त्योहारों का मौसम हर किसी के लिए खुशी और जश्न का समय होता है, लेकिन इसके साथ ही यह आपके बालों पर भी बुरा प्रभाव डाल सकता है। इस मौसम में लगातार पार्टियों, उत्सवों में हिस्सा लेने के लिए आप स्टाइलिंग उत्पादों और का इस्तेमाल करती होंगी। वहीं दूसरी तरफ बढ़ते हुए प्रदूषण और चेंजिंग वेदर भी आपके बालों के टेक्शचर और कलर को प्रभावित करता है। त्योहारों के बाद, आपके बालों को जो क्षति पहुंची है, उसे ठीक करने के लिए और बालों को पहला जैसा हेल्दी बनाने के लिए हम आपको कुछ प्रभावी टिप्स बताएंगे, जो हमनें खासतौर पर शिमर कॉस्मैटिक्स के रीजनल टेक्निकल अज़ीम कमर से पूछे हैं।
1. हाइड्रेटिंग हेयर रिंस
अपने बालों की देखभाल की प्रक्रिया की शुरुआत हाइड्रेटिंग हेयर रिंस से करें। बालों को धोने के बाद, उन्हें घर पर ही बने हेयर रिंस का ट्रीटमेंट दें। इसके लिए पानी और एप्पल साइडर विनेगर का मिश्रण तैयार करें और बालों में उनका प्रयोग करें। यह आपके बालों के प्राकृतिक pH संतुलन को बहाल करने में मदद करेगा, साथ ही हेयर प्रोडक्ट्स में मौजूद हानिकारक अवशेषों को हटाने में भी सहायक होगा। इससे आपके बालों में ताजगी आएगी और वे चमकदार दिखेंगे।
2. प्राकृतिक हेयर मास्क
सप्ताह में एक बार अपने बालों के लिए प्राकृतिक सामग्री से बना हेयर मास्क लगाएं। ये मास्क आपके बालों को आवश्यक नमी और पोषण प्रदान करते हैं। इसके लिए आपको केले, शहद या नारियल के तेल जैसे प्राकृतिक हाइड्रेटर्स का उपयोग करना चाहिए। इनसे आपके बालों की शाफ्ट में गहराई तक पोषण पहुंचता है, जिससे वे स्वस्थ और मजबूत बनते हैं।
3. बालों को केमिकल उपचार कम दें
त्योहारों के दौरान बालों में कलरिंग या स्ट्रेटनिंग-पर्म करने जैसे केमिकल ट्रीटमेंट उपचारों से आपके बालों को काफी नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में, बेहतर होगा कि आप इन केमिकल प्रक्रियाओं को कुछ समय के लिए बंद कर दें। इससे आपके बाल प्राकृतिक रूप से ठीक हो सकेंगे। जब तक आपके बाल स्वस्थ नहीं हो जाते, तब तक हल्के और प्राकृतिक उत्पादों का इस्तेमाल करें।
4. स्कैल्प को पोषण दें
अपने स्कैल्प को फिर से स्वस्थ्य बनाने के लिए उसे विशेष पोषण दें। टी ट्री ऑयल या एलोवेरा जैसे प्राकृतिक तत्वों वाले स्कैल्प सीरम या तेल का उपयोग करें। ये न केवल आपके स्कैल्प में हो रही जलन और खुजली की समस्या को कम करेंगे बल्कि बालों की वृद्धि के लिए भी एक स्वस्थ वातावरण बनाएंगे। अपने स्कैल्प में इनसे अच्छी तरह से मालिश करें, जिससे रक्त संचार बढ़ता है और बालों की सेहत को लाभ मिलता है।
5. धूप से बचें
सूरज की हानिकारक किरणों से अपने बालों की सुरक्षा करें। विशेषकर जब आप घर से बाहर होते हैं, तो यूवी प्रोटेक्शन वाले हेयर प्रोडक्ट्स का उपयोग करें या सिर पर कैप पहनें। यह न केवल आपके बालों के रंग को सुरक्षित रखने में मदद करेगा, बल्कि रूखेपन से भी बालों को बचाएगा। इस तरह, आपके बाल लंबे समय तक स्वस्थ और चमकदार बने रहेंगे।
6. सिल्क तकिया कवर के साथ सोएं
सिल्क तकिया कवर का उपयोग करना आपके बालों के लिए फायदेमंद हो सकता है। सिल्क की मुलायम सतह से बालों में वॉल्यूम कम होता है, जिससे बाल उलझने और टूटने से बचते हैं। यह आपके बालों की नमी को बनाए रखने में भी मदद करता है और सुबह उठने पर आपके हेयरस्टाइल को बनाए रखता है।
7. स्कैल्प मसाज शामिल करें
सप्ताह में एक बार स्कैल्प मसाज करने का समय निकालें। यह न केवल आपको सुकून देगी, बल्कि आपके बालों के रोम में रक्त प्रवाह को भी बेहतर बनाएगी, जिससे बालों के विकास को बढ़ावा मिलेगा। अपने पसंदीदा तेल या हल्के सीरम का उपयोग करें, जिससे आपके स्कैल्प को और भी पोषण मिलेगा।
8. हेयरस्टाइल पर दें ध्यान
अपने बालों को सुरक्षित रखने के लिए ऐसे हेयरस्टाइल अपनाएं, जो आपके बालों के सिरों को छिपाएं। चोटी, बन या ट्विस्ट जैसे स्टाइल्स आपके बालों को स्ट्रेस से बचाने में मदद करते हैं। हालांकि, टाइट हेयरस्टाइल से बचें, क्योंकि इससे आपके स्कैल्प पर तनाव बढ़ सकता है।
9. शैंपू करना सीमित करें
अपने बालों की प्राकृतिक नमी बनाए रखने के लिए शैंपू का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार ही करें। अधिक शैंपू करने से बालों में मौजूद प्राकृतिक तेल निकल जाता है, जिससे वे रूखे और बेजान हो जाते हैं। सप्ताह में 2-3 बार ही बाल धोएं और इसके लिए हल्के शैंपू का उपयोग करें, जो आपके बालों को सुरक्षित रखे।
त्योहारों के बाद अपने बालों की रिकवरी करना मुश्किल नहीं है। उपरोक्त सरल और प्रभावी सुझावों का पालन करके, आप बालों के तनाव को कम कर सकते हैं और उन्हें उनकी खोई हुई चमक वापस दिला सकते हैं। अपने बालों को हाइड्रेशन, पोषण और सुरक्षा देने का ध्यान रखें।
इसे भी पढ़ें- Hairstyle For Curly Hair: नहीं संभलते घुंघराले बाल, तो ट्राई करें ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों