बरसात के मौसम में रात में सोने से पहले इस तरह करें Hair Care

बारिश के मौसम में बाल हो रहे हैं खराब, तो आपको भी रात में सोने से पहले जरूर अपनाने चाहिए ये टिप्‍स। 

natural tips for hair tricks

मौसम बदलने के साथ ही बालों पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है। खासतौर पर बारिश के उमस भरे मौसम में बाल बेजान हो जाते हैं और उनकी चमक खो जाती है। कई बार बाल इतने कमजोर हो जाते हैं कि टूटने लगते हैं। ऐसे महिलाएं अपने बालों की सेहत को लेकर बहुत ज्‍यादा परेशान हो जाती हैं।

बाजार में बालों की देखभाल के लिए बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स आते हैं, मगर कुछ कुदरती उपाय भी हैं जिन्‍हें अपना कर आप बालों तक पोषण पहुंचा सकती हैं। खासतौर पर आपको अपने नाइट हेयर केयर रूटीन पर थोड़ा ध्‍यान देना होगा । चलिए हम आपको बताते हैं कि मानसून सीजन में रात के समय बालों की देखभाल कैसे करनी चाहिए।

इसके 3 आसान स्‍टेप्‍स हैं और बालों की देखभाल में लगने वाली सारी सामग्री आपको घर पर ही मिल जाएगी-

Balon Ke Liye Gharelu Nuskhe

स्‍टेप-1

सबसे पहले आपको बालों को अच्‍छी तरह कॉम्‍ब(बालों को कॉम्ब करने के स्टेप्स) करना है। बाल उलझे हुए न हों, इसके लिए आप बालों को पहले उंगलियों से धीरे-धीरे सुलझाना है और फिर आप बालों में अच्‍छी तरह से कॉम्‍ब करें। अगर आपके बाल उलझे हुए हैं तो आपको उन्‍हें धीरे से कंघी से सुलझाना है। बालों को तेजी से खींचे नहीं वरना आपके बाल कमजोर हो कर टूट भी सकते हैं।

स्‍टेप-2

अब आपको आपने स्‍कैल्‍प में लाइट मसाज करनी है। इसके लिए आप उंगलियों में गुलाब जल लगाएं और स्‍कैल्‍प की लगभग 5 मिनट तक मसाज करें। इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको पूरे बालों में गुलाब जल नहीं लगाना है बल्कि आप केवल स्‍कैल्‍प में गुलाब जल लगाए। अगर आपको डैंड्रफ की समस्‍या है, तो गुलाब जल में आधा छोटा चम्‍मच नींबू का रस भी मिक्‍स कर लें।

इसे जरूर पढ़ें- कमर तक लंबे बाल चाहिए, तो अपनाएं दादी मां के यह नुस्खा

night hair care routine for monsoon

स्‍टेप-3

अब आपको तीन ऑयल्‍स का मिश्रण तैयार करना है, जो इस प्रकार है-

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच नारियल का तेल
  • 1 छोटा चम्‍मच कैस्‍टर ऑयल
  • 5 ड्रॉप्‍स आर्गन ऑयल

विधि

  • एक बाउल में तीनों तेलों को मिक्‍स करें और बालों में लगाएं।
  • इसके बाद आप इसे बालों में लगाए हुए सो जाएं।
  • दूसरे दिन सुबह माइल्‍ड शैंपू से बालों को वॉश करें।


बस अगर आप इन 3 स्‍टेप्‍स को हफ्ते में दो बार भी अपनाती हैं तो आपके बाल मजबूत और चमकदार बने रहेंगे। यह हेयर केयर रूटीन आप ऑयली और ड्राई हर तरह के टेक्‍शचर वाले बालों पर ट्राई कर सकती हैं।


यह जानकारी आपको पसंद हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP