ट हैं ये हेयर स्टाइल

गीले बालों को तौलिए से झटकना

अक्सर नहाने के बाद लोग बालों को ड्राई करने के लिए तौलिए से झटकते हैं। ऐसा करने से भी बाल उलझ जाते हैं। झटके के कारण हेयर फॉलिकल्स कमजोर हो जाते हैं। इससे भी हेयर फॉल में वृद्धि होती है और आपके बाल पतले हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें-एक्सपर्ट से जानें झड़ते बालों की देखभाल करने का खास तरीका

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।