herzindagi
matcha for skin care main

माचा ग्रीन टी आइस क्‍यूब अपनाएंगी तो गर्मियों में खिल उठेगी त्‍वचा, दाग-धब्‍बे भी होंगे दूर

अगर आप चाहती हैं कि आपकी त्‍वचा गर्मियों में भी खिलखिलाती हुई नजर आए तो इस आर्टिकल में दिए नुस्‍खे को जरूर आजमाएं। 
Editorial
Updated:- 2020-06-09, 14:40 IST

क्‍या गर्मियों में त्‍वचा बहुत ज्‍यादा ऑयली हो जाती है?
ऑयल के कारण पिंपल्‍स की समस्‍या होने लगती है?
या गर्मियों में टैनिंग के चलते चेहरा डल हो जाता है?
तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं क्‍योंकि हम आपके लिए एक ऐसा नुस्‍खा लेकर आए है, जिसके इस्‍तेमाल से गर्मियों में भी आपकी त्‍वचा खिल जाएगी और चेहरे के सारे दाग-धब्‍बे दूर हो जाएंगे। तो आइए हमारे साथ इस नुस्‍खे के बारे में जानिए।   

जी हां गर्मियों के आते ही महिलाओं की सबसे बड़ी परेशानी त्‍वचा की देखभाल की होती है, क्‍योंकि धूल, तेज धूप, गर्म हवाएं, पसीना या स्किन के बहुत ज्‍यादा ऑयली होने से त्वचा संबंधी कई परेशानियां जैसे- कील-मुहांसे, दाग-धब्बे और चिपचिपाहट आदि होने लगती हैं। इसके अलावा टैनिंग की समस्‍या भी सबसे ज्‍यादा परेशान करती है जिससे त्‍वचा का कलर डार्क दिखाई देता है, जो देखने में बिल्‍कुल भी अच्‍छा नहीं लगता है। ऐसे में त्‍वचा को खास देखभाल की जरूरत होती है। इस‍लिए हम आपके लिए माचा ग्रीन टी आइस क्‍यूब का नुस्‍खा लेकर आए है।

इसे जरूर पढ़ें: मंहगे beauty products को कहिये bye-bye, फ्रिज की बर्फ को बनाइये अपना skincare

माचा ग्रीन टी आइस क्‍यूब बनाने के लिए सामग्री

  • माचा पाउडर- 1 बड़ा चम्‍मच 
  • पानी- 1 कप 
  • पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल- 8 बूंदें

माचा ग्रीन टी आइस क्‍यूब्‍स बनाने और लगाने का तरीका

matcha for skin care inside

  • एक जार में, पानी और माचा पाउडर डालें। 
  • इसमें पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल मिलाकर अच्‍छे से मिक्‍स कर लें। 
  • फिर आइस क्यूब ट्रे में इस लिक्विड को डालकर फ्रीज कर दें। 
  • इसे इस्‍तेमाल करने के लिए आइस क्‍यूब ट्रे से क्‍यूब निकाल लें। 
  • इसे एक मलमल के कपड़ें में लपेटें और अपने चेहरे पर रगड़ें। 
  • लेकिन ये भी ध्यान रखें की बर्फ को सीधे त्वचा पर न लगाएं, इससे त्वचा को नुकसान पहुंचता है। 
  • माचा टी ग्रीन टी को तब तक रगड़ें, जब तक यह पूरी तरह से पिघल नहीं जाती है।

 

माचा ग्रीन टी आइस क्‍यूब्‍स के फायदे-

माचा ग्रीन टी पाउडर

एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण यह पोर्स को साफ करता है जिससे त्‍वचा साफ दिखाई देती है। एंटी-ऑक्सीडेंट त्वचा में फ्री रेडिकल्‍स से लड़ते हैं और त्वचा के सेल्‍स को नुकसान से बचाते हैं। माचा में विटामिन-के मौजूद होता है जो आंखों के आस-पास होने वाले पफीनेस को कम करने में मददगार है। माचा ग्रीन टी से पिगमेंटेशन, डार्क स्पॉट्स और फाइन लाइन्‍स को भी कम करने में मदद मिलती है। साथ ही यह टी टॉक्सिन को दूर करने और त्‍वचा की लोच को बढ़ाने में हेल्‍प करती है। इससे आपका चेहरा जवां दिखता है। चेहरे पर बड़े पोर्स एक आम समस्या है जिससे लगभग हर कोई परेशान रहता है और माचा टी ग्रीन टी क्‍यूब का इस्‍तेमाल करने से पोर्स के साइज को कम करने में हेल्‍प मिलती है। 

matcha for skin care inside

पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल

पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल पोर्स को खोलकर, त्वचा को साफ करता है, जिससे त्‍वचा फ्रेश दिखाई देती है। साथ ही इस ऑयल में सूदिंग गुण होते हैं जो त्वचा को एलर्जी, चकत्ते और धूप से होने वाली कालेपन और सूजन को कम करने में मदद करता है।

इसे जरूर पढ़ें: मेकअप से पहले चेहरे पर कैसे करें आइस क्यूब का इस्तेमाल

 

आइस क्‍यूब

आइस क्‍यूब पोर्स को टाइट करने में मदद करता है, सर्कुलेशन में सुधार होता है और त्वचा सॉफ्ट और स्‍मूथ बनती है। यह आपके चेहरे की त्वचा में कसावट लाकर, झुर्रियों के होने की संभावना को कम करता है। बर्फ के कारण पसीना भी कम आता है। चेहरे पर बर्फ लगाने से ब्लड-सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे चेहरे पर ग्‍लो आता है। इसके अलावा बर्फ पोर्स को छोटा करता है जिससे त्वचा में गंदगी कम जमा होती है। 

इन सभी चीजों को एक साथ मिला दिया जाए तो सोने पर सुहागा हो सकता है। ब्‍यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़े रहें। साथ ही अगर आप भी ब्‍यूटी से जुड़ी कोई जानकारी पाना चाहती हैं तो हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।