क्लींजिंग को लेकर ना हों कन्फ्यूज़, जानें किस स्किन के लिए क्या है बेस्ट

चार तरह के क्लींजिंग लोशन होते हैं जेल वाला क्लींजिंग लोशन, फोम, क्रीम और क्लींजिंग मिल्क, लेकिन आपकी स्किन के लिए कौन सा क्लींजिंग लोशन बेस्ट है ये जान लें

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-07-26, 12:44 IST
different cleanser every skin type main

क्लींजिंग आपकी स्किन के लिए बहुत ही जरुरी है लेकिन मार्केट में आपको कई तरह के क्लींजिंग लोशन मिलते हैं। जी हां खासकर चार तरह के क्लींजिंग लोशन होते हैं जेल वाला क्लींजिंग लोशन, फोम, क्रीम और क्लींजिंग मिल्क, ये सभी अच्छे क्लींजिंग ऑप्शन हैं लेकिन आपकी स्किन के लिए कौन सा क्लींजिंग लोशन बेस्ट है ये आप जान लेंगी तो अगली बार शोपिंग करते समय आपको सोचने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

दिनभर में आपकी स्किन पर धूल, मिट्टी, प्रदूषण या फिर मेकअप जैसी कई चीज़े हैं जिनसे स्किन खराब होती है। स्किन पर पिंपल आना, झाईयां पड़ना, स्किन का रुखा होना, चिपचिरी त्वचा ना जाने ऐसी कई परेशानियों से आपकी स्किन को गुजरना पड़ता है। लेकिन इसे हेल्दी स्किन बनाए ऱखने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं बस एक ठीक क्लींजिंग आपको इन सभी परेशानिया से छुटकारा दिला सकता है बस आपको ये पता होना चाहिए कि आपकी स्किन के लिए कौन सा क्लींजिंग लोशन बेस्ट है।

क्रीम क्लींजिंग

different cleanser every skin type cream

जिन लड़कियों की स्किन एक्ने प्रोन या ऑयली हो उन्हें क्रीम क्लींजिंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्रीम क्लींजिंग ड्राय, नॉर्मल और एजिंग स्किन के लिए परफेरक्ट होता है। इसमें मॉइश्चराइज़र होता है और जब आप इससे मुंह धोती हैं तो झाग ज्यादा नहीं बनती और ये आपकी स्किन से ड्रायनेस को भी दूर करता है। अगर आपने मेकअप किया है तो उसे रीमूव करने के बाद आपको क्रीम क्लींजिंग से ही फेस वॉश करना चाहिए इससे आपकी स्किन जल्दी रिपेयर हो जाती है।

Read more:अगर बॉलीवुड हिरोइन जैसी स्किन चाहिए तो घर पर बनें क्लींजर ही यूज़ करें

जेल क्लींजिंग

different cleanser every skin type gel

अगर आपकी स्किन ऑयल और गंदगी से खराब हो रही हो यानी जिनकी स्किन ऑयली है और उस पर आसानी से धूल मिट्टी चिपक जाती है ऐसी स्किन वाली लड़कियों को जेल क्लींजिंग से अपना फेस वॉश करना चाहिए। जेल क्लींजिंग आपकी स्किन के पीएच लेवल को बिगाड़े बिना ही आपकी स्किन की समस्या को दूर कर देता है। एक्ने प्रोन स्किन या फिर कॉम्बीनेशन और ऑयली स्किन वाली लड़कियों के लिए ये क्लींज़र सबसे बेस्ट है।

फोम क्लींजिंग

different cleanser every skin type foam

जिनकी स्किन ज्यादा ऑयली होती है सिर्फ उन्हें ही फोन क्लींजिंग का इस्तेमाल करना चाहिए। ये आपकी स्किन पर थोड़ा टफ और हार्श होता है जिस वजह से आपकी स्किन अगर सेंसिटिव है तो वो खराब हो जाती है। वैसे ये क्लींजिंग आपकी स्किन को अच्छे से क्लीन करता है।

क्लींजिंग मिल्क

different cleanser every skin type cleansing milk

वैसे तो ये आपका मेकअप रीमूव करने के काम आता है। क्लींजिंग मिल्क आपकी स्किन से सारी गंदगी को पूरी तरह से साफ करते करते उसे साथ में ही रिपेयर भी कर देता है। ये आपकी स्किन को हाईड्रेट कर इसकी सॉफ्टनेस भी बनाए रखता है। ड्राय और सेंसिटिव स्किन के लिए ये सबसे बेस्ट है। इसे लगाने के बाद कॉटन से चेहरा साफ करें और फिर अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धोएं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP