herzindagi
beauty benefits of papaya

ग्‍लोइंग त्‍वचा पाने के लिए घर पर बनाएं 'पपीते का उबटन'

इंस्‍टेंट ग्‍लो पाने के लिए घर पर आसान स्‍टेप्‍स को फॉलो कर पपीते का उबटन बनाएं। 
Editorial
Updated:- 2021-04-08, 18:24 IST

गर्मियों के मौसम में तेज धूप के कारण चेहरे का ग्‍लो गायब हो गया है तो महंगे ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स से आर्टीफीशियल ग्‍लो पाने की जगह एक आसान होम रेमेडी का प्रयोग कर आप नेचुरल ग्‍लो पा सकती हैं।

इस मौसम में बाजार में आपको पपीता खूब आसानी से मिल जाएगा। इसे खाने के साथ-साथ आप त्‍वचा पर उबटन की तरह लगा भी सकती हैं। पपीता सेहत और त्‍वचा दोनों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता है।

आप घर पर ही पपीते से आसान स्‍टेप्‍स को फॉलो कर उबटन तैयार कर सकती हैं और चेहरे पर लगा कर इंस्‍टेंट ग्‍लो पा सकती हैं।

papaya ubtan for glowing skin

पपीते का उबटन बनाने की विधि

सामग्री

  • 2 बड़े चम्‍मच पपीता
  • 1 बड़ा चम्‍मच बेसन
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद

विधि

  • सबसे पहले पपीते को छील कर मैश कर लें।
  • अब इसमें शहद और बेसन मिलाएं और एक स्‍मूद पेस्‍ट तैयार करें।
  • इस पेस्‍ट को चेहरे पर हाथों को सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए लगाएं।
  • इसके बाद आप 20 मिनट के लिए उबटन को चेहरे पर लगा हुआ छोड़ दें।
  • इसके बाद आप दोबार हाथों को सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए उबटन को उतार दें।
  • इस उबटन को हफ्ते में एक बार ही चेहरे पर लगाएं।

इसे जरूर पढ़ें: घर पर बनाएं चंदन-गुलाब का उबटन और पाएं निखरी हुई त्‍वचा

how to make papaya ubtan

पपीते का उबटन लगाने से फायदे

  1. एंटी-ऑक्‍सीडेंट्स से भरपूर पपीते का इस्‍तेमाल यदि उबटन की तरह किया जाए तो त्‍वचा को ग्‍लोइंग बनाया जा सकता है। इतना ही नहीं, आप यदि मुंहासों की समस्‍या से परेशान हैं तो पपीते का उबटन उसमें भी आपको फायदा पहुंचाएगा।
  2. कई महिलाओं के चेहरे पर बाल होते हैं। इन्‍हें हटाने के लिए कई प्रोडक्‍ट्स आते हैं। मगर चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए आप पपीते का इस्‍तेमाल भी कर सकती हैं। पपीते में पपैन नाम का तत्‍व होता है जो बालों पर लगाने पर उन्‍हें नष्‍ट कर देता है।
  3. चेहरे पर अगर झाइयां या फिर काले दाग-धब्‍बे हैं तो पपीते का उबटन लगा कर इन्‍हें कम किया जा सकता है क्‍योंकि इसमें विटामिन-सी की बहुत अच्‍छी मात्रा होती है। इससे त्‍वचा में मेलानिन का प्रोडक्‍शन भी कम हो जाता है।
  4. पपीते का उबटन आपको सन बर्न और टैनिंग से भी बचाता है। अगर आपकी त्‍वचा पर पहले से ही टैनिंग है तो इसे लगाने से वह कम हो जाएगी।

homemade papaya ubtan

उबटन लगाने के बाद न करें ये काम

  1. उबटन लगाने के बाद चेहरे पर साबुन न लगाएं। इससे उबटन लगाने का फायदा नहीं रहता है। केवल पानी से ही चेहरा वॉश करें।
  2. उबटन को फेस पैक की तरह चेहरे पर लगा कर सुखाने की जरूरत नहीं है। आप 20 से 25 मिनट बाद उबटन लगा कर उसे हल्‍की मसाज के साथ उतार सकती हैं।
  3. उबटन लगाने के बाद चेहरे का मूवमेंट कम से कम रखें। अगर आप उबटन लगाने के बाद ज्‍यादा बोलेंगी तो त्‍वचा में ढीलापन आ जाएगा।
  4. उबटन लगाने के बाद चेहरे पर किसी भी तरह का कॉस्‍मेटिक प्रोडक्‍ट न लगाएं।

इसे जरूर पढ़ें: चमकती-दमकती त्‍वचा के लिए चेहरे पर लगाएं 'तुलसी का उबटन'

अगर आपकी त्‍वचा अधिक सेंसिटिव है तो बिना स्किन पैच टेस्‍ट के और विशेषज्ञ से परामर्श किए बिना इस उबटन का प्रयोग न करें।

यह आर्टिकल अगर आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।