घर पर बनाएं चंदन-गुलाब का उबटन और पाएं निखरी हुई त्‍वचा

चेहर पर निखार और चमक लाने के लिए लगाएं घर पर बना चंदन और गुलाब का उबटन। इसे बनाने की आसान विधि यहां सीखें। 

homemade  chandan  gulab  ubtan

निखरी और चमकदार त्‍वचा हर कोई पाना चाहता है। खासतौर पर हर महिला चाहती है कि उसका रंग साफ हो और चेहरा बेदाग हो। इसके लिए महिलाएं कई ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल भी करती हैं। मगर आप चाहें तो घरेलू नुस्‍खे का इस्‍तेमाल कर नेचुरल तरीके से भी बेदाग निखरी हुई त्‍वचा पा सकती हैं।

इसके लिए आप चंदन और गुलाब के फूल से बनने उबटन को चेहरे पर लगाएं। इस उबटन को घर में बेहद आसानी और कम सामग्री के साथ आप तैयार कर सकती हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि रंगत निखारने के साथ-साथ यह उबटन आपकी त्‍वचा से संबंधित और भी परेशानियों को दूर कर देगा।

तो चलिए जानते हैं इस होममेड उबटन के फायदे और इसे बनाने की आसान विधि-

chandan  gulab  ubtan  recipe

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच चंदन पाउडर
  • 1 बड़ा चम्‍मच गुलाब पाउडर
  • 1 छोटा चम्‍मच बादाम का तेल
  • 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल
  • 1 छोटा चम्‍मच नींबू का रस
  • पानी जरूरत अनुसार
  • चुटकीभर हल्‍दी

व‍िधि

  • सबसे पहले एक बाउल में चंदन पाउडर लें। अगर आप चंदन की लकड़ी को घिस कर चंदन का लेप तैयार कर सकती हैं तो यह और भी अच्‍छा होगा।
  • अब गुलाब की पत्तियों का लेप तैयार करें। आप चाहें तो बाजार से गुलाब का पाउडर लाकर भी यूज कर सकती हैं। खुद भी घर पर गुलाब की पत्तियों को सुखा कर उसका पाउडर बना सकती हैं।
  • इसके बाद बाउल में बादाम का तेल, गुलाब जल, नींबू का रस और जरूरत अनुसार पानी डालें। अगर आपकी त्‍वचा बहुत अधिक ड्राई है तो आप थोड़ी सी दूध की मलाई भी डाल सकती हैं।
  • अब इस होममेड उबटन को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। उबटन को उंगलियों के सर्कुलेशन के साथ चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • 20 मिनट बाद हल्‍के हाथों से चेहरे को रगड़ते हुए उबटन को साफ करें। इसके बाद चेहरे को नॉर्मल वॉटर से साफ कर लें।
  • अगर आप हफ्ते में एक बार चंदन का उबटन चेहरे पर लगाती हैं तो आपकी त्‍वचा का रंग निखर जाएगा। साथ ही चेहरे पर अगर कोई दाग-धब्‍बे हैं तो वह भी मिट जाएंगे।
chandan  ubtan  at  home

त्‍वचा के लिए चंदन के फायदे

चंदन स्‍वास्‍थ्‍य और सौंदर्य दोनों के लिए ही बहुत ही फायदेमंद है, इसमें मौजूद औषधीय गुण त्‍वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। चंदन को प्राचीन समय से सौंदर्य के लिए इस्‍तेमाल किया जा रहा है। बाजार में भी चंदन यूक्‍त कई ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स मिलते हैं। यह एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक होने के साथ ही एंटीऑक्‍सीडेंट्स और ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज से भी भरपूर होता है और त्‍वचा पर इसका बहुत ही अच्‍छा प्रभाव पड़ता है। इसके फायदे यही खत्‍म नहीं होते हैं बल्कि त्‍वचा के लिए चंदन के कुछ और फायदे निम्‍नलिखित हैं-

  • त्‍वचा पर चंदन लगाने से वह फ्री रेडिकल्‍स के प्रभाव से मुक्‍त हो जाती है।
  • अगर त्‍वचा पर घाव हो गया है या फिर कील-मुंहासों की समस्‍या हो रही है तो आपको चंदन लगाना चाहिए। यह एंटीसेप्टिक होता है, जिससे त्‍वचा का घाव जल्‍दी भर जाता है और मुंहासों की समस्‍या में भी राहत मिलती है।
  • आपके नेचुरल स्किन टोन को बदला तो नहीं जा सकता है, मगर आप यदि नियमित रूप से चेहरे पर चंदन का लेप लगाती हैं तो आपकी स्किन टोन में निखार जरूर आ जाएगी।
  • टैनिंग दूर करने के लिए भी चंदन का यूज किया जा सकता है। इसे लगाने से चेहरे के डार्क स्‍पॉट्स को भी आसानी से दूर किया जा सकता है।
how  to  make  chandan  gulab  ubtan

त्‍वचा के लिए गुलाब के फायदे

गुलाब की पंखुड़ियों में त्‍वचा को निखारने के गुण होते हैं। इतना ही नहीं, इससे त्‍वचा में चमक आती है और त्‍वचा के काले दाग-धब्‍बे भी दूर हो जाते हैं। त्‍वचा के लिए गुलाब के फायदे और भी हैं-

  • त्‍वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों का लेप चेहरे पर लगाया जा सकता है या फिर गुलाब के फूल का अर्क या गुलाबजल का भी इस्‍तेमाल आप त्‍वचा पर कर सकते हैं। इससे त्‍वचा ड्राई नहीं होती है।
  • गुलाब की पंखुड़ियां एंटी-इंफ्लेमेटरी होती हैं और त्‍वचा पर किसी भी प्रकार की सूजन या चोट को दूर करने या उसमें राहत पहुंचाने का काम करती हैं।
  • अगर आपकी आंखों में दर्द या जलन हो रही है तो आप आंखों पर गुलाब की पंखुड़ियों को कुछ देर के लिए रख सकती हैं।
  • आप गुलाब की पंखुड़ियों को आइस ट्रे में पानी के साथ जमा कर उसके क्‍यूब्‍स से चेहरे की मसाज कर सकती हैं, इससे ओपन पोर्स की समस्‍या में राहत मिलती है।

यह आर्टिकल आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह और भी ब्‍यूटी हैक्‍स जानने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP