Lip Care At Night : सर्दियों में इन 3 चीजों की मदद से रखें होंठों का ख्याल

चेहरे की त्वचा के साथ-साथ होंठों का ख्याल रखना भी स्किन केयर में ही आता है और यह उतना ही जरूरी भी होता है ताकि आपके लिप्स हेल्दी रहें।

lip care with honey and milk in hindi

हम सभी चाहते हैं कि हमारे होंठ खूबसूरत और मुलायम नजर आए और इसके लिए हम आए दिन तरह-तरह के लिप ट्रीटमेंट की भी सहायता लेते हैं। इन ट्रीटमेंट के दौरान इस्तेमाल किए गए प्रोडक्ट्स किस हद तक हमारे लिप्स को डैमेज कर देते हैं, क्या ये जानती हैं आप ?

अगर नहीं तो बता दें कि इन ट्रीटमेंट के कारण आपके होंठ काले पड़ सकते हैं और भद्दे नजर आने लगते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं घर में मौजूद नेचुरल चीजों के इस्तेमाल से आप कैसे अपने होंठों का ख्याल रख सकती हैं और पा सकती हैं मुलायम और खूबसूरत होंठ। साथ ही जानेंगे इन इन्ग्रेडिएन्ट्स के फायदे।

आवश्यक सामग्री

  • 2 चम्मच शहद
  • 2 से 3 चम्मच कच्चा दूध
  • 2 ड्राप गुलाब जल
honey for lips

शहद के फायदे

  • एक स्टडी में बताया गया है कि त्वचा को नैचुरली एक्सफोलिएट करने के लिए शहद बेहद फायदेमंद होता है।
  • इससे आपके होंठों में मौजूद पोर्स क्लीन होते हैं।
  • लिप्स को मुलायम रखने में शहद बेहद मददगार साबित होता है।
  • साथ ही यह होंठों को मॉइस्चराइज करने के लिए मदद करता है।

कच्चे दूध के फायदे

  • होंठों की त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन-ए होता है।(लिप बाम कैसे बनाएं)
  • स्किन को नमी पहुंचाने में कच्चा दूध बेहद मददगार साबित होता है।
  • कच्चा दूध नैचुरली चेहरे पर मौजूद पोर्स को डीप क्लीन करने में बेहद मदद करता है।

गुलाब जल के फायदे

  • गुलाब जल होंठों को पिंक करने में मदद करती हैं।
  • यह एक नेचुरल टोनर होता है जो होंठों के कालेपन को दूर करने में मदद करता है।
  • इसमें विटामिन-सी मौजूद होता है जो होंठों को नमी देने का काम करता है।
gulab jal for lips

बनाने का तरीका

  • लिप बाम को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में करीब 1 से 2 चम्मच शहद की लें।
  • इसके बाद आप इसमें करीब 2 से चम्मच कच्चे दूध की मिलाएं।
  • इसमें अब आप 2 से 3 ड्राप गुलाब जल की मिलाएं।(पैट्रोलियम जैली के फायदे)
  • इन तीनों को अच्छी तरह से मिला लें।
  • आप चाहे तो ठंडक के लिए आप इसे कुछ देर के लिए फ्रिज में भी रख सकती हैं।
lip care at home with honey

कैसे करें इस्तेमाल

  • इसका इस्तेमाल आप रात के समय स्किन केयर करते हुए कर सकती हैं।
  • करीब 10 से 15 मिनट के लगा भी रहने दे सकती हैं।
  • साथ ही इसका इस्तेमाल आप रात को कम से कम हफ्ते में 3 बार तक कर सकती हैं।

नोट - किसी भी नुस्खे का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और पैच टेस्ट जरूर करें।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये सर्दियों के मौसम में होंठों का ख्याल रखने की टिप्स पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही कमेंट कर अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP