मुंहासे के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए चेहरे की देखभाल में सही तरीके और प्राकृतिक उपचार बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। आजकल वैसे भी प्रदूषण, तनाव, अनहेल्दी खान-पान और स्किन केयर में ध्यान न देने के कारण त्वचा से संबंधित बहुत सारी परेशानियां बढ़ने लगी हैं। ऐसे में चेहरे पर मुंहासे होना बहुत आम बात है। लेकिन मुंहासे तो वक्त के साथ ठीक हो जाते हैं, मगर उनके दाग चेहरे को खराब कर देते हैं। अगर आप इन दाग-धब्बों से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो आप कुछ सरल और प्राकृतिक नुस्खे अपना सकती हैं। आज हम दो ऐसे फेस पैक के बारे में बता करेंगे, जिनके बारे में हमें ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू महेश्वरी से जानकारी मिली है। आसानी से बनने वाले यह फेस पैक आपकी त्वचा को साफ, चमकदार और दाग-धब्बों से मुक्त बनाने में मदद कर सकते हैं।
1. नींबू के छिलके से बना फेस पैक
सामग्री:
1 बड़ा चम्मच नींबू के छिलके का पाउडर
1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
1/2 छोटा चम्मच शहद
विधि:
नींबू का छिलका त्वचा के लिए बेहद लाभकारी होता है। इसके छिलकों में मौजूद विटामिन-सी त्वचा को चमकदार और साफ बनाने में मदद करता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले नींबू के छिलकों को सुखा लें। जब ये छिलके पूरी तरह से सूख जाएं और थोड़े हार्ड हो जाएं, तो इनका पाउडर बना लें। अब इस पाउडर में एक बड़ा चम्मच गुलाब जल और आधा छोटा चम्मच शहद मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिलाकर एक फेस पैक बना लें। इस पैक को चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद अपने चेहरे को पानी से साफ कर लें और अपनी स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर लगा लें।
फायदा:
नींबू के छिलके में मौजूद प्राकृतिक एसिड और गुलाब जल त्वचा को टोन करने और दाग-धब्बों को हल्का करने में सहायक होते हैं। वहीं, शहद त्वचा को नमी प्रदान करता है, ब्लीच करता है और मुलायम बनाता है। इस पैक का नियमित उपयोग करने से आपकी त्वचा पर मौजूद मुंहासे के दाग-धब्बों में धीरे-धीरे कमी आएगी और त्वचा में निखार आएगा।
इसे जरूर पढ़ें-अगर पाना है चाहती हैं हेल्दी स्किन तो गुलाब जल से करें अपनी त्वचा की केयर
2. संतरे के छिलके से बना फेस पैक
सामग्री:
1 बड़ा चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
1 छोटा चम्मच मुल्तानी मिट्टी
1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
1 छोटा चम्मच शहद
3 ड्रॉप्स रोजमेरी एसेंशियल ऑयल
विधि:
संतरे का छिलका त्वचा के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक एक्सफोलिएटर है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले संतरे के छिलकों को 4-5 दिनों तक पंखे की हवा में सुखा लें। सूख जाने के बाद इनका पाउडर बना लें। अब इस पाउडर में 1 छोटा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल, 1 छोटा चम्मच शहद और 3 ड्रॉप्स रोजमेरी एसेंशियल ऑयल डालें। सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर एक फेस पैक तैयार करें। इस पैक को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए इसे रिमूव करें। इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें और मॉइश्चराइजर लगा लें।
फायदा:
संतरे के छिलके में मौजूद विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा की रंगत को निखारने और पिगमेंटेशन को कम करने में सहायक होते हैं। मुल्तानी मिट्टी त्वचा के एक्सट्रा ऑयल को सोखती है और इसे क्लीन रखती है। एलोवेरा जेल त्वचा को हाइड्रेट करता है और इसे सूदिंग इफेक्ट देता है, वहीं रोजमेरी एसेंशियल ऑयल में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो मुंहासों को बढ़ने से रोकने में मदद करते हैं। इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे और पिंपल्स से छुटकारा पाने में मदद मिलती है, साथ ही त्वचा में एक नई चमक आती है।
इसे जरूर पढ़ें-Pigmentation Solution: नहाने से सिर्फ 15 मिनट पहले करें ये काम, पिगमेंटेशन और टैनिंग दोनों पर पड़ेगा असर
इन दोनों फेस पैक्स को बनाना आसान है और इनमें केवल घरेलू चीजों का ही उपयोग किया गया है, जिससे इनका इस्तेमाल करना त्वचा के लिए भी सुरक्षित है। इसके अलावा इन फेस पैक्स का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है। चेहरे को हल्के और साफ पानी से धोने के बाद ही ये पैक लगाएं, ताकि आपकी त्वचा पर कोई गंदगी न हो। फेस पैक लगाने के बाद हमेशा अपनी स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें ताकि आपकी त्वचा नमी से भरपूर रहे।
इन घरेलू फेस पैक्स का उपयोग कर आप प्राकृतिक तरीके से चेहरे की देखभाल कर सकते हैं और मुंहासों के दाग-धब्बों से छुटकारा पा सकते हैं। इन उपायों को अपनाकर कुछ ही समय में आपकी त्वचा में निखार और चमक आ जाएगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों