herzindagi
products to avoid in case of hair fall tips

हेयर फॉल से रहना है दूर तो इन प्रोडक्ट्स को लगाने से आप भी बचें

आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि हेयर फॉल से दूर रहने के लिए किन प्रोडक्ट्स को लगाने से बचना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-02-17, 17:50 IST

आजकल बालों के झड़ने से बहुत लोग परेशान रहते हैं। वैसे तो इस समस्या से पुरुष और महिलाएं दोनों की जूझते हैं लेकिन, महिलाएं इससे सबसे अधिक प्रभावित होती हैं। कई बार नियमित रूप से बाल धोने के बावजूद गंदगी, तेल, पसीना और हेयर केयर प्रोडक्ट स्कैल्प पर चिपक जाते हैं, जिसके चलते बालों में रुसी, खुजली के साथ-साथ हेयर फॉल की समस्या भी होने लगती है।

ऐसे में बेहद ज़रूरी हो जाता है कि हेयर फॉल की समस्या को दूर करने के लिए क्या-क्या किया जाए। एक अनुमान के मुताबिक कुछ ऐसे हेयर केयर प्रोडक्ट्स हैं, जिनके इस्तेमाल से एक नहीं बल्कि कई समस्या हो सकती है। आज इस लेख में हम आपको उन प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें खरीदने और बालों में लगाने से पहले आपको भी एक बार ज़रूर विचार करना चाहिए, तो आइए जानते हैं।

अमोनिया युक्त प्रोडक्ट्स

products to avoid in case of hairfall inside

हेयर कलर करना इन दिनों काफी ट्रेंड में है। हेयर कलर के जरिए बालों को कई शेड्स दिए जा सकते हैं। लेकिन, सच ये भी है कि बार-बार हेयर कलर करवाना भी आपके बालों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

शायद, आपको मालूम हो अगर नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि आजकल बाज़ार में ऐसे कई हेयर कलर प्रोडक्ट्स हैं, जो अमोनिया युक्त होते हैं। ऐसा माना जाता है कि अमोनिया युक्त हेयर कलर की वजह से खुजली, रुसी या बालों के झड़ने की समस्या अधिक हो सकती है। ऐसे में हेयर कलर प्रोडक्ट्स का चुनाव करने समय कलर पैकेट पर ये ज़रूर देखें कि वो अमोनिया युक्त प्रोडक्ट्स है या फिर अमोनिया फ्री प्रोडक्ट् है।

इसे भी पढ़ें:बालों को स्ट्रेट लुक देने के लिए आप ट्राई कर सकती हैं इन हेयर प्रोडक्ट्स को

सल्फेट प्रोडक्ट्स

products to avoid in case of hairfall inside

अच्छा, अगर आपसे ये सवाल किया जाए कि आप जो शैम्पू इस्तेमाल कर रही हैं, क्या वो सल्फेट युक्त शैम्पू है, तो आपका जवाब क्या होगा। अगर जवाब हां है, तो फिर अगली बार सल्फेट युक्त शैम्पू इस्तेमाल करने से पहले आपको इसके बारे में ज़रूर सोचना चाहिए।

आपको बता दें कि सल्फेट एक तरह का केमिकल है, जिसका इस्तेमाल साबुन, शैम्पू आदि बनाने में किया जाता है। कहा जाता है कि सल्फेट युक्त शैम्पू, साबुन आदि चीजें बालों में लगाने से बालों में रूखापन या झड़ने की समस्या हो सकती है। इसके अलावा खुजली आदि की समस्या भी बढ़ सकती है। ऐसे में अगली बार जब आप शैम्पू या साबुन खरीदने के लिए जाए तो सल्फेट युक्त प्रोडक्ट्स खरीदने से ज़रूर बचें।

पैराबेन प्रोडक्ट्स

products to avoid in case of hair fall inside

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पैराबेन एक केमिकल है, जो एक नहीं बल्कि कई सारे कॉस्मेटिक वस्तुओं को बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। ये एक ऐसा केमिकल है जिसकी मदद से उत्पादों की उम्र को बढ़ाया जाता है। पैराबेन का इस्तेमाल मॉइस्चराइज़र, शैंपू, और सीरम से लेकर क्रीम, लोशन और टूथपेस्ट तक में किया जाता है।

एक अनुमान के मुताबिक जिस प्रोडक्ट्स में कुछ अधिक मात्रा में पैराबेन केमिकल मिक्स हो उसके इस्तेमाल से बचना चाहिए। ऐसे में अगर जिस शैम्पू या अन्य हेयर केयर प्रोडक्ट्स में पैराबेन केमिकल अधिक मात्रा में इस्तेमाल होता हो उसके इस्तेमाल से आपको बचना चाहिए क्योंकि, बाल झड़ने के कई कारणों में से ये भी एक कारण हो सकता है।

इसे भी पढ़ें:क्या सच में दो मुंहे बालों की समस्‍या को बढ़ा सकती हैं ये चीजें, जानें

आर्टिफिशियल कलर

products to avoid in case of hair fall inside

आजकल लगभग हर दस महिलाओं में से कम से कम दो से तीन महिला बालों को कलर करती हैं। खासकर लड़कियां बालों को कलर करके रखना बेहद पसंद करती हैं। लेकिन, क्या आपको मालूम है कि कई आर्टिफिशियल हेयर कलर में एक नहीं बल्कि कई केमिकल का इस्तेमाल होता है? आजकल कई हेयर कलर में केमिकल मिलाया जाता है जिसकी वजह से बाल झड़ने या बालों में रुसी होने की समस्या हो सकती है।

ऐसे में हेयर कलर का चुनाव करते समय आपको किसी भी आर्टिफिशियल कलर का चुनाव करते समय आपको सावधान रहने की ज़रूरत है। इसके अलावा हेयर कंडीशनर, हेयर सीरम और हेयर ऑयल आदि का चुनाव करते समय भी ध्यान रखने की ज़रूत है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।