दिवाली आने वाली है ऐसे में हर कोई अपने चेहरे को निखारने के लिए अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल कर रहा है। कोई पार्लर जाकर ट्रीटमेंट करा रहा है तो कोई अपने लिए महंगे प्रोडक्ट को खरीद रहा है। आप भी अगर इंस्टेंट ग्लो पाना चाहती हैं तो इसके लिए टीवी एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप के बताए गए नुस्खे को ट्राई करें। इससे स्किन पर मौजूद एक्सट्रा ऑयल और टेनिंग जैसी समस्या दूर हो सकती हैं। आपको बता दें कि यह अक्सर अपने चैनल पर ब्यूटी से जुड़ी वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं ताकि घरेलु नुस्खे आपके साथ शेयर कर सके। चलिए जानते हैं किस तरह से आप अपनी स्किन को मुल्तानी मिट्टी से ग्लोइंग बना सकती हैं।
फेस मास्क बनाने के लिए सामग्री (Benefits Of Multani Mitti Face Mask)
- मुल्तानी मिट्टी का पाउडर- 2 चम्मच
- पीसा हुआ आलू- आधा
- गुलाब जल
फेस मास्क बनाने का तरीका
View this post on Instagram
- इसे बनाने के सबसे पहले आप एक कटोरी में गुलाब जल और पानी मिक्स करके मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट बनाना है।
- इसके बाद एक आलू लेना है और उसे अच्छे से पीसना है और पेस्ट तैयार करना है।
- अब इन दोनों चीजों को अच्छे से एक कटोरी में मिक्स कर लेना है।
- इसके बाद इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करना है।
- इसे 10 से 15 मिनट चेहरे पर लगाएं और सूखने दें।
- फिर नॉर्मल पानी से अपने चेहरे को साफ कर लेना है।
- इससे आपकी स्किन ग्लोइंग नजर आएगी।
- ये एक क्वीक मास्क है जिसे आप घर पर आसानी (बिगनर्स के लिए स्किन केयर रूटीन) से तैयार कर सकती हैं।
मुल्तानी मिट्टी के फायदे
- मुल्तानी मिट्टी डेड स्किन को हटाने में मदद करती है, जबकि आलू के रस में एंजाइम होते हैं जो त्वचा को चमकदार (फ्लैकी स्किन के लिए टिप्स) बनाते हैं। इन दोनों चीजों के साथ में इस्तेमाल करने से आपकी स्किन का एक्सट्रा ऑयल भी कम हो जाता है।
- इवन स्किन टोन के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे स्किन मौजूद डार्क स्पॉट कम हो जाते हैं। साथ ही पिगमेंटेशन की समस्या भी नजर नहीं आती है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें की अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो इसको कम मात्रा में लगाएं।
- स्किन के ओपन पोर्स के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इसलिए आप इसके साथ आलू का इस्तेमाल करें, ताकि चेहरे पर दाग-धब्बे नजर न आए।
- इस बात का ध्यान रखें की अगर आपको किसी तरह की एलर्जी है तो उस समय इसे चेहरे पर न लगाएं। इससे आपके चेहरे पर रेडनेस हो सकती है साथ ही स्किन डल भी नजर आ सकती है।
नोट: किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले स्किन एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों