Miss India World Exclusive Interview: 'मिस इंडिया' सिनी शेट्टी की दमकती त्‍वचा का राज है यह घरेलू नुस्खा, आप भी करें ट्राई

चेहरे पर चमक और कसाव पाने के लिए आपको भी मिस इंडिया वर्ल्ड सिनी शेट्टी की इस ब्यूटी टिप को जरूरी फॉलो करना चाहिए। 

sini shetty skin care pic

भारत में 28 साल बाद मिस वर्ल्ड ब्‍यूटी पैजेंट की ग्रांड सेरेमनी का आयोजन होने वाला है। यह आयोजन 9 मार्च को मुंबई में होगा। इस मौके पर दुनिया भर की खूबसूरत कंटेस्टेंट इस प्रतियोगिता में भाग लेने आई हैं। भारत की ओर से इस प्रतियोगिता में सिनी शेट्टी हिस्‍सा ले रही हैं। 71वें मिल वर्ल्‍ड फेस्टिवल के एक इवेंट में हरजिंदगी को भी मिस इंडिया वर्ल्ड सिनी शेट्टी से मिलने का मौका मिला ।

कई सवालों के बीच जब हमने सिनी शेट्टी से उनकी स्किन केयर के बारे में पूछा, तो उन्‍होंने हमें अपना सिकन केयर रूटीन बताया और उस घरेलू नुस्‍खे का भी जिक्र किया, जिसे इस ब्‍यूटी पैजेंट के दौरान उन्‍होंने नियमित प्रयोग किया है।

अगर आप भी सिनी शेट्टी के इस नुस्‍खे के बारे में जानना चाहती हैं और उनकी तरह ही दमकता हुआ चेहरा पाना चाहती हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

miss india world sini shetty skin care home remedy

मिस वर्ल्‍ड सिनी शेट्टी का घरेलू नुस्‍खा

त्‍वचा को निखारने और संवारने के लिए वैसे तो ढेरों घरेलू नुस्‍खे हैं, मगर सिनी शेट्टी अपने चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करती हैं। वह कहती हैं, 'मैं केवल एक घरेलू नुस्खा ही अपनाती हूं हूं और वो है मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर लगाना।' इसके अलावा सिनी अपने चेहरे की क्लींजिंग और मॉइश्चराइजिंग पर बहुत ज्‍यादा ध्‍यान दे रही हें। सिनी बताती हैं, 'इस ब्‍यूटी पैजेंट के दौरान हमें बहुत ज्‍यादा मेकअप का यूज करना पड़ रहा है। पूरे-पूरे दिन हमें मेकअप कैरी करना पड़ता है। ऐसे में चेहरे को डीप क्‍लीन करना मेरे लिए बहुत ज्‍यादा जरूरी है। इसके लिए मैं अपनी स्किन टाइप के अनुसार टोनर, मॉइश्चराइजर और अन्‍य प्रोडक्ट का इस्‍तेमाल कर रही हूं।'

मुल्तानी मिट्टा के फायदे

  • मुल्तानी मिट्टी मैग्नीशियम से भरपूर होती है। इसका इस्तेमाल करने से त्‍वचा डीप क्‍लीन हो जाती है और अतिरिक्त सीबम नहीं बनते हैं।
  • त्‍वचा में यदि ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स हैं, तो मुल्तानी मिट्टी के नियमित प्रयोग से यह समस्या भी कम हो जाती है।
  • त्‍वचा में कसाव लाने के लिए भी मुल्तानी मिट्टी बहुत असरदार है और इसका प्रयोग करने से लार्ज पोर्स की दिक्कत भी कम हो जाती है।
  • अगर आप त्‍वचा को एक्सफोलिएट करना चाहती हैं, तो मुल्तानी मिट्टी में फेस स्क्रब करने के सारे गुण होते हैं।
  • मुल्तानी मिट्टी में त्‍वचा को ब्लीच करने के भी गुण होते हैं। इसे चेहरे पर लगाने से त्‍वचा में निखार आ जाता है।
multani mitti for face care

मुल्तानी मिट्टी का कैसे करें इस्तेमाल?

  • मुल्‍तानी मिट्टी त्‍वचा को ड्राई कर सकती हैं, इसलिए ड्राई स्किन वालों को तो मुल्‍तानी मिट्टी का इस्‍तेमाल शहद, दही और दूध के साथ ही करना चाहिए। ऑयली स्किन वाले एलोवेरा जेल, गुलाबजल और नारियल के पानी के साथ भी मुल्‍तानी मिट्टी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।
  • मुल्‍तानी मिट्टी को चेहरे पर केवल 10 से 15 मिनट के लिए ही रखें। इससे अध‍िक देर के लिए आप चेहरे पर मुल्‍तानी मिट्टी लगाकर रखती हैं, तो त्‍वचा में ड्राईनेस हो जाएगी।
  • आप मुल्‍तानी मिट्टी का उबटन भी बना सकती हैं, इसके लिए मुल्‍तानी मिट्टी में बेसन, हल्‍दी और दही मिक्‍स कर लें और 10 मिनट चेहरे पर लागाने के बाद आहिस्‍ता-आहिस्‍ता रगड़ते हुए इसे रिमूव कर दें।

चेहरे की क्‍लीनिंग क्‍यों हैं जरूरी?

यदि आप चेहरे को नियमित क्‍लीन नहीं करती हैं, तो त्‍वचा के ऊपर डेड स्किन की परत जम जाती है। इससे त्‍वचा खुरदरी और काली लगती है। इतना ही नहीं, आपके चेहरे पर पिंपल होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं। हर 10 दिन में एक बार आपको चेहरे को डीप क्लीन भी करना चाहिए। इसके लिए आप फेशियल स्टीम भी ले सकती हैं।

नोट- मुल्तानी मिट्टी त्‍वचा को फायदे के साथ नुकसान भी पहुंचा सकती हैं और हर तरह की स्किन टाइप पर इसे इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। इसलिए इसे इस्‍तेमाल करने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP