रात को ये 3 फेस पैक लगाएं और सुबह ग्‍लोइंग त्‍वचा पाएं

सुबह के समय त्‍वचा को ग्‍लोइंग बनाना चाहती हैं, तो रात को सोते समय इस आर्टिकल पर बताया फेस पैक लगाएं।  

overnight face packs for glowing skin

ग्‍लोइंग त्‍वचा पाने के लिए हम अक्सर फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं। इसे 20 से 30 मिनट के लिए चेहरे पर छोड़कर और फिर धो लेते हैं। लेकिन कुछ फेस पैक ऐसे भी होते हैं, जिसे रात को सोने से पहले लगाया जाता है और अगली सुबह धो दिया जाता है।

इसे रात-भर के लिए छोड़ने का क्या उद्देश्य है? अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो हम आपको बता दें कि जब हम सोते हैं, तो यही समय होता है कि हमारे शरीर के सेल्‍स खुद की मरम्मत करते हैं और फिर से जीवंत हो जाते हैं। इसलिए, रात भर के लिए पैक लगाने से इस रिस्‍टोर करने की प्रक्रिया को बढ़ाने में मदद मिलती है।

इस आर्टिकल के माध्‍यम से हम आपके लिए कुछ ओवरनाइट DIY फेस मास्क लेकर आए हैं जिन्हें आप आजमा सकती हैं। इसे बनाना और इस्‍तेमाल करना बेहद आसान है और इसके इस्‍तेमाल से आपको सुबह चेहरे पर ग्‍लो भी दिखाई देने लगेगा।

कॉफी और एलोवेरा का पैक

coffe pack for glowing skin

आप इस पैक का इस्‍तेमाल करके चेहरे को आसानी से ग्‍लोइंग बना सकती हैं।

सामग्री

  • एलोवेरा जेल- 2 बड़े चम्मच
  • इंस्टेंट कॉफी पाउडर- 1 चम्मच

विधि

  • एक मिक्सिंग बाउल में, एलोवेरा जेल और इंस्टेंट कॉफी पाउडर डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • इसे अपने पूरे चेहरे पर समान रूप से लगाएं।
  • इसे रात भर लगा रहने दें और अगली सुबह सादे पानी और माइल्ड क्लींजर से धो लें।

फायदे

  • कॉफी एक एक्सफोलिएटिंग एजेंट के रूप में काम करती है जो ब्‍लड फ्लो और कोलेजन के उत्पादन को उत्तेजित करते हुए डेड स्किन सेल्‍स से छुटकारा पाने में मदद करती है।
  • एलोवेरा जेल त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाता है और ड्राई त्वचा को मॉइश्चराइज करने, त्वचा की जलन को शांत करने, मुंहासों और फुंसियों को रोकने और उम्र बढ़ने के संकेतों से लड़ने में मदद करता है।

चावल के पानी और एलोवेरा जेल का पैक

rice water for glowing skin

सामग्री

  • चावल का पानी- 2 बड़े चम्‍मच
  • एलोवेरा जेल- 1 बड़ा चम्‍मच
  • बादाम का तेल- 1 चम्‍मच

विधि

  • एक मिक्सिंग बाउल में, चावल का पानी, एलोवेरा जेल और बादाम का तेल डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • इसे अपने पूरे चेहरे पर समान रूप से लगाएं।
  • इसे रात भर लगा रहने दें और अगली सुबह सादे पानी और माइल्ड क्लींजर से धो लें।

फायदे

  • चावल इनोसिटोल जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है और त्वचा की उपस्थिति को बढ़ाने और त्वचा के संक्रमण को दूर रखने में मदद करता है। यह त्वचा को ग्‍लोइंग बनाने और उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करने में मदद करता है।
  • एलोवेरा जेल त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाता है और ड्राई त्वचा को मॉइश्चराइज करने, त्वचा की जलन को शांत करने, मुंहासों और फुंसियों को रोकने और उम्र बढ़ने के संकेतों से लड़ने में मदद कर सकता है।
  • बादाम का तेल त्वचा की ड्राईनेस को कम करने, त्वचा की रंगत और रंग में सुधार लाने और बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में मदद करता है।

शहद और एलोवेरा पैक

aloe vera for glowing skin

सामग्री

  • एलोवेरा जेल- 1 बड़ा चम्मच
  • शहद- 1 बड़ा चम्मच

विधि

  • एक मिक्सिंग बाउल में, एलोवेरा जेल और शहद डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • इसे अपने पूरे चेहरे पर समान रूप से लगाएं।
  • इसे रात भर लगा रहने दें और अगली सुबह सादे पानी और माइल्ड क्लींजर से धो लें।

फायदे

  • शहद एक प्राकृतिक humectant है, जो मुंहासों को दूर रखने में मदद करता है और त्वचा को हाइड्रेट भी करता है।
  • एलोवेरा जेल त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाता है और ड्राई त्वचा को मॉइश्चराइज करने, त्वचा की जलन को शांत करने, मुंहासों और फुंसियों को रोकने और उम्र बढ़ने के संकेतों से लड़ने में मदद करता है।

रातभर फेस मास्क लगाने के टिप्स

जब भी आप रात भर के लिए मास्क का इस्‍तेमाल कर रही हों, तो सुनिश्चित करें कि बिस्‍तर पर जाने से पहले यह आपकी त्वचा पर पूरी तरह से सूख जाए। यदि आप अपने तकिए के कवर के खराब होने को लेकर चिंतित हैं, तो एक पुराने का इस्‍तेमाल करें। अगली सुबह अपना चेहरा ठंडे पानी से धो लें।

इसे जरूर पढ़ें:जैतून के तेल से बने इस ओवरनाइट फेस मास्क से आप भी पा सकती हैं ग्लोइंग स्किन

सावधानी

पैक को पूरी तरह लगाने से पहले पैच टेस्ट करें, खासकर अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है। यदि कोई जलन होती है, तो तुरंत पानी से धो लें और तत्काल प्रभाव से इसका इस्‍तेमाल बंद कर दें।

यह आर्टिकल आपको कैसा लगा? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Recommended Video

Image Credit: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP