Sheeba Akashdeep Beauty Tips: ब्‍लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये ओवरनाइट फेस पैक

चेहरे पर मौजूद ब्‍लैकहेड्स को रिमूव करने के लिए तलाश रही हैं कोई घरेलू नुस्‍खा तो एक बार जरूर आजमाएं शीबा आकाशदीप की यह टिप। 

coriander face pack benefits

बेदाग और चमकदार चेहरा पाना हर कोई चाहता है, मगर इस तरह की त्‍वचा आपको केवल तब ही मिल सकती है, जब आप चेहरे की सही देखभाल करती हैं। कभी-कभी साधारण साफ-सफाई के साथ-साथ त्‍वचा की डीप क्‍लीनिंग करना भी बहुत जरूरी हो जाता है। यदि ऐसा न किया जाए तो ब्‍लैकहेड्स की समस्‍या हो जाती है।

वैसे तो सही देखभाल से ब्‍लैकहेड्स को रिमूव करना बेहद आसान काम है और बाजार में ब्‍लैकहेड्स रिमूव करने के लिए बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स आते हैं। मगर यदि आप ब्‍लैकहेड्स को रिमूव करने के लिए कोई नेचुरल तरीका तलाश रही हैं तो आपको एक बार एक्‍ट्रेस शीबा आकाशदीप द्वारा बताया गया यह नुस्‍खा जरूर ट्राई करना चाहिए।

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच हरी धनिया पत्‍ती का पेस्‍ट
  • 1 छोटा चम्‍मच ओट्स पाउडर
  • 1 छोटा चम्‍मच एग व्‍हाइट

विधि

  • सबसे पहले धनिया पत्‍ती को अच्‍छे पानी से वॉश करें और पीस लें।
  • इसके बाद ओट्स को पीस कर पाउडर बना लें।
  • अब अंडे को फोड़ें और उसके पीले भाग को अलग कर लें।
  • इसके बाद एक बाउल लें। इस बाउल में इन तीनों सामग्रियों को डालें और स्‍मूद पेस्‍ट तैयार कर लें।
  • इस पेस्‍ट को सर्कुलर मोशन में उंगलियों को घुमाते हुए पूरे चेहरे पर लगाएं।
  • आप चाहें तो जहां आपको ब्‍लैकहेड्स (ब्‍लैहेड्स रिमूव करने के लिए घरेलू नुस्‍खे) नजर आ रहे हैं केवल वहां भी इस पैक को लगा सकती हैं।
  • इसके बाद आप इस पेस्‍ट को पूरी रात चेहरे पर लगाए रहें और सुबह उठ कर चेहरे को वॉश कर लें।
  • इस फेस पैक को हफ्ते में 2 बार चेहरे पर जरूर लगाएं। आपको फायदा जरूर नजर आएगा।
coriander leaves for dark spots

त्‍वचा के लिए धनिया पत्‍ती के फायदे

धनिया की पत्‍ती त्‍वचा के लिए कई मायनों में फायदेमंद है। इसमें फ्री रेडिकल्‍स को नष्‍ट करने वाले एंटीऑक्‍सीडेंट्स होते हैं। इतना ही नहीं, यह त्‍वचा के रंग को भी निखारती है क्‍योंकि इसमें विटामिन-C की भरपूर मात्रा होती है।

धनिया एंटीबैक्‍टीरियल, एंटीसेप्टिक, एंटीफंगल और एंटीइन्‍फ्लेमेटरी होती है। यह त्‍वचा को कूलिंग और सूदिंग भी महसूस कराता है। बेस्‍ट बात तो यह है कि धनिया का पेस्‍ट त्‍वचा पर लगाने से यह उसे डीप क्‍लीन भी करता है।

इसे जरूर पढ़ें : Sheeba Akashdeep Skin Care Tips: त्‍वचा में ग्‍लो और निखार लाएगा घर पर बना ये एवोकाडो फेस मास्‍क

त्‍वचा के लिए एग व्‍हाइट के फायदे

ऑयली स्किन वालों के लिए एग व्‍हाइट किसी वरदान से कम नहीं है। यह त्‍वचा के अतिरिक्‍त तेल को रिमूव करता है और त्‍वचा को ग्‍लोइंग बनाता है। इससे मुंहासों की समस्‍या भी नहीं होती है।

अंडे का सफेद भाग त्‍वचा पर लगाने से उसमें कसाव भी आता है और आपको बता दें कि अंडे के सफेद भाग को त्‍वचा पर लगाने से स्किन पोर्स का साइज भी कम होता है। इससे इनमें गंदगी नहीं घुस पाती है।

त्‍वचा के लिए ओट्स के फायदे

ओट्स एक नेचुरल स्किन क्‍लींजर है। यह त्‍वचा को एक्‍सफोलिएट करता है और उसकी डीप क्‍लीनिंग भी करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट गुण प्रदूषण और यूवी किरणों से त्‍वचा की सुरक्षा करते हैं।

ओट्स में saponins नाम का एक कंपाउंड होता है, जो स्किन पोर्स में जमी गंदगी और अतिरिक्‍त तेल को रिमूव करता है।

यदि आपकी त्‍वचा बहुत अधिक सेंसिटिव है तो आपको इस फेस पैक का इस्‍तेमाल त्‍वचा विशेषज्ञ से बात करके ही करना चाहिए।

यह आर्टिकल आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और इसी तरह और भी ब्‍यूटी हैक्‍स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP