गर्मियों में ऑयली स्किन से हैं परेशान? लगाएं यह खास फेस पैक

गर्मियों में ऑयली स्किन होने पर कील-मुहांसे ज्यादा परेशान करते हैं। ऐसे में घर पर बना यह खास फेस पैक चेहरे से अतिरिक्त तेल हटाने में आपकी मदद कर सकता है।

oats and honey face pack for oily skin

जिन महिलाओं की स्किन ऑयली है, उन्हें गर्मियों में अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। गर्मियों में स्किन से पसीना और तेल ज्यादा निकलने लगता है, इसके कारण, कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। अतिरिक्त तेल निकलने के कारण, न केवल त्वचा चिपचिपी लगती है, बल्कि, इसकी वजह से पोर्स भी बंद होने लगते हैं और उनमें गंदगी जमने लगती है। ऑयली स्किन के कारण, त्वचा पर कील-मुहांसे और दाग-धब्बे होने लगते हैं। ऐसे में गर्मियों में ऑयली स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है। इसके लिए, घर पर बना यह खास फेस पैक आपकी मदद कर सकता है। इससे न केवल, अतिरिक्त तेल कम होता है, बल्कि, स्किन पर जमा गंदगी भी दूर होती है। इसे बनाना भी बहुत आसान है। चलिए, आपको बताते हैं कि इस फेस पैक को कैसे बनाना है और इसके क्या फायदे हैं?

ऑयली स्किन को कम करने के लिए लगाएं ओट्स और शहद का फेसपैक ( Which face pack is best for oily skin in summer)

face pack for oily skin

  • ओट्स, स्किन को प्रोटेक्ट करता है और बाहरी गंदगी से त्वचा को सुरक्षित रखता है।
  • शहद त्वचा को मुलायम और कोमल बनाता है।
  • ओटमील, स्किन के डेड सेल्स और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाता है और त्वचा को पोषण देता है। इससे पोर्स में जमी गंदगी भी दूर होती है।
  • ओट्स में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। इससे स्किन की सूजन और जलन जैसी दिक्कतें भी दूर होती हैं।
  • इससे स्किन हाइड्रेट रहती है और मुहांसे दूर होते हैं।
  • शहद में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। यह स्किन को रिलेक्स करता है।
  • इसमें मौजूद, एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों के कारण, यह स्किन को अंदर से साफ करता है और पिंपल्स को कम करता है।

ऑयली स्किन के लिए घर पर कैसे तैयार करें फेस पैक? ( Is oatmeal and honey good for oily skin)

oats for skin

सामग्री

  • ओट्स- 3 बड़े चम्मच
  • शहद- 1 बड़ा चम्मच

विधि

  • 2-3 बड़े चम्मच ओट्स को गर्म पानी में डालकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अब इसे पीसकर उसका पेस्ट बना लें।
  • इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं।
  • अब इसे पूरे चेहरे पर लगाएं।
  • इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अब पानी से चेहरा धो लें।
  • आप हफ्ते में 2 बार इस फेस पैक को लगाएं।

नोट- यूं तो ये दोनों चीजें पूरी तरह से नेचुरल हैं। लेकिन, फिर भी किसी चीज को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

यह भी पढ़ें- How To Control Oil On Skin :अगर आपकी स्किन है ऑयली तो न करें ये काम, हो सकता है नुकसान

गर्मियों में चेहरे से तेल को कम करने में यह घर का बना फेस पैक कारगर है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstock

यह भी पढ़ें- इस सस्ती सी चीज से बनाएं फेस मास्क, पिंपल्स और झाइयां होंगी दूर

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP