समर सीजन में त्वचा में जलन होना एक आम समस्या है। तेज धूप, धूल-मिट्टी और पसीने की चिपचिपाहट की वजह से त्वचा बहुत प्रभावित होती है। त्वचा में हमेशा गरमाहट बने रहने के कारण उसमें रैशेज, कील-मुंहासे और स्किन इन्फेक्शन होने का भी खतरा रहता है। ऐसे में अगर कुछ घरेलू उपचारों को अपनाया जाए तो इन सभी समस्यों से छुटकारा मिल सकता है।
ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुग कहती हैं, ' गर्मियों के मौसम में त्वचा को ठंडक पहुंचाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है मिंट। इस सीजन में यह आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी। इसमें एंटीइंफ्लेमेंटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटीएजिंग गुण भी होते हैं। त्वचा के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है।'
इतना ही नहीं पूनम घर पर ही मिंट फेशियल करने के आसान स्टेप्स भी बताती हैं।
केवल 5 रुपए का पुदीना बाजार से खरीद कर आप 5 आसान स्टेप्स को फॉलो करें और घर में मिंट फेशियल करें।
इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए घर पर 5 स्टेप्स में करें 'मोगरा फेशियल'
सामग्री
विधि
सामग्री
विधि
इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: 2 रुपए के नींबू से घर पर करें पार्लर जैसा फेशियल
सामग्री
विधि
सामग्री
विधि
सामग्री
विधि
पुदीने का इस्तेमाल हर तरह की त्वचा वाली महिलाएं कर सकती हैं। मगर आपको यदि किसी भी तरह की पुदीने से एलर्जी है या फिर आपकी त्वचा बहुत अधिक सेंसिटिव है तो आप बिना डॉक्टर से परामर्श किए पुदीने का इस्तेमाल न करें। मिंट फेशियल सबसे बेस्ट ओपन पोर्स वाली स्किन के लिए होता है। इससे त्वचा को डीप क्लीन करने में मदद मिलती है।
यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी ब्यूटी हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।