डार्क सर्कल से पाना है मुक्ति, ब्यूटी एक्सपर्ट के बताए इन होममेड जेल को जरूर आजमाएं

आंखों के आसपास की स्किन काफी सेंसिटिव होती है और इसलिए इसे अतिरिक्त देख-रेख की जरूरत होती है। इसके लिए आप कुछ होममेड आई जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो यहां की डेड सेल्स को हटाकर स्किन की रंगत में सुधारने में मददगार हो सकते हैं।

 
homemade remedies for dark circles

तनावपूर्ण जीवनशैली के कारण आजकल डार्क सर्कल यानि आंखों के नीचे काले घेरों की समस्या आम हो चुकी है। खासतौर पर जो लोग घर से लेकर बाहर तक की दोहरी जिम्मेदारियों से घिरे हुए हैं, उनके काम के तनाव का असर चेहरे पर डार्क सर्कल के रूप साफ नजर आता है। वहीं ज्यादातर लोग इसे छुपाने के लिए मेकअप का सहारा लेते हैं, जोकि इसका स्थायी समाधान नहीं है।

बात करें डार्क सर्कल के स्थायी समाधान की तो इसके लिए आजकल लेजर से लेकर तमाम तरह की तकनीकी, कॉस्मेटिक और सौंदर्य चिकित्सा की दुनिया में मौजूद है, जिनकी अपनी कमियां और सीमाएं है। ऐसे में आंखों के नीचे काले घेरों से निजात के लिए प्राकृतिक उपाय अधिक सुरक्षित और काफी हद तक असरदार माने जाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही घरेलू उपायों (home remedies for dark circles) के बारे में बता रहे हैं, जिनके जरिए आप डार्क सर्कल की समस्या से काफी हद तक राहत पा सकते हैं।

दरअसल, हमने इस बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट कनिका शर्मा से बात की और उनके बताए घरेलू उपाय यहां आपके साथ शेयर कर रहे हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट कनिका कहती हैं कि आंखों के आसपास की स्किन काफी सेंसिटिव होती है, ऐसे में जरा सी भी लापरवाही इसे क्षति पहुंचा सकती है। इसलिए इसे अतिरिक्त देख-रेख की जरूरत होती है, ताकि यहां की त्वचा को पर्याप्त पोषण मिल सके और डैमेज स्किन वापस अपनी स्थिति में आ सके। इसके लिए खास तरह के जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो आंखों की आस-पास की त्वचा को पोषण देते हुए उनकी क्षतिपूर्ति कर सके। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे होममेड आई जेल (Homemade eye gel for dark circles)के बारे में, जिसे आप घर पर आसानी से बना कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

विटामिन ई और एलोवेरा जेल

Vitamin E and aloe vera gel

विटामिन ई और एलोवेरा जेल के मिश्रण से बना जेल आंखों के काले घेरे कम करने में असरदार साबित होता है। दरअसल, यह दोनो ही चीजें स्किन के लिए बेहद लाभकारी होती हैं, जो स्किन को नमी प्रदान के साथ ही पोषण देने का काम करती हैं। वहीं विटामिन ई में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स डेड सेल्स को हटाकर स्किन की रंगत में सुधार करता है। ऐसे में अगर आप डार्क सर्कल्स की समस्या से परेशान हो चुके हैं, तो एक बार विटामिन ई और एलोवेरा जेल के मिश्रण से बने जेल का प्रयाोग जरूर करें। बेहतर परिणाम के लिए आप इस जेल को रात में सोने से पहले लगा सकते हैं, ताकि पूरी रात इस जेल को अपना काम करने का समय मिल सके।

बादाम तेल और शहद

almon oil and honey

विटामिन ई से भरपूर बादाम तेल, आंखों के आस-पास की त्वचा के लिए संजीवनी का काम करता है। इसलिए आप चाहें तो सिर्फ बादाम तेल से मालिश करके भी इसका लाभ ले सकते हैं। असल में जब आप बादाम के तेल से अपने आंखों की मालिश कर सकते हैं तो इससे आपका तनाव काफी हद तक कम होता है, जो आंखों के लिए सीधे तौर पर लाभकारी होता है। वहीं इसमें मौजूद विटामिन ई आंखों के आस-पास की त्वचा को डैमेज होने से बचाता है। इसके अलावा आप बादाम तेल को शहद के साथ मिलाकर जेल जैसा मिश्रण तैयार कर लें और फिर उसे अपने डार्क सर्कल्स एरिया पर लगाएं। यह जेल आंखों के आस-पास की स्किन को मॉइश्‍चराइज करने के साथ ही इनका रंग साफ करने में कारगर साबित होता है।

ग्रीन टी और एलोवेरा जेल

green taa gel for dark circles

ग्रीन टी और एलोवेरा जेल का मिश्रण डार्क सर्कल्स से राहत दिलाने में काफी कारगर साबित होता है। दरअसल, एलोवेरा जेल जहां स्किन को मॉइश्‍चराइज करने का काम करती है तो वहीं एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर ग्रीन टी त्वचा को धूप और बाहरी प्रभाव से बचाता है। इससे आंखों के आस-पास की सेंसिटिव स्किन का बचाव होता है और यहां दिखने वाले फाइन लाइंस भी कम होते हैं। इस होममेड जेल को बनाने के लिए आप ग्रीन टी पाउडर को एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें और फिर उस मिश्रण को आधे घंटे के लिए अपनी आंखों के आस-पास लगाएं। आधे घंटे बाद सामान्य पानी इस धो लें और कोई मॉइश्‍चराइज लगा लें। ऐसा अगर नियमित रूप करेंगे तो निश्चित तौर पर आपको डार्क सर्कल्स की समस्या काफी हद तक राहत मिल सकती है।

इसके साथ ही आपको उन बातों का भी ध्यान रखना होगा कि जिनकी वजह से डार्क सर्कल्स की समस्या पेश आती है। जैसे कि नींद पूरी न होना, अत्यधिक तनाव, गलत खान-पान और रात में अधिक देर तक मोबाइल स्क्रीन देखना। आपको इन सभी चीजों से दूरी बनानी होगी। इसके लिए पर्याप्त नींद लें, खाने में पौष्टिक चीजों का सेवन करें और अपने तनाव को कम से कम करने का प्रयास करें।

उम्मीद करते हैं कि सेहत और सौंदर्य से जुड़ी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी और अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें। साथ ही अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें- आपकी खूबसूरती को बिगाड़ने लगी है चेहरे की फाइन लाइन्स तो इसे ऐसे करें कम

वहीं अगर आपके पास भी सेहत से जुड़ी कोई समस्या या सवाल है तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपकी समस्या के बारे में एक्सपर्ट से जानकारी हासिल करके आप तक पहुंचाएंगे। इसके लिए आप अपने सवाल हमें इस ईमेल आईडी ([email protected]) पर भेज सकते हैं।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP