चेहरे की तरह पैरों की त्वचा को भी उचित देखभाल की जरूरत होती है। यदि उचित देखभाल न की जाए तो त्वचा पर डेड स्किन की परत जम जाती है और वह बहुत ज्यादा खुरदुरे हो जाते हैं। जाहिर है, आप नहीं चाहेंगी कि चेहरा तो खूबसूरत दिखे मगर पैर भद्दे नजर आएं। इसलिए आपको अपने पैरों का भी उतना ही ख्याल रखना चाहिए जितना आप अपने चेहरे का रखती हैं।
वैसे तो आप पार्लर में जाकर पेडीक्योर करा सकती हैं, मगर घर में फ्री का यह पेडीक्योर आपको जो लाभ दे सकता है, वो पैसे खर्च करने पर भी आपको नहीं मिलेगा। तो चलिए जानते हैं कि आप घर पर कैसे टूथपेस्ट की मदद से पेडीक्योर कर सकती हैं।
सामग्री
विधि
एक कटोरी में टूथपेस्ट, गुलाब जल, चावल का आटा, एलोवेरा जेल आदि लें और इस मिश्रण को आपने पैरों पर लगाएं। 5 मिनट टूथब्रश की मदद से पैरों को स्क्रब करें। पैरों को स्क्रब करने के बाद आप उन्हें गुनगुने पानी में डालें और फिर टॉवल से अच्छी तरह से पोछ कर पैरों में देसी घी से लाइट मसाज कर लें।
इस तरह से जब आप पेडीक्योर करेंगी तो आपके पैरों की डेड स्किन रिमूव हो जाएगी और टैनिंग भी कम हो जाएगी। हफ्ते में एक बार आप अगर इस प्रक्रिया से अपने पैरों को साफ करती हैं, तो आपको ब्यूटी पार्लर से महंगा पेडीक्योर कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसे जरूर पढ़ें-Tanned Feet: इन चीजों को एक ही बार आजमाने से काले पैर हो जाएंगे साफ, जानें कैसे?
इसे जरूर पढ़ें- Foot care : गुलाब की पंखुड़ियों की मदद से घर पर करें पेडीक्योर, जानिए तरीका
नोट-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपकी त्वचा की अच्छी सेहत के लिए हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।