DIY Face Mask: एक्सपर्ट टिप्स की मदद से अपने लिए चुनें बेस्ट फेस मास्क, स्किन कलर दिखेगा इवन

 स्किन के इवन टोन के लिए हम घरेलू नुस्खे ट्राई करते हैं। इस बार एक्सपर्ट से जानें आपके लिए कौन से हैं बेस्ट।

face mask for skin care tips

बाजार में आपको अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट मिलेंगे, जिसका इस्तेमाल आप अक्सर करते हैं। इससे कुछ दिनों के लिए चेहरे की चमक बरकरार रहती है। इसके बाद दोबारा से स्किन डल नजर आती है।ऐसे में जरूरी है कि आप घरेलू नुस्खों को ट्राई करें। इससे आपकी स्किन इवन नजर आएगी। ब्यूटी एक्सपर्ट डॉ. सलोनी वोरहा भी इन नुस्खों को फॉलो करने की सलाह देते हैं, साथ ही जो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं उनके सही फायदे भी बताती हैं। आप इनकी वीडियो को देखकर जानें कौन सा फेस मास्क आपकी स्किन के लिए है बेस्ट और कैसे इसे इस्तेमाल करना सही है।

मुल्तानी मिट्टी फेस मास्क (Benefits For Multani Mitti)

Multani mitti face mask

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी फेस मास्क ट्राई कर सकती हैं। इससे स्किन ग्लोइंग नजर आती है। साथ ही आपकी स्किन टोन भी इवन रहती है। आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में 1 बार करें। इसके बाद आपको किसी चीज को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस तरह करें इस्तेमाल

  • मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल आप अपनी स्किन के लिए करना है तो इसके लिए आपको पहले इसका पाउडर बनाना है।
  • अब इसमें 5-6 बूंदे गुलाब जल की मिक्स करनी है।
  • आप चाहे तो इसमें एलोवेरा जेल को मिला सकती हैं।
  • इसके बाद इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी मिलाकर अच्छे से पेस्ट तैयार करना है।
  • फिर इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करना है।
  • इसे 15-20 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें और अच्छे से सूखने दें।
  • जब ये सूख जाए तो कॉटन पैड की मदद से चेहरे को (सनस्क्रीन लगाने का तरीका) साफ कर लें।
  • इससे स्किन पर मौजूद एक्सट्रा ऑयल कम हो जाएगा।

नॉर्मल स्किन के लिए फेस मास्क

Face mask for skin

बेसन स्किन पर मौजूद टैनिंग को कम करता है। वहीं दही स्किन को हाइड्रेट करता है। हल्दी के इस्तेमाल से चेहरे पर ग्लो आता है। आप इन तीनों चीजों को साथ में मिलाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।

इस तरह करें इस्तेमाल

  • इसके लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लें।
  • अब इसमें 1 चम्मच दही और चुटकी भर हल्दी मिलाएं।
  • फिर इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें।
  • अब इसे चेहरे पर अप्लाई करें।
  • इस बात का ध्यान रखें की इससे पहले किसी भी चीज (पेपरमिंट ऑयल) को चेहरे पर न लगाएं।
  • जब ये अच्छे से सूख जाए तो फिर पानी से चेहरे को साफ कर लें।
  • इसको लगाने से स्किन का ग्लो बना रहेगा साथ ही सारी गंदगी भी साफ हो जाएगी।

एक्सपर्ट की सलाह पर इस्तेमाल करें ये फेस मास्क। इससे आपकी स्किन इवन नजर आएगी, साथ ही ग्लोइंग भी दिखाई देगी।

नोट: किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP