Hair Removal: वैक्सिंग करने के बाद करें ये 6 काम, लंबे समय तक त्वचा रहेगी जवां

वैक्सिंग करवाने के बाद त्वचा बहुत सॉफ्ट लगने लगती है, लेकिन आपकी जरा-सी गलती आपके एक्सपीरियंस को खराब कर सकती है। वैक्सिंग करवाने के बाद त्वचा को जवां रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान दें। 

 
waxing after care

हाथ-पैरों से बाल निकलवा देने के बाद त्वचा मुलायम लगने लगती है। लेकिन क्या आपने नोटिस किया है कि चंद ही दिनों में त्वचा की चमक खोने लगती है। अगर आप जरा-सी गलती करें, तो आपका पूरा एक्सपीरियंस खराब हो सकता है। वैक्सिंग के बाद, त्वचा का ख्याल रखने से ही वो जवां नजर आएगी और निखार दिखेगा। अधिकांश महिलाएं वैक्सिंग के बाद त्वचा की देखभाल नहीं करती हैं और इसी के चलते रैशेज, ड्राईनेस, वैक्सिंग बंप्स आदि नजर आने लगते हैं।

सेलिब्रिटी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. चित्रा आनंद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वैक्सिंग आफ्टर केयर के बारे में बताती हैं। उनके मुताबिक, वैक्सिंग के बाद, त्वचा का खासतौर से ख्याल रखना चाहिए। अगर आप स्किन को किसी तरह के डिस्कम्फर्ट से बचाना चाहती हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान देना चाहिए। अच्छे लोशन लगाने से लेकर सही कपड़े पहनने तक वैक्सिंग के बाद आपको अन्य किन बातों का ख्याल रखना चाहिए, आइए जानें।

वैक्सिंग के बाद माइल्ड क्लींजर से करें त्वचा को साफ

clean skin after waxing

वैक्सिंग के बाद त्वचा में थोड़ी-सी खुजली होना सामान्य है। क्या आप स्किन को स्क्रैच करने लगती हैं? या बार-बार गंदे हाथों से हाथ-पैरों को छूती हैं? ऐसा बिल्कुल न करें। वैक्सिंग के बाद किसी तरह के इंफेक्शन से बचने के लिए ऐसा नहीं करना चाहिए। इसके अलावा हमेशा एक माइल्ड, फ्रैगरेंस फ्री क्लींजर से त्वचा को साफ करें और त्वचा पर यदि वैक्स छूट गई है, तो उसे साफ करें।

इसे भी पढ़ें: फेस वैक्सिंग के बाद ऐसे करें चेहरे की केयर, लंबे समय तक बना रहेगा ग्लो

वैक्सिंग के बाद ढीले कपड़े पहनें

फिटेड कपड़े पहनना गलत नहीं है, बस आपको वैक्सिंग के बाद टाइट और फिटेड कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इससे आपकी त्वचा पर फ्रिक्शन होगा और हाथ या पैर में जलन या रैशेज पड़ सकते हैं। वैक्सिंग के बाद ढीले कपड़े पहनें। इससे त्वचा को सांस लेने में मदद मिलेगी और डिस्कम्फर्ट या अक्सर होने वाली इनग्रोन हेयर की समस्या नहीं होगी। असुविधाजनक घर्षण और जलन से बचने के लिए वैक्स के बाद कुछ दिनों के लिए बैगी यानी ढीले कपड़े ही पहनें।

वैक्सिंग के बाद ठंडे पानी से नहाएं

cold water bath after waxing

हॉट बाथ लेना या स्टीम रूम में बैठना आपको भी अच्छा लगता होगा। मगर एक चीज का ध्यान रखें कि वैक्सिंग के बाद हॉट बाथ नहीं लेना चाहिए। गर्म पानी से त्वचा में जलन पैदा हो सकती है। वैक्सिंग के तुरंत बाद ठंडे पानी से नहाएं या ठंडे पानी से त्वचा को साफ करें। इससे जलन कम होगी और त्वचा को आराम मिलेगा। इसके अतिरिक्त पूल या बीच में जाने से भी बचें। इस तरह से आप इंफेक्शन भी बच जाएंगी।

वैक्सिंग के बाद एलोवेरा जेल या सूदिंग लोशन लगाएं

अगर वैक्सिंग के बाद आपकी त्वचा लाल हो जाती है, तो उसे पहले शांत करें। किसी भी तरह का मेकअप या केमिकल युक्त क्रीम न लगाएं। इससे जलन बढ़ सकती है। अपने हाथ और पैरों में कोई सूदिंग-सा लोशन लगाएं। अगर आपके पास एलोवेरा जेल है, तो उससे अच्छा विकल्प नहीं हो सकता है। एलोवेरा जेल (एलोवेरा जेल लगाने के फायदे) इरिटेटेड स्किन को शांत करता है।

वैक्सिंग के बाद कुछ घंटे घर पर ही रहें

stay at home after waxing

आपने वैक्सिंग करवाई और तुरंत बाहर घूमने के लिए निकल गईं। ऐसा हरगिज़ न करें। वैक्सिंग के बाद त्वचा सेंसिटिव हो जाती है, इसलिए वैक्सिंग के बाद त्वचा का खास ख्याल रखना चाहिए। अगर आप धूप में निकलती हैं, तो इससे न सिर्फ इरिटेशन होगी, बल्कि हो सकता है कि त्वचा में टैनिंग हो जाए। कोशिश करें कि आप वैक्सिंग करवाने के 24 घंटों तक धूप में बिल्कुल न निकलें।

इसे भी पढ़ें: वैक्सिंग करवाते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, मिलेगी स्मूद स्किन


वैक्सिंग करवाने के बाद परफ्यूम लगाने से बचें

आपके परफ्यूम्स और बॉडी डियो में केमिकल्स होते हैं। इसी वजह से ये खुशबूदार होते हैं। यदि आप वैक्सिंग के तुरंत बाद इन्हें लगाएं, तो आपको जलन और खुजली हो सकती है। वैक्सिंग के बाद पोर्स अच्छी तरह खुल जाते हैं और ऐसे में ये परफ्यूम्स आपके हीलिंग प्रोसेस में बाधा डाल सकती है।

वैक्सिंग के बाद का अच्छे एसेंशियल ऑयल (एसेंशियल ऑयल हेल्थ बेनिफिट्स) से त्वचा को मसाज करें, लेकिन ध्यान रखें कि मसाज हल्के हाथों से ही हो। वैक्सिंग के बाद तेल लगाने से आपकी त्वचा को आराम मिलेगा। इतना ही नहीं, तेल से त्वचा पर चिपकी हुई वैक्स भी हटेगी।

वहीं, वैक्सिंग के बाद किसी तरह के इंटेंस वर्कआउट से भी बचना चाहिए। ऐसे में पसीना आएगा और गंदगी त्वचा से चिपकेगी। पसीने से फिर त्वचा में जलन हो सकती है और इंफेक्शन भी हो सकता है।

एक्सपर्ट की बताई इन महत्वपूर्ण बातों पर आप भी ध्यान दें और वैक्सिंग के बाद ऐसा कुछ न करें, जिससे स्किन में जलन या रैशेज हो और त्वचा का नूर भी गुम हो। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP