Is Papaya Facial Good In Winter: सर्दियां कुछ लोगों को सूट करती हैं, तो कुछ लोगों के लिए सिर दर्द बन जाती हैं जैसे किसी की तबीयत खराब रहने लग जाती है, तो किसी के चेहरे का नूर उड़ जाता है और स्किन फटने लगती है। हालांकि, हम स्किन का ग्लो बरकरार रखने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।
मगर कुछ खास फर्क नहीं पड़ता, कई बार यह प्रोडक्ट्स स्किन पर उल्टा असर दिखा देते हैं और त्वचा खराब हो जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो बेहतर होगा आप कि आप घरेलू प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
वैसे तो घर पर कई चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि आप पपीते का इस्तेमाल करें। पपीता चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है, जिसे कई तरह से चेहरे पर लगाया जा सकता है।
कैसे करें चेहरे पर पपीते का इस्तेमाल?
पपीते चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है, जिसमें एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर पाया जाता है। इसे खाने से कई तरह की बीमारियां दूर हो जाती है, तो जरा सोचिए अगर चेहरे पर पपीता लगानाकितना फायदेमंद साबित हो सकता है।
विटामिन-सी के साथ पपीते में विटामिन-ए और बी-कॉम्प्लेक्स भी होता है, जो हमारी स्किन के लिए बेहद जरूरी है। पपीते के सेवन से आपने अनेक फायदे सुने होंगे लेकिन इसे स्किन पर लगाना भी फायदेमंद होता है।
इसे जरूर पढ़ें-डार्क सर्कल से पाना है मुक्ति, ब्यूटी एक्सपर्ट के बताए इन होममेड जेल को जरूर आजमाएं
ऐसे बनाएं फेस मास्क
आप पपीते का इस्तेमाल कई तरह से कर सकते हैं, जिसमें फाइबर विटामिन-सी विटामिन-ए पोटेशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये स्किन को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। आप इसके इस्तेमाल से कर कई तरह के फेस पैक बना सकते हैं।
पपीता का फेस मास्क- 1
सामग्री
- 4- पका हुआ पपीता
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
विधि
- पके पपीते को छोटा-छोटा काटकर
- इसमें 3-4 पपीते के टुकड़ों को अच्छे से मैश कर लें।
- इसमें एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं।
- इसे अच्छी तरह मिलाएं, फिर इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- करीब 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
पपीता का फेस मास्क- 2
सामग्री
- कच्चा पपीता- 1 कप
- टमाटर का रस-1 बड़ा चम्मच
विधि
- एक बाउल में पपीते को मैश करें।
- इसमें टमाटर का रस मिक्स करें।
- इसे अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- लगभग 20 मिनट बाद पानी से धो लें।

पपीता का फेस मास्क- 3
सामग्री
- पपीता- आधा कटोरी
- हल्दी- 1 छोटा चम्मच
- एलोवेरा- 2 चम्मच
विधि
- सबसे पहले आप पपीता को मैश करें, जिसमें हल्दी पाउडर और एलोवेरा मिलाएं।
- अब अपने फेस को साफ करें और कॉटन पैड की मदद से इसे लगाएं।
- बिस्तर पर जाने से पहले इसे रिमूव कर लें।
- इसके बाद आप अपने चेहरे को धो लें।
- आप इस मास्क को हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
पपीता का फेस मास्क- 4
सामग्री
- पपीते का गूदा- आधा कप
- गुलाब जल- 1 चम्मच
- एलोवेरा जेल- 2 चम्मच
विधि
- एक बाउल में में आधा कप पपीता का गूदा, 1 चम्मच गुलाब जल और 2 चम्मच एलोवेरा जेल डाल दें।
- एक चम्मच की मदद सभी चीजों को मिक्स करें।
- लीजिए तैयार है आपका स्किन ब्राइटनिंग मास्क।
- अब इसे अपनी त्वचा पर रात में लगाएं।
- फिर 15-20 मिनट बाद अपना चेहरा साफ कर लें।
पपीते के छिलकों का पाउडर कर सकते हैं इस्तेमाल
चेहरे पर न सिर्फ पपीता, बल्कि पाउडर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप चाहें तो पपीते के छिलके का पाउडरभी बना सकते हैं और इसका इस्तेमाल चेहरे पर आसानी से किया जा सकता है। ये कई तरह से चेहरे की खूबसूरती बढ़ा सकता है।
ऐसे करें पपीते के छिलके का इस्तेमाल
- आप एक बड़े आकार के पपीते के छिलके को अलग करके धूप में सुखा लें।
- जब ये अच्छी तरह से सूख जाएं इन्हें मिक्सर में पीसकर पाउडर तैयार करें।
- आपकी त्वचा ज्यादा रूखी है तो 2 चम्मच पाउडर में 1 चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर फेस पैक बनाएं।
- अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो ग्लिसरीन की जगह गुलाब जल का इस्तेमाल करें।
- इस फेस पैक को पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से अप्लाई करें।
- लगभग 15 मिनट बाद जब फेसपैक सूख जाए तब चेहरा पानी से धो लें।
- इससे फेस पैक के हफ्ते में 2 दिन इस्तेमाल से चेहरे की टैनिंग और ड्राइनेस की समस्या दूर हो जाती है।
अगर पपीता कच्चा निकला तो इसे कैसे पकाएं?
शायद आपको सुनने में थोड़ा अजीब लगे लेकिन, चावल की मदद से आप आसानी से कच्चे पपीते को पका सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले पपीते को किसी पेपर में अच्छे से लपेट दें। पेपर में लपेटने के बाद चावल के डिब्बे में इसे लगभग तीन से चार इंच गहरा दबा दें। हम पपीते को लगभग दो से तीन दिन तक ऐसे ही छोड़ देंगे। तीन दिन पपीता आसानी से पक जाएगा।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-
तो अब आप भी पपीते से जुड़े इन ब्यूटी हैक्स की मदद लें और अपनी सभी ब्यूटी प्रॉब्लम्स को अलविदा कह दें। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों