Quick Makeup Tips:पार्लर के बचाएं पैसे और घर पर इन 4 स्टेप्स की मदद से बिगनर्स करें पार्टी मेकअप

अगर आप पहली बार मेकअप कर रही हैं, तो इसके लिए जरूरी है कि आप आसान स्टेप्स को सीखें। इससे आपका लुक आसानी और कम समय में रेडी हो जाएगा।

party makeup look for beginners

मेकअप करना हम सभी चाहते हैं। लेकिन पार्लर जैसा मेकअप करने में हमें काफी समय लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमें सही स्टेप्स के बारे में जानकारी नहीं रहती है। इसकी वजह से कई बार हम फाउंडेशन ज्यादा लगा लेते हैं, तो कई बार हमें सही तरीके से ब्लश लगाना नहीं आता है। ऐसे में आप सही तरीके से मेकअप नहीं कर पाते हैं। अगर आप पहली बार मेकअप कर रही हैं, तो इसके लिए यह 4 स्टेप्स आप जरूर फॉलो करें।

मेकअप से पहले क्लीन करें फेस

आप जब भी मेकअप करना शुरू करें, तो इसके लिए आप सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ करें। इससे जब आप मेकअप अप्लाई करेंगी, तो इससे आपका बेस मेकअप सही होगा। इसके लिए आप अपनी स्किन के हिसाब से फेसवॉश या क्लींजर का इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन भी हेल्दी रहेगी। साथ ही, चेहरा अच्छे से साफ हो जाएगा। इस तरह के फेसवॉश आपको मार्केट में मिल जाएगा।

मेकअप बेस को सही तरीके से करें अप्लाई

Apply face makeup base

मेकअप करने के लिए जरूरी है कि आप अपने बेस का ध्यान रखें। जब भी आप फाउंडेशन या कंसीलर खरीदें तो इसके लिए अपनी स्किन टोन का ध्यान रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपकी स्किन टोन इवन नजर आएगा। साथ ही, यह सभी चीजें अच्छे से ब्लेंड हो जाएगी। इसके लिए आप बेस्ट ब्रांड के प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: Makeup Tips: इन टिप्स की मदद से आप मेकअप को बना सकती हैं परफेक्ट,जानें तरीके

आंखों में लाइनर का करें इस्तेमाल

सिंपल मेकअप करने के लिए जरूरी है कि आप आंखों पर लाइनर का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप लिक्विड और पेंसिल दोनों तरह के आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही, आंखों को अच्छे से हाइलाइट करने के लिए काजल लगाएं। इससे आपकी आंखें और ज्यादा बढ़ी नजर आएंगी। इसके लिए भी आप सही तरीके के ब्रांड के काजल और लाइनर का इस्तेमाल करें।

लिपस्टिक को करें अप्लाई

Apply lipstick

आप अपने लिप्स को भी अच्छे से हाइलाइट करने के लिए आप बोल्ड लिपस्टिक को अप्लाई कर सकती हैं। इस तरह की लिपस्टिक लगने के बाद अच्छी लगती है। साथ ही, अगर आप लाइट कलर के कपड़ों को पहनती हैं, तो इसके साथ अच्छी लगती है। आप इस तरह के लिपस्टिक आपको मार्केट में मिल जाएंगे। इससे आपका लुक परफेक्ट लगेगा। साथ ही, आपको मेकअप भी कंप्लीट हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: ये आसान आई मेकअप लुक्स आपको देंगे कूल समर वाइब्स

पहली बार मेकअप कर रही हैं, तो इसके लिए आप इन 4 स्टेप्स को जरूर फॉलो करें। इससे आपका लुक परफेक्ट लगेगा। साथ ही, आपको पार्लर जाकर तैयार होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP