herzindagi
image

हर्बल फेस स्क्रब तैयार करते समय नहीं करनी चाहिए ये गलतियां

जब आप अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए घर पर ही हर्बल फेस स्क्रब तैयार कर रही हैं तो ऐसे में आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2024-11-17, 11:00 IST

अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए सिर्फ सीटीएम रूटीन फॉलो करना ही काफी नहीं होता है। समय-समय पर आपकी स्किन को अतिरिक्त पैम्परिंग की जरूरत होती है। मसलन, आपको अपनी स्किन को क्लीन करने के अलावा हर 15 दिन में उसे एक्सफोलिएट भी करना होता है। इससे ना केवल डेड स्किन सेल्स दूर होते हैं, बल्कि आपकी स्किन भी अधिक इवन टोन होती है। यह देखने में आता है कि लोग अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए खुद घर पर ही स्क्रब बनाना पसंद करते हैं। अमूमन स्क्रब में आप कई तरह की हर्ब्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपको अतिरिक्त फायदे मिलते हैं।

हालांकि, जब आप हर्ब्स की मदद से स्क्रब तैयार कर रही हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए। इन गलतियों की वजह से नेचुरल हर्बल स्क्रब भी आपकी स्किन को डैमेज कर सकता है या फिर आपको अपेक्षानुसार रिजल्ट नहीं मिल पाता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि हर्बल फेस स्क्रब बनाते समय आपको किन गलतियों से बचना चाहिए-

अपनी स्किन टाइप के अनुसार हर्ब्स का इस्तेमाल ना करना

Herbal mask

यह एक कॉमन मिसटेक है, जो अक्सर लोग हर्बल फेस स्क्रब बनाते हुए करते हैं। उन्हें लगता है कि अगर वे हर्ब्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वे सुरक्षित हैं और आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। जबकि किसी भी हर्ब का इस्तेमाल करते समय आपको अपनी स्किन का भी ख्याल रखें। मसलन, अगर आपकी स्किन रूखी या सेंसेटिव स्किन के लिए कैमोमाइल काफी अच्छी है, लेकिन ऑयली स्किन को इससे उतना अधिक लाभ ना हो।

पैच टेस्ट को अवॉयड करना

अक्सर लोग यह मानते हैं कि हर्ब्स नेचुरल होती हैं और इसलिए वे आपकी स्किन पर बेहतर तरीके से काम करती हैं। अक्सर इसलिए वे पैच टेस्ट को इग्नोर कर देते हैं। जबकि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। किसी भी तरह की एलर्जी या जलन को चेक करने के लिए आप अपनी कलाई या कान के पीछे थोड़ा सा स्क्रब लगाएं। इससे आपको यह पता चल जाएगा कि तैयार स्क्रब से आपको रेडनेस, खुजली या जलन तो नहीं हो रही है।

इसे भी पढ़ें: ऑयली हो या ड्राई, स्किन की रेडनेस खत्म करने के लिए अपनाएं ये एक्सपर्ट टिप्स 

फ्रेश इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल ना करना

Expert beauty tips

जब आप हर्बल फेस स्क्रब बना रही हैं तो फ्रेश इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। अक्सर लड़कियां पाउडर आदि का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन आपको यह समझना चाहिए कि हर्ब्स समय के साथ अपनी शक्ति खो देती हैं। इसलिए, फ्रेश हर्ब्स की मदद से फेस स्क्रब बनाएं। इससे आपको काफी अंतर महसूस होगा।

इसे भी पढ़ें: स्किन पर ओट्स फेस स्क्रब का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान

लिक्विड बेस को नजरअंदाज करना

फेस स्क्रब बनाने के लिए लिक्विड बेस की जरूरत होती है और ऐसे में अक्सर लोग पानी का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप अपनी स्किन पर बेस्ट रिजल्ट देखना चाहती हैं तो आपको हर्ब्स के साथ-साथ लिक्विड बेस भी समझदारी से चुनना चाहिए। मसलन, अगर आपकी स्किन रूखी है, तो आप शहद या तेल की कुछ बूंदों का इस्तेमाल कर सकती हैं। ठीक इसी तरह, ऑयली या सेंसेटिव स्किन के लिए एलोवेरा जेल या गुलाब जल बहुत अच्छी तरह काम करता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।