मेहंदी में मिलाएं ये 3 चीजें और पाएं काले और घने बाल

सफेद बालों को नेचुरली मेहंदी से डार्क ब्‍लैक ब्राउन करने के लिए आप एक्‍सपर्ट द्वारा बताई गई इस टिप को जरूर पढ़ें। 

henna treatment for black hair tips

कोई भी बूढ़ा दिखना नहीं चाहता है। खासतौर पर महिलाएं अपनी सुंदरता के साथ किसी भी तरह से समझौता नहीं करती हैं। फिर चाहे उम्र 30 वर्ष हो या फिर 60 वर्ष, मगर कम उम्र में ही यदि बुढ़ापे की निशानियां नजर आने लग जाएं तो चिंताएं बढ़ जाती हैं।

आमतौर पर बहुत सी महिलाओं की शिकायत होती है कि उनके बाल सफेद हो गए हैं। ऐसे में वे बालों को काला करने के नए-नए विकल्प तलाशती रहती हैं। इतना ही नहीं, बहुत सी महिलाओं को हेयर डाई और हेयर कलर से भी परेशानी होती है, इसलिए बालों के सफेद रंग को रंगने के लिए लोग मेहंदी का भी प्रयोग करते हैं।

हालांकि, मेहंदी से बाल काले होने की जगह लाल हो जाते हैं, ऐसे में महिलाएं यह जानना चाहती हैं कि मेहंदी के प्रयोग से नेचुरली बालों को काला कैसे किया जा सकता है। इस विषय पर एरोमा एवं नेचरो थेरेपिस्ट डॉक्टर मनोज दास ने अपने यूट्यूब चैनल में एक वीडियो शेयर किया है।

इस वीडियो में डॉक्टर मनोज ने बताया है कि कैसे मेहंदी में मात्र 3 चीजों को मिक्स करके आप बालों को सफेद से डार्क ब्राउन कर सकती हैं। वीडियो में डॉक्टर मनोज कहते हैं, 'मेहंदी से बालों को कभी भी काला रंग नहीं मिल सकता है, मगर मेहंदी में कुछ ऐसे हर्ब्‍स मिलाए जा सकते हैं, जिससे मेहंदी का रंग डार्क हो जाता है और बाला डार्क ब्लैक ब्राउन नजर आने लगते हैं।'

इसे जरूर पढ़ें: बालों से लेकर हाथों पर मेहंदी लगाने के लिए घर पर बनाएं हिना पाउडर

mehndi aka henna for black hair

बालों के लिए मेहंदी

सामग्री

  • 100 ग्राम मेहंदी
  • 15 ग्राम गुड़हल के फूल का पाउडर
  • 15 ग्राम चुकंदर का पाउडर
  • 15 ग्राम जटामांसी पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच चाय की पत्ती
  • 1 छोटा चम्मच कॉफी पाउडर
Kale Baal Ke Upay

विधि

  • सबसे पहले आपको एक लोहे की कढ़ाही चाहिए होगी। जिसमें आप गुड़हल के फूल का पाउडर, जटामांसी पाउडर और चुकंदर का पाउडर मिक्स करके डाल दें।
  • फिर इस मिश्रण में मेहंदी डालें और इसका घोल तैयार करने के लिए चाय और कॉफी को पानी में उबाल लें, फिर उसके पानी को छान कर इस्तेमाल करें।
  • अब इस मिश्रण को रात भर के लिए ढककर रख दें। सुबह आप इसे शैंपू किए हुए बालों में लागएं।
  • 30 से 60 मिनट के लिए आपको बालों में इस होममेड मेहंदी हेयर पैक को लगा रहने देना होगा।
  • इसके बाद आपको बालों को केवल साधारण पानी से वॉश करना है।

मेहंदी हेयर पैक के फायदे

  1. इस मेहंदी पैक में गुड़हल के फूल का पाउडर मिला हुआ है, जिसमें बीटा कैरेटिन होता है, जिसकी वजह से बालों का रंग रेड हो जाता है। मेहंदी में इसे मिलाने से बालों को डार्क ब्राउन कलर मिलता है।
  2. चुकंदर के पाउडर में भी बीटा कैरेटिन होता है, इससे बालों में जो क्‍यूटिकल लेयर होती है वो पॉलिश हो जाती है और बाल शाइनी नजर आते हैं।
  3. जटामांसी पाउडर बालों को डीप नरिशमेंट देते है। यह गरम होता है, इसलिए मेहंदी, चुकंदर और गुड़हल का फूल साथ में मिलाकर इसकी गरमाहट को कम किया जाता है। यह बालों को जड़ों से मजबूत(बालों के लिए घरेलू नुस्खे) बनाता है।

उम्‍मीद है कि आपको यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इस होम रेमेडी को जरूर आजमा कर देखें और इसी तरह और भी घरेलू नुस्‍खे जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP