Long Hair: टूटते-झड़ते और दोमुंहे बालों को कम सकता है नानी मां का बताया यह तेल, लंबे और घने हो सकते हैं बाल

DIY Hair Growth Oil: अगर आपके बाल झड़ते-झड़ते पतले होते जा रहे हैं, आपकी चोटी मोटी बनने की जगह धागे जैसी बनती है, बाल रूखे, बेजान और दोमुंहे हो रहे हैं और बालों में डैंड्रफ भी अधिक हो रहा है, तो आपको घर पर नानी मां के इस देसी तेल को बनाना चाहिए। इस तेल को बालों की जड़ों में लगाने से हेयरफॉल समेत कई दिक्कतें दूर हो सकती हैं और बाल लंबे-घने हो सकते हैं।
image

Hair Growth Oil: लंबे, घने, रेशमी, मुलायम और चमकदार बाल सभी को अच्छे लगते हैं। गाने हों, विज्ञापन हों या असल जिंदगी, बाल किसी भी महिला की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं। लेकिन, यही बाल जब रूखे, बेजान और पतले हो जाते हैं, तो देखने में बेहद खराब लगते हैं। बालों का झड़ना, समय से पहले सफेद होना, ग्रोथ न होना और डैंड्रफ जैसी दिक्कतें आजकल काफी आम हो गई हैं। अगर आपको चोटी भी बाल झड़ने की वजह से पतली होती जा रही है और बाल अपनी चमक खो चुके हैं, तो नानी मां का बताया यह देसी तेल आपकी मदद कर सकता है। इस तेल को घर पर बनाना बहुत आसान है। इस बारे में आयुर्वेदिक डॉक्टर आनंदी माहेश्वरी जानकारी दे रही हैं।

नानी मां के बताए इस तेल से लंबे-घने हो सकते हैं आपके बाल

hair oil blend for hair growth

  • एक्सपर्ट का कहना है कि घर पर बना यह तेल बालों को जड़ों से मजबूती देता है। इससे बाल दोमुंहे नहीं होते हैं, डैंड्रफ कम होता है, बालों को मजबूती मिलती है और उनमें चमक आती है।
  • अगर आपके बाल बहुत अधिक झड़ रहे हैं, तो बालों को डैमेज से बचाने में भी यह तेल मदद कर सकता है। इस तेल से बालों की जड़ों को पोषण मिलता है, स्कैल्प को हाइड्रेशन मिलता है। साथ ही,बाल लंबे और घने हो सकते हैं।
  • नारियल के तेल से बालों को नमी मिलती है। सर्दियों में बाल अक्सर फ्रिजी होकर झड़ने लगते हैं। इस तेल से बालों का रूखापन कम होता है।
  • करी पत्ते में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाते हैं। इससे बालों को मजबूती मिलती है और बालों का झड़ना कम होता है।
  • करी पत्ते में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इससे स्कैल्प के इंफेक्शन्स दूर होते हैं और बालों को शाइन भी मिलती है। यह बालों को समय से पहले सफेद होने से भी रोकता है।
  • प्याज में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और सल्फर होता है। इससे हेयरफॉल कम होता है और बाल मजबूत होते हैं।
  • इससे बाल टूटने से भी रुकते हैं और उनमें चमक भी आती है।
  • मेथी दाने में मौजूद, मौजप्रोटीन और निकोटिनिक एसिड बालों को मजबूती देता है और मुलायम बनाता है।
  • कलौंजी से हेयरफॉल और डैंड्रफ कम होता है। इससे बाल रेशमी बन सकते हैं।
  • अदरक, स्कैल्प इंफेक्शन को रोकती है और हेयरग्रोथ को बढ़ाती है।
  • ऐलोवेरा, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। इससे बाल चमकदार और मजबूत बनते हैं।
यह भी पढ़ें- Long Hair: आपकी लंबी-घनी जुल्फों पर टिक जाएगी सभी की नजर, बालों में लगाएं यह खास तेल

घर पर बनाएं नानी मां का देसी तेल, बालों का झड़ना हो सकता है कम

coconut hair oil for hair grwth

सामग्री

  • नारियल तेल- 2 कटोरी
  • करी पत्ते- आधी कटोरी
  • प्याज- चौथाई कटोरी (कटा हुआ)
  • मेथी दाना- आधी कटोरी
  • अदरक- चौथाई कटोरी (कटी हुई)
  • कलौंजी- आधी कटोरी
  • ऐलोवेरा जेल- आधी कटोरी

विधि

  • सभी चीजों को नारियल तेल में मिलाएं।
  • इसे धीमी आंच पर रंग बदलने तक पकाएं।
  • अब इसे छान लें।
  • इसे एक बॉटल में भर लें।
  • हफ्ते में 3 बार इस तेल से मसाज करें।
  • आपको कुछ हफ्तों में अंतर महसूस हो सकता है।

यह भी पढ़ें-Long Hair: सब पूछेंगे आपके लंबे-घने बालों का राज, इन 3 तेलों को मिलाकर करें मसाज

बालों को लंबा और घना बनाने के लिए, नानी मां के बताए इस तेल को बालों की जड़ों में लगाएं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP