herzindagi
mango face pack for pigmentation acne

मुंहासे और ब्लैकहेड्स से बचने के लिए लगाएं 'मैंगो फेस पैक'

मुंहासे और ब्लैकहेड्स की समस्या से परेशान हो गई हैं तो आप एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप के बताए इस फेस पैक को लगा कर देखें। 
Editorial
Updated:- 2021-06-07, 15:44 IST

चेहरे पर पिंपल या ब्लैकहेड्स हों तो इससे सुंदरता पर प्रभाव पड़ता है। इसलिए महिलाएं इन दोनों ही समस्‍याओं से बचने के लिए तरह-तरह के नुस्खे और ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स का इस्तेमाल करती रहती हैं। हालांकि, कुछ महिलाओं को किसी भी नुस्खे और ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स से फायदा नहीं मिलता है। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप द्वारा बताए गए इस आसान घरेलू नुस्‍खे को एक बार जरूर आजमा कर देखें।

शीबा आकाशदीप ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर मुंहासे और ब्लैकहेड्स की समस्या को रोकने का एक आसान उपाय बताया है। आप भी इसे अपना सकती हैं।

mango face pack for pigmentation

मैंगो फेस पैक को कैसे घर पर बनाएं-

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच मैंगो पल्प
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद
  • 1 छोटा चम्‍मच दही

विधि

  • सबसे पहले आम को कट कर उसका पल्‍प निकाल लें।
  • अब इस पल्प को एक बाउल में लें और उसमें शहद और दही मिक्स करें।
  • एक स्मूथ पेस्ट तैयार करें और उसे चेहरे एवं गर्दन पर लगाएं।
  • इस फेस पैक को 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें।
  • फिर चेहरे को गुनगुने पानी से वॉश कर लें।
  • इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं।

इसे जरूर पढ़ें: गर्मियों में त्‍वचा को ठंडक पहुंचाएगा ये फेस पैक

blackheads home treatment

मैंगो फेस पैक को कैसे चेहरे पर लगाएं-

  • चेहरे को सबसे पहले फेस वॉश से साफ कर लें।
  • अब चेहरे की गुलाब जल से टोनिंग करें।
  • इसके बाद आप मैंगो फेस पैक को सर्कुलर मोशन में उंगलियों को घुमाते हुए चेहरे पर लगाएं।
  • चेहरे पर जहां पिंपल निकला हो वहां पर फेस पैक को उंगलियों को टैप करके लगाएं।
  • नाक और चिन पर यदि ब्लैकहेड्स हैं तो फेस पैक को रिमूव करते वक्त उस स्थान को थोड़ा स्क्रब करें।
  • चेहरे को पानी से वॉश करने के बाद सॉफ्ट टॉवल की मदद से नाक और चिन को दबा कर ब्लैकहेड्स रिमूव करें।
  • इस दौरान टॉवल से त्वचा ज्यादा रगड़ें नहीं, आसानी से जितने ब्लैकहेड्स निकल आएं उतने ही निकालें।

इसे जरूर पढ़ें: ब्‍लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये ओवरनाइट फेस पैक

mango face pack for blackheads

मैंगो फेस पैक के फायदे-

केवल मुंहासों और ब्लैकहेड्स के लिए ही नहीं बल्कि मैंगो फेस पैक त्वचा के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है-

1. एंटी एजिंग होता है मैंगो फेस पैक-

आम में विटामिन-सी और विटामिन-ए होता है। यह दोनों ही तत्व त्वचा में कोलेजन का प्रोडक्शन बढ़ाते हैं। इससे त्वचा में कसाव बना रहता है और झुर्रियों की समस्या में राहत मिलती है। आम त्वचा को फ्री रेडिकल्स से पहुंचने वाले नुकसान से भी बचाता है।

2. त्वचा की सूजन को करता है कम-

अगर आपकी त्वचा में कील-मुंहासों की समस्या है तो आम का फेस पैक लगाने से उसकी सूजन और दर्द में राहत मिल सकती है। आपको बता दें कि आम में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Sheeba Akashdeep Sabir (@simplysheeba)

3. यह फेस पैक त्वचा पर सनस्क्रीन का काम करता है-

आम में एंटी ऑक्सीडेंट्स का खजाना होता है। यह त्वचा को सूर्य की हानिकारक यूवी किरणों से भी बचाता है और टैनिंग नहीं होने देता है।

4. चेहरे को ग्लोइंग बनाता है ये फेस पैक-

इस फेस पैक में दही की मौजूदगी इसे त्वचा के लिए और भी फायदेमंद बना देती है। आपको बता दें कि दही में जिंक होता है। यह एंटी इंफ्लामेटरी होता है। यह त्वचा को नेचुरल ग्लो देता है और किसी भी तरह के फंगल इंफेक्‍शन को होने से रोकता है।

5. त्वचा को हाइड्रेटेड और मॉइस्चराइज रखता है-

इस फेस पैक में आम और दही के अलावा शहद भी पड़ा होता है। शहद एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है। इससे डैमेज त्वचा रिपेयर होती है। त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बे भी इस फेस पैक को लगाने से दूर हो जाते हैं।

नोट- अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इसे फेस पैक को लगाने पहले स्किन पैच टेस्ट जरूर करें। आप किसी स्किन एक्सपर्ट से परामर्श भी कर सकती हैं।

यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।