क्या प्लम क्लींजिंग बाम ड्राई और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए है बेस्ट: HZ Tried & Tested

अगर आप अपने लिए कोई क्लींजिंग प्रोडक्ट लेने के बारे में सोच रही हैं जो सभी तरह की स्किन के लिए अच्छा हो तो आप इसे चुन सकती हैं।  

best cleansing balms

इन दिनों क्लींजिंग बाम और क्लींजिंग ऑयल का चलन बढ़ गया है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि ये प्रोडक्ट्स आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं और ये स्किन टेक्सचर ठीक करने में मदद करते हैं। क्लींजिंग बाम और क्लींजिंग ऑयल दोनों ही लगभग हर बड़े ब्यूटी ब्रांड ने लॉन्च किए हैं, लेकिन आपकी स्किन के लिए कौन सा अच्छा है और अगर आपकी सेंसिटिव और ड्राई स्किन है तो किस तरह का क्लींजिंग बाम अच्छा होगा ये जानना भी जरूरी है।

हाल ही में मैंने प्लम गुनेस के क्लींजिंग बाम के बारे में सुना था। ये कुछ सबसे सस्ते क्लींजिंग प्रोडक्ट्स में से एक है जिसकी तारीफ काफी ज्यादा होती है। तो ये असल में कैसा है ये जानने के लिए मैंने खुद इसे ट्राई करने के बारे में सोचा। आज के हमारे इस रिव्यू में हम आपको बता रहे हैं Plum E-Luminence क्लींजिंग बाम के बारे में।

दावा-

  • प्लम कंपनी दावा करती है कि इस क्लींजिंग बाम से-
  • इससे स्किन ड्राई नहीं होती है और ये सल्फेट फ्री क्लींजर है
  • ये गंदगी और मेकअप को आसानी से निकाल देता है
  • ये वाटरप्रूफ मेकअप रिमूवर की तरह काम करता है
  • इस्तेमाल के बाद सॉफ्ट ग्लो देता है
plum e luminence cleansing balm

इसे जरूर पढ़ें- Sugar It's A Pout Time Lipstick का रिव्यू: Hz Tried And Tested

पैकेजिंग-

इसकी पैकेजिंग काफी अच्छी है। वैसे टब पैकिंग वाले प्रोडक्ट्स बार-बार हाथ लगकर खराब हो जाते हैं, लेकिन इसके साथ एक छोटा सा स्पैचुला आता है जिसकी मदद से आप थोड़ा सा प्रोडक्ट लेकर इस्तेमाल कर सकते हैं। जिस बॉक्स में ये प्रोडक्ट आता है उसमें एक छोटा सा कार्ड भी दिया गया है जिसमें कई सारे इंस्ट्रक्शन्स दिए गए हैं।

plum balm texture

टेक्शचर-

जैसा कि प्रोडक्ट के नाम से आप समझ सकते हैं, इस प्रोडक्ट का टेक्सचर काफी वैक्सी है। पहली बार इस क्लींजिंग बाम को हाथ में लेने पर मुझे लगा कि शायद इससे चेहरा चिपचिपा हो जाएगा।

ये ग्रेनी वैक्स की कंसिस्टेंसी वाला प्रोडक्ट है। इसमें अपनी कोई तेज़ सेंट नहीं है और ये बॉडी बटर की तरह की सॉफ्ट फील देता है। आप ये सोचकर ज्यादा प्रोडक्ट न निकालें कि ये आसानी से स्प्रेड नहीं होगा। इसकी कंसिस्टेंसी काफी अच्छी है और ये काफी बेहतर काम करती है।

plum and cleansing balm

कीमत-

इसका रिटेल प्राइस 545 रुपए है। पर ये प्रोडक्ट बहुत थोड़ा सा इस्तेमाल होता है और इसलिए ये 1 टब काफी दिन चलेगा।

इसे जरूर पढ़ें- Night Skin Care Cream: घर में इन 3 आसान तरीकों से बनाएं नाइट क्रीम

फायदे-

  • ये मेकअप हटाने के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है।
  • इसकी कंसिस्टेंसी ऐसी है कि ये आसानी से स्प्रेड हो जाता है।
  • ड्राई स्किन या सेंसिटिव स्किन वालों के लिए ये बहुत अच्छा है।
  • ये चेहरे को बिलकुल ड्राई नहीं करता है।
  • ये पूरे चेहरे को कवर करने के लिए बहुत अच्छा है।
  • इसे सिर्फ 1 मिनट इस्तेमाल करने से ही आप देखेंगे कि मेकअप कितनी आसानी से निकल रहा है।
  • इसकी पैकिंग ट्रैवल फ्रेंडली है।
  • अगर आपकी स्किन कॉम्बिनेशन है तो भी ये अच्छा साबित हो सकता है।
  • स्किन का टेक्शचर सही कर सकता है।
plum cleansing and balms

नुकसान-

एक्ने वाली स्किन के लिए उतना अच्छा नहीं है।

मेरा एक्सपीरियंस-

ये क्लींजिंग बाम यकीनन काफी अच्छा है। सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी ऐसा प्रोडक्ट मिलना थोड़ा सा मुश्किल होता है। सबसे अच्छी बात ये है कि इस तरह के क्लींजिंग बाम के साथ आपको बहुत सारी समस्याओं से छुटकारा दे सकता है। खासतौर पर अगर आपको एक ऐसा क्लींजर चाहिए जो आपके मेकअप को भी हटा दे और जिसका कवरेज अच्छा हो वो बहुत अच्छा है। मैंने ये पाया कि ये एक्ने प्रोन स्किन के लिए उतना अच्छा नहीं है, लेकिन इसके अलावा मुझे इसका कोई नुकसान नहीं दिखा। इसे आप यकीनन इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्टार रेटिंग-

4/5

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP