पिंपल का खतरा हो जाएगा खत्म अगर आपको पता हो इसकी असली वजह

बॉलीवुड हीरोइन्स की तरह ग्लोइंग स्किन चाहिए तो आपको ये जरुर पता होना चाहिए कि आपकी स्किन पर पिंपल क्यों होते हैं। अगर आप ये जान लेंगी तो जैकलीन की तरह आपको भी क्लीन स्किन मिलेगी

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-07-16, 17:01 IST
reason of pimples on face main

बॉलीवुड एक्ट्रेस की स्किन पिंपल फ्री होती है लेकिन आपने कभी ये सोचा है कि ऐसा क्यों होता है। आम लड़कियों को तो पिंपल होते हैं लेकिन बॉलीवुड हीरोइन्स को पिंपल नहीं होते। दरअसल में ऐसा नहीं है पिंपल उन सब लड़कियों को होते हैं जिन्हें इसकी असली वजह पता ना हो।

जिन लड़कियों तो जैकलीन फर्नांडिस जैसी पिंपल फ्री स्किन चाहिए उन्हें इस बारे में जरुर पता होना चाहिए। अगर आप ये जान लेंगी की आपके चेहरे पर पिंपल क्यों होता है तो आप पिंपल होने से पहले ही उसके खतरे को खत्म कर देंगी।

jacqueline without makeup

अगर आपकी स्किन पर पिंपल नहीं होंगे तो आप जैकलीन फर्नांडिस की तरह विदाउट मेकअप भी घर से बाहर जा पाएंगी। स्किन की खूबसूरती तभी होती है जब उस पर कोई दाग ना हों। चेहरे पर दाग की सबसे बड़ी वजह पिंपल ही होते हैं और ये इसलिए होते हैं क्योंकि ज्यादातर लड़कियां ये नहीं जानती ही पिंपल क्यों होते हैं। खासकर यंग लड़कियों को जब पिंपल आने शुरु होते हैं तो उनका सवाल यही होता है कि क्यों ये पिंपल क्यों हुआ तो आइए आपको बताते हैं कि आपको पिंपल क्यों होते हैं।

शैम्पू हो सकता है आपके पिंपल की वजह

शैम्पू में सल्फेट और सिलिकॉन होते हैं जो नहाते समय आपके चेहरे को छूते हैं और जब आप इसे स्किन से अच्छे से साफ नहीं करती तो ये आपकी स्किन को पोर्स को बंद कर देते हैं जिस वजह से पिंपल होते हैं। अगर आप बालों को झुक को धोएंगी को आपके चेहरे पर शैंपू नहीं आएगा और आपकी स्किन का ग्लो बना रहेगा।

स्क्रब है आपके चेहरे पर पिंपल की वजह

जी हां आपको सुनकर भले ही हैरानी हो लेकिन जिस स्क्रब आप अपनी स्किन को क्लीन करती हैं दरअसल उसी वजह से आपकी स्किन पर पिंपल भी आ जाते हैं। स्क्रब करने के बाद अगर आपने स्किन पर मॉइस्चराइज़र नहीं लगाया तो आपके पोर्स खुले रह जाते हैं जिसकी वजह से स्क्रब के बाद चेहरे पर पिंपल आ जाते हैं।

reason of pimples on face

मसालेदार खाना है आपके पिपंल की वजह

मसालेदार खाने से स्किन का पीएच लेवल बढ़ जाता है जिसकी वजह से चेहरे पर पिंपल निकल आता है। मौसम के हिसाब से ही खाना खाएं और मसालेदार खाना जितना कम हो सके उतना ही खाएं।

बालों के डैंड्रफ है चेहरे के पिंपल की वजह

आपके सिर पर डैंड्रफ होगा तो आपके माथे पर पिंपल जरुर निकल आएंगे। स्किन पर जैसे ही किसी भी तरह की गंदगी छूती है वैसे ही आपके चेहरे पर पिंपल निकल आते हैं यही वजह है प्रदूषण में भी जाने के बाद फेसवॉश कना चाहिए। बालों की सफाई आपकी ग्लोइंग स्किन की चमक बनाए रखती है।

तकिया है आपके पिंपल की वजह

जी हां आप जिस तकिये पर सोती हैं उस पर जब आप करवट बदलती हैं तो आपके चहरे का पसीना बालों का तेल सब तकिये के कपड़े से चिपक जाता है और जब वो आपकी स्किन को छूता है तो पिंपल आ जाता है यही वजह है कि जब आप सुबह सोकर उठती हैं को एक पिंपल भी आपके चेहरे पर उठा हुआ दिखता है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP