रोजाना मार्केट में नए से नए मेकअप प्रोडक्ट्स की तरह तरह की वैरायटी और ब्रांड आपको नजर आ जाएंगे। साथ ही इंटरनेट की मदद से उनकी काफी रिसर्च भी करते रहते हैं।वहीं कई बार कुछ प्रोडक्ट्स के तरह तरह के कलर्स और वैरायटी के कारण हम कंफ्यूज भी हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं आई मेकअप करने के लिए कुछ ऐसे लूज ग्लिटर जिन्हें आप खरीद कर सकती हैं अपनी मेकअप किट में शामिल। साथ ही ये ग्लिटर करेंगे आपके लगभग सभी मेकअप लुक्स के साथ आसानी से मैच।
पिंक कलर
बता दें कि पिंक कलर आई मेकअप लगभग सभी तरह के ऑउटफिट के साथ मैच करता है। इसमें आपको कई तरह के टेक्सचर मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप कई तरह के मेकअप लुक्स के साथ एक ही तरह का ग्लिटर खरीदना चाहती हैं तो आप सॉफ्ट पिंक कलर ग्लिटर चुनें।
ब्राउन कलर
ब्राउन कलर का ग्लिटर रेड और वार्म कलर के ऑउटफिट के साथ आसानी से मैच करता है। बता दें कि इसमें आपको काफी तरह के मोटे और पतले ग्लिटर मिल जाएंगे, लेकिन आपको हमेशा बारीक वाले ग्लिटर ही खरीदने चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि मोटे पार्टिकल्स वाले ग्लिटर सभी तरह की आंखों पर सूट नहीं करते हैं। (बोल्ड मेकअप करने की टिप्स)
गोल्डन कलर
गोल्डन कलर के लिए आप शैम्पेन गोल्ड कलर के ग्लिटर को चुनें। बता दें कि इसमें आपको डार्क और लाइट काफी तरह के शेड मिल जाएंगे, लेकिन आप इसके लिए अपनी स्किन टोन से मैच करता ही ग्लिटर खरीदें।(ब्लैक कलर की ऑउटफिट के साथ मेकअप टिप्स)
इसे भी पढ़ें :ड्रूपी आईज है तो आई मेकअप करते समय इन टिप्स को फॉलो करें
सिल्वर कलर
नाइट मेकअप के लिए अक्सर बोल्ड और डार्क कलर चुने जाते हैं। इसलिए आप सिल्वर कलर को अपनी किट में जरूर शामिल करें। साथ ही इसके लिए आप बारीक पार्टिकल्स वाले ग्लिटर खरीदें। बता दें कि यह कलर ज्यादातर इंडो-वेस्टर्न ऑउटफिट के साथ खूबसूरत नजर आता है।
इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये मेकअप ग्लिटर्स पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।
Image Courtesy : freepic, nykaa beauty
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों