देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन और अमीर आदमी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का पूरा परिवार हमेशा ही चर्चा में रहता है। इस परिवार का हाल ही में हिससा बनीं श्लोका मेहता, जो कि नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की वाइफ हैं, वह भी बहुत ज्यादा लाइम लाइट में रहती हैं। श्लोका मेहता के फैशनेबल अंदाज से लेकर उनकी डाइट और मेकअप लुक्स सभी बहुत चर्चा में रहे हैं। मगर, श्लोका के साथ-साथ अब नीता अंबानी की होने वाली छोटी बहू भी यानी राधिका मर्चेंट के भी कम चर्चे नहीं है। राधिका बेहद खूबसूरत हैं। नीता अंबानी भी अपनी प्यारी सी होने वाली छोटी बहू का हाथ थामें कई पार्टीज और ईवेंट्स में नजर आ जाती हैं। राधिका मर्चेंट भी अंबानी खानदान के हर फंक्शन में नजर आ जाती हैं। राधिका खूबसूरत तो हैं ही साथ ही उनका फैशनेबल अंदाज उन्हें और भी ज्यादा सुंदर बना देता है। आज हम राधिका मर्चेंट के 3 मेकअप लुक्स के बारे में बात करेंगे।
इसे जरूर पढ़ें: ईशा अंबानी के ब्राइडल मेकअप से लें टिप्स और बन जाएं खूबसूरत ब्राइड
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के स्विट्जरलैंड में हुए प्री-वेडिंग फंक्शन में राधिका मर्चेंट को इस अंदाज में देखा गया था। राधिका मर्चेंट ने एक फंक्शन में फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किया हुआ नाइट गाउन पहना था। इस शानदार गाउन के साथ राधिका ने डार्क मरून कलर की लिपस्टिक और स्मोकी आई लुक कैरी किया था। राधिका का यह मेकअप लुक उनपर बेहद जच रहा था। अगर आपको भी नाइट पार्टी में जाना ह तो आप भी राधिका मर्चेंट की तरह इस मेकअप लुक को ट्राय कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: राधिका मर्चेंट के इन 4 लेहंगा डिजाइंस से लें टिप्स
राधिका मर्चेंट ने ईशा अंबानी की शादी में फैशन डिजाइनर अबूजानी संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ पाउडर ब्लू कलर का लेहंगा पहना था। इस लेहंगे के साथ राधिका ने बेहद खूबसूरत और हैवी चोकर पहना था। उनके लुक्स और खूबसूरत बना रहा था उनका मिनिमल मेकअप। राधिका मर्चेंट ने इस पार्टी में बेहद लाइट मेकअप किया था। उन्हों ने न्यूड पिंक लिपस्टिक और विंग्ड आइलाइनर का यूज किया था। वह इस लुक में बेहद सोवर लग रही थीं। अगर आपको भी लाइट मेकअप करना है तो आप राधिका मर्चेंट की तरह मिनिमल मेकअप ट्राय कर सकती हैं। ईशा अंबानी के इन 5 ज्वेलरी सेट से लें टिप्स
श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की शादी के एक फंक्शन में राधिका मर्चेंट ने फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ पिंक और ऑरेंज कलर का लेहंगा पहना था। इस लेहंगे में राधिका मर्चेंट बेहद सुंदर लग रही थीं। इसके साथ ही राधिका ने मेकअप हाइलाइटर्स का यूज किया था। नीता अंबानी के इन 3 लुक्स से लें टिप्स
इससे उनका चेहरा शार्प और खूबसूरत नजर आ रहा था। इसके साथ ही राधिका मर्चेंट ने आंखों में डार्क काजल और होंठों पर डार्क मेजेंटा लिपस्टिक भी लगाई थी, जो उनके लुक को कंप्लीट कर रही थी। नीता अंबानी के 5 डिजाइनर ज्वेलरी सेट से लें टिप्स
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।