जानिए कैसे नींबू की मदद से बढ़ेगी नाखूनों की ग्रोथ, एक्सपर्ट से लें टिप्स

इस आर्टिकल में हम आपको एक्सपर्ट की मदद कुछ उपाय बता रहे हैं जिनकी मदद से नाखूनों की ग्रोथ बढ़ सकती है साथ ही नाखून खूबसूरत भी नजर आएंगे। इस उपाय को रात के समय करें ताकि नाखूनों ओ पूरा पोषण मिल सकें।

nail growths remedy using lemon

हर महिला को लंबे और खूबसूरत नाखूनों का शौक होता है। ये ही वजह है कि त्वचा और बालों का खास ध्यान रखने के दौरान महिलाएं नाखूनों की भी अच्छी तरह केयर करती हैं। महिलाएं नाखूनों को खूबसूरती बनाए रखने के लिए पार्लर जाती हैं लेकिन इसके बाद महिलाओं को शिकायत होती है कि उनके नाखूनों की ग्रोथ अच्छी नहीं है। वहीं नाखूनों की ग्रोथ कैसे बढ़ें इसके लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बात की और उन्होंने हमें कुछ बताया है कि कैसे नींबू की मदद नाखूनों की ग्रोथ बढ़ सकती हैं।

नाखूनों की अच्छी ग्रोथ के लिए इस्तेमाल करें नींबू

use lemon to nails

नींबू में कई सारे गुण होते हैं। वहीं इसमें मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट नाखूनों के लिए फायदेमंद है। एक्सपर्ट के अनुसार, नाखूनों पर नींबू के साथ ऑलिव ऑयल, सरसों के तेल का इस्तेमाल करने से नाखूनों की ग्रोथ बढ़ सकती हैं।

नींबू और ऑलिव ऑयल का करें इस्तेमाल

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल
  • 1 चम्मच नींबू का रस

इस तरह करें इस्तेमाल

  • पहले नाखूनों को अच्छी तरह से साफ करे लें
  • इसके बाद एक कटोरी में ऑलिव ऑयल डालें।
  • इसमें नींबू का रस मिलाएं।
  • इस मिश्रण को नाखूनों पर अप्लाई करें।
  • इसके बाद ग्लव्स पहन लें।
  • सुबह नाखूनों को साफ कर लें।
  • इसके बाद उन्हें मॉइस्चराइज करें।
  • यह उपाय हफ्ते में 2 दिन करें।

नींबू और नारियल के तेल का करें इस्तेमाल

nails care ideas

सामग्री

इस तरह करें इस्तेमाल

  • सबसे नाखूनों को अच्छी तरह से साफ करे लें
  • इसके बाद एक कटोरी में नारियल का तेल लें
  • इस तेल को गुनगुना कर लें।
  • इसमें नींबू का रस मिलाएं।
  • इस मिश्रण को नाखूनों पर लगाएं
  • सुबह नाखूनों को साफ करें।
  • इसके बाद नाखूनों को मॉइस्चराइज कर लें।
  • यह उपाय हफ्ते में 2 दिन करें।

इस उपाय को रात में करें ताकि नाखूनों को पूरा पोषण मिल सकें

इन बातों को भी ध्यान रखें

  • नाखूनों का बार-बार न काटें, ऐसे करने से ये कमजोर हो सकते हैं।
  • हफ्ते में एक दिन नाखूनों की सफाई करें
  • नाखून की सफाई के दौरान इन्हें सही शेप में काटें।
  • नाखून को मॉइस्चराइज करना ना भूलें।

अगर आपको ये स्टोरी पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें।ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP