बॉडी पर होने वाले अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए लड़कियां वैक्सिंग करवाती हैं। इससे बाल आसानी से निकल जाते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि वो ज्यादा छोटे होने की वजह से खींचने के बाद भी नहीं निकलते हैं। ऐसे में वहां रेडनेस और खुजली होने लगती है। इसकी वजह से स्किन पर कई तरह के साइड इफेक्ट भी दिखने लगते हैं। उन्हें दूर करने के लिए आप यहां बताए गए उपायों को ट्राई कर सकती हैं।
मॉइश्चराइजर से करें मसाज
अगर आपकी स्किन पर वैक्सिंग की वजह से रेडनेस हो गई है तो इसे ठीक करने के लिए जरूरी है कि आप मॉइश्चराइजर से मसाज करें। इससे आपकी स्किन रिलैक्स हो जाएगी। फिर धीरे-धीरे रेडनेस भी दूर हो जाएगी। इस बात का ध्यान रखें की आपका मॉइश्चराइजर स्मेल फ्रि रहे। क्योंकि इससे आपकी स्किन को किसी तरह का हार्म भी नहीं होगा। आप चाहे तो घर पर तैयार किए गए मॉइश्चराइजर का भी इस्तेमाल स्किन पर कर सकती हैं।
एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल
वैक्सिंग कराने के बाद स्किन पर ज्यादा रेडनेस दिखने लगी है तो ऐसे में जरूरी है कि आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। इससे स्किन पर अगर रेडनेस (वैक्सिंग के बाद इन टिप्स को करें ट्राई) या फिर खुजली हो गई है तो इसके लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे स्किन रिलैक्स हो जाएगी। साथ ही स्किन रिलैक्स हो जाएगी। इसलिए आप रेडनेस को दूर करने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Waxing Mistakes: वैक्सिंग करवाते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, मिलेगी स्मूद स्किन
HZ Tips: एलोवेरा जेल के अलावा आप रोज वाटर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
बर्फ का करें इस्तेमाल
कई बार ऐसा होता है कि बाल छोटे होने की वजह से जब उन्हें स्किन पर से खींचकर निकाला जाता है तो उससे वहां पर रेडनेस (वैक्सिंग के बाद इन बातों का रखें ध्यान) हो जाती है। इसे कम करने के लिए आप बर्फ का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कोल्ड कंप्रेस करने की वजह से रेडनेस कम हो जाती है, साथ ही ठंडक की वजह से खुजली भी कम हो जाती है।
HZ Tips:बर्फ का इस्तेमाल सीधे स्किन पर न करें। कपड़े में लपेटकर इसका इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें: कम होगा दर्द,घर बैठे इस एक चीज से करें वैक्सिंग
नोट: सबकी स्किन अलग-अलग होती है किसी भी तरीके को ट्राई करने से पहले स्किन एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों