लड़कियां अपनी खूबसूरती की ओर विशेष ध्यान देती हैं फिर चाहे वो बाल हो या स्किन। हर कोई अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए तरह-तरह के ट्रीटमेंट लेता है। इसके अलावा फेशियल और वैक्स भी स्किन को चमकदार बनाने में मदद करते हैं, लेकिन स्किन पर किसी भी जगह कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले हमें उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। तब जाकर हमें उसे अप्लाई करना चाहिए। अन्यथा इसका हमारी त्वचा पर रिएक्शन हो सकता है।
जिस तरह हम अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए फेशियल और क्लीन आप करते हैं। ठीक उसी तरह स्किन से अनचाहे बाल हटाने के लिए हम वैक्सिंग करते हैं। इसका इस्तेमाल हम हाथ, पैर और चेहरे के बाल हटाने के लिए करते हैं। मार्केट में कई प्रकार की वैक्स मिलती है। जिसे नॉर्मल, चॉकलेट, एलोवेरा, वाइन, रीका, बिकिनी वैक्स और ब्राजीलियन वैक्स। ऐसे में हर वैक्स का इस्तेमाल अलग-अलग तरीके से किया जाता है। आमतौर पर कुछ लोग चेहरे के रोएं का कलर चेंज करने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल करते हैं। इसको लगाने से फेस के बाल का कलर गोल्डन हो जाता है।
इसके अलावा कुछ लोग फेस के रोएं हटाने के लिए वैक्स की मदद लेते हैं। ऐसे में कुछ लोग चेहरे पर नॉर्मल और कुछ ब्राजीलियन वैक्स करते हैं। अब सवाल यह उठता है कि फेस के लिए आखिर कौन-सी वैक्स बेस्ट रहती है? यदि आप भी इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती हैं तो आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। इसके बारे में हमें ब्यूटी एक्सपर्ट बुलबुल वार्ष्णेय ने पूरी डिटेल बताई है।
चेहरे के लिए नॉर्मल या ब्राजीलियन कौन सी वैक्स है बेस्ट
फेस की स्किन बहुत सेंसटिव होती है। ऐसे में हमें इसपर कुछ भी इस्तेमाल करने से पहले बहुत सोचना पड़ता है। ठीक उसी तरह फेस पर वैक्स करते समय वैक्स का सही चुनाव और स्किन का ख्याल रखना पड़ता है। आपको बता दें एक्सपर्ट हमेशा फेस पर ब्राजीलियन वैक्स करने की सलाह देते हैं। यह हमारे चेहरे को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है, लेकिन यदि आपकी स्किन सेंसटिव है तो आप एक्सपर्ट की सलाह पर ही इसको अप्लाई करें। यह वैक्स स्ट्रिपलेस होती है। इसको हार्ड वैक्स के नाम से भी जाना जाता है।
ये भी पढ़ें: फेशियल वैक्स करना चेहरे के लिए सही? जानें एक्सपर्ट की राय
इस वैक्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह स्किन के बजाय सिर्फ बालों से चिपकती है। ऐसे में इसको कराने में दर्द थोड़ा कम होता है। साथ ही, स्किन लूज होने के भी चांस कम हो जाते हैं। इसकी मदद से आप चेहरे के छोटे और पतले बालों को भी आसानी से हटा सकती हैं। इसको कराने के बाद आपकी स्किन ग्लो करने के साथ काफी सॉफ्ट भी बनी रहती है। ऐसे में अधिकतर लोग ब्राजीलियन वैक्स को फेस पर इस्तेमाल करते हैं।
नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
ये भी पढ़ें: Waxing Tips: एक्सपर्ट से जानें वैक्सिंग से पहले क्या बातें जानना है जरूरी, ताकि न हो स्किन प्रॉब्लम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों