herzindagi
mehndi  tips

Year Beginner 2023: आने वाले वर्ष के तीज-त्‍यौहारों पर आप भी लगा सकती हैं मेहंदी की ये डिजाइंस

मेहंदी की लेटेस्‍ट डिजाइंस आपके हाथों की खूबसूरती को बना देगी चार गुना, ऐसे में इस बार आप भी इन डिजइंस को देखें और अपने हाथों पर ट्राई करें। 
Editorial
Updated:- 2023-12-12, 18:36 IST

हर साल ढेरों तीज त्‍यौहार आते हैं और हर तीज-त्‍यौहार पर हम महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी जरूर लगावाती हैं। नए वर्ष में भी कई फेस्टिवल आने वाले हैं और इसलिए हम आपको पहले ही बता देना चाहते हैं कि इस वर्ष मेहंदी की कौनी सी डिजाइंस सबसे ज्‍यादा ट्रेंड करने वाली हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन मेहंदी डिजाइंस पर, जिनका ट्रेंड इस वर्ष आपको और हमें देखने को मिलेगा। 

mehndi designs trend of year

फूल मेहंदी डिजाइन 

फूल-पत्‍ती की बेल डिजाइन वाली मेहंदी का ट्रेंड तो हमेशा ही रहता है, मगर अब कैरी और फूल की ब्रॉड डिजाइंस काफी देखने को मिल रही हैं। अधिकतर आपको इस तरह की मेहंदी डिजाइंस में कमल और गुलाब के फूल देखने को मिलेंगे। फूल मेहंदी की खूबसूरत डिजाइंस आप शादी विवाह के अवसर के साथ-साथ तीज-त्‍यौहार पर भी लगा सकती हैं। इस तरह की मेहंदी डिजाइंस के साथ-साथ आप बेल, फूल पत्‍ती और चेक डिजाइंस को क्‍लब करके इसे और भी सुंदर बना सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- Mehndi Design Trends in 2022 : मेहंदी के इन डिजाइंस को इस वर्ष मिला बेशुमार प्‍यार, आप भी देखें तस्‍वीरें

name mehndi design simple

बेल मेहंदी डिजाइन 

बेल मेहंदी डिजाइन एक ट्रेडिशनल अंदजा है हाथों पर मेहंदी को उकरने का। यह सरल भी है और खूबसूरत भी। बहुत कम समय में लगने वाली बेल मेहंदी डिजाइंस को आप सिंगल और डबल लेयर में लगा सकती हैं। आजकल इस तरह की मेहंदी डिजाइंस में अरेबिक डिजाइंस भी बहुत चलन में हैं। साथ ही मारवाड़ी, मंडला और कैरी डिजाइंस की मदद से मेहंदी डिजाइंस आप बेल को पूरा कर सकती हैं। यह मेहंदी डिजाइन उन महिलाओं के लिए सबसे अच्‍छी है, जो लाइटवेट मेहंदी पसंद करती हैं। 

mehndi design latest

फिगर मेहंदी डिजाइन 

फिगर मेहंदी डिजाइन का चलन भी नया नहीं है, मगर इसमें हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है। खासतौर पर ब्राइडल मेहंदी डिजइंस में आपको फिगर मेहंदी जरूर देखने को मिलेगी। इसमें दुल्‍हा-दुल्‍हन के साथ ही अब इमारतें और इंस्‍ट्रूमेंट्स भी देखने को मिलेंगे। इस तरह की मेहंदी डिजाइंस में आप चेक, जाल और बूंदी डिजाइन को लगा कर मेहंदी को पूर कर सकती हैं।  

different names of mehndi

जाल मेहंदी डिजाइन 

जाल मेहंदी डिजाइन भी इस वर्ष चलन में रहेगी। खसतौर पर अगर आपको मेहंदी से भरे हुए हाथ अच्‍छे लगते हैं, तो आपके लिए यह मेहंदी डिजाइन सबसे अच्‍छ विकल्‍प है। आप इस मेहंदी डिजाइन को फ्रंट और बैक हैंड पर लगा सकती हैं । इस मेहंदी के साथ आप कैरी, बेल और मंडला आर्ट मेहंदी डिजाइन को क्‍लब कर सकती हैं। 

mehndi names list

चेन मेहंदी डिजाइन 

चेन मेंहदी डिजाइन भी आपके हाथों को खूबसूरत लुक देती है और यह काफी ट्रेंडी भी नजर आती है। अगर आपको हाथों में बहुत भरी-भरी मेहंदी डिजाइन नहीं लगानी है, तो आपको चेन मेहंदी डिजाइंस का चुनाव करना चाहिए। पहली बात तो यह है कि यह बहुत जल्‍दी लग जाती हैं और चेन के साथ-साथ आप झूमर बनाकर इसे ट्रेडिशलनल लुक भी दे सकते हैं।  

 

अगर आप भी आने वाले वर्ष में पड़ने वाले तीज -त्‍यौहारों के लिए मेहंदी की डिजाइंस तलाश रही हैं, तो ऊपर दिखाई गईं डिजाइंस का एक बार चुनाव करके जरूर देखें। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
मेहंदी लगाने के पहले क्या करें
मेहंदी लगाने के पहले आपको अपने हाथों पर ऑयल मसाज करना चाहिए।
गहरे रंग की मेहंदी कैसे लगाएं?
महंदी सूख जाने के बाद आप अपने हाथों पर नीबू लगाती हैं तो इससे भी आपका हाथ के मंहदी का कलर काफी अच्छा चढ़ता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।