एलोवेरा के ब्यूटी बेनिफिट्स से तो हम सभी वाकिफ हैं। यह आपके सिर से लेकर पैर तक का ख्याल रखता है। यह होंठों के लिए भी उतना ही फायदेमंद है। इसे अपने मॉइश्चराइजिंग गुणों के लिए जाना जाता है, इसलिए जब होठों पर एलोवेरा जेल लगाया जाता है तो इससेे होठों के रूखेपन को रोकने में मदद मिलती है। साथ ही साथ, फटे और रूखे होंठों को इससे काफी आराम मिलता है।
चूंकि, एलोवेरा में विटामिन, खनिज और एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं, इसलिए जब इसे होंठों पर लगाया जाता है तो इससे होंठों को पोषण मिलता है और वे नेचुरली सॉफ्ट बने रहते हैं। हालांकि, जब इसे होंठों पर लगाया जाता है तो आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि होंठों पर एलोवेरा जेल अप्लाई करते समय आपको किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए-
शुद्ध हो एलोवेरा जेल
जब आप एलोवेरा जेल को होंठों पर लगा रही हैं तो आपको उसकी क्वालिटी पर खासतौर पर ध्यान देना चाहिए। आजकल मार्केट में एलोवेरा जेल मिलते हैं, लेकिन आप कोशिश करें कि वह आर्गेनिक हो और उसमें किसी तरह के केमिकल का इस्तेमाल ना किया गया हो। सबसे अच्छा ऑप्शन तो यह रहता है कि आप एलोवेरा का पत्ता तोड़कर उसका फ्रेश जेल निकालें और उसे अपने होंठों पर लगाएं।
जरूर करें पैच टेस्ट
होंठ स्किन के अन्य एरिया की अपेक्षा अधिक सेंसेटिव होते हैं, इसलिए अगर आप एलोवेरा जेलको अपने होंठों पर लगा रही हैं तो एक बार आपको पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए। इससे आपको यह समझ में आता है कि एलोवेरा जेल से आपके लिप्स पर किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं हो रहा है। अगर आपको एलर्जिक रिएक्शन होता है तो आपको इसे लिप्स पर अप्लाई करने से बचना चाहिए।
होठों को करें साफ
एलोवेरा जेल को कभी भी सीधे ही होंठों पर ना लगाएं। हमेशा ध्यान रखें कि इसे अपने होंठों पर लगाने से पहले एक बार लिप्स को क्लीन जरूर कर लें। कई बार हम ऐसे ही होंठों पर एलोवेरा जेल लगा लेते हैं, जिससे जलन होने लगती है। होंठों को क्लीन करने से किसी भी तरह ही गंदगी या ऑयल आसानी से दूर होता है। जिससे एलोवेरा जेल लिप्स में बेहतर तरीके से अब्जॉर्ब होता है और आपको बेहतर रिजल्ट मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें: कटी-फटी एड़ियों से छुटकारा दिलाएगा यह घरेलू नुस्खा, जानें कैसे?
करें रिअप्लाई
हमेशा एलोवेरा जेल की एक थिन लेयर लगानी चाहिए। इसे अप्लाई करने के लिए आप अपनी उंगलियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि पहले आप अपनी उंगलियों को भी क्लीन कर लें। साथ ही, अगर आपके होंठ बहुत अधिक रूखे या फटे हैं, तो ऐसे में आप उसे जरूर पड़ने पर रिअप्लाई करें। इससे होंठों को ठंडक मिलती है और उसकी नमी ऐसे ही बनी रहती है।
समय का रखें ध्यान
एलोवेरा जेल लिप्स पर लगाकर बाहर निकलने से सनलाइट के प्रति सेंसेटिविटी काफी बढ़ सकती है। इसलिए, हमेशा यह सलाह दी जाती है कि होंठों पर एलोवेरा जेल लगाने के बाद सीधी धूप में निकलने से बचें। बेहतर होगा कि आप रात के समय एलोवेरा जेल को लिप्स पर लगाएं।
इसे भी पढ़ें: Dark Circle: आंखों के नीचे काले घेरे को दूर करने के लिए ट्राई करें यह आई मास्क, जानें फायदे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों