प्याज खाने का स्वाद तो बढ़ती ही है, साथ ही यह सेहत और सौंदर्य के लिहाज से भी बहुत अधिक फायदेमंद होती है। खासतौर पर बालों की ग्रोथ, चमक और मजबूती बढ़ाने के लिए प्याज बहुत अच्छा विकल्प है। बालों की अच्छी सेहत और सौंदर्य के लिए प्याज को आहार में शामिल करने के साथ-साथ हेयर केयर रूटीन में भी शामिल किया जा सकता है।
बेस्ट बात तो यह है कि आपको बालों में प्याज का इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा महनत करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बाजार में बहुत सारी अच्छी ब्रांड्स के प्याज से तैयार किए गए हेयर केयर प्रोडक्ट्स आते हैं। ऐसा ही एक प्रोडक्ट है Mamaearth Onion Hair Oil। मैं इसका इस्तेमाल करके देख चुकी हूं। यकीन मानिए मेरे बालों पर तो इस ऑयल ने मैजिकल असर दिखाया है।
अगर आप भी इस हेयर ऑयल को ट्राई करना चाहती हैं तो एक बार इसका रिव्यू जरूर पढ़ लें-
इसे जरूर पढ़ें: Hair Care Tips: झड़ते बालों की समस्या से छुटकारा दिलाएगा नारियल तेल, विटामिन ई और प्याज का हेयर पैक
यह तेल एक कार्ड बोर्ड पैकिंग में आता है। इस पैकिंग के अंदर सफेद रंग की प्लास्टिक बॉटल होती है, जिसमें टिक-टैक ढक्कन लगा होता है। इस पैकिंग को खोलना बहुत ही आसान है और इससे तेल भी आसानी से बाहर आ जाता है। अगर आप ढक्कन को अच्छे से बंद कर दें तो इससे तेल बिलकुल भी बाहर नहीं गिरता है। इसे आप आराम से अपने ट्रैवल पैक में रख सकती हैं।
इसकी 150 एमएल की बॉटल 399 रुपए की आती है। इसे आप मार्केट या ऑनलाइन दोनों ही जगहों से इसी दाम पर खरीद सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: तमन्ना भाटिया के इस होममेड हेयर-ग्रोथ ऑयल से पाएं लंबे, काले और घने बाल
मेरे बाल लंबे तो हैं मगर काफी पतले और रूखे हैं। मैंने बालों के लिए प्याज के रस के फायदे के बारे में कई बार सुना था। मैंने घर पर प्याज का रस बालों में लगा कर भी देखा और इससे मेरे बालों की ग्रोथ भी अच्छी हुई और बाल थिक होना शुरू हो गए। मगर प्याज का रस निकालना आसान काम नहीं है। पहली बात तो यह है कि आपको कई प्याज को पीसना पड़ता है तब जा कर एक कटोरी रस निकल पाता है और दूसरा कि प्याज का रस बालों में लगाने पर बहुत समय तक इसकी महक बालों में भरी रहती है। शैंपू से बालों को धोने बाद भी यह महक नहीं जाती थी। ऐसे में जब मैंने Mamaearth Onion Hair Oil के बारे में सुना तो तुरंत ही खरीद लिया।
यह प्रोडक्ट महंगा है मगर बहुत ही अधिक असरदार है। इस प्रोडक्ट की बेस्ट बात है कि इसे आराम से आप बालों में लगा सकते हैं और आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है। दूसरा यह बालों को बहुत ही सॉफ्ट और सिल्की बना देता है। इस तेल को लगाने से मेरे बालों की ग्रोथ पर तो कोई खास असर नहीं पड़ा मगर मेरे बालों का टेक्सचर अच्छा हो गया है। इस तेल को लगाने से बाल अधिक ग्रीसी नहीं लगते हैं। बेस्ट बात तो यह है कि इस तेल से प्याज की गंध नहीं आती है। मैंने यह तेल डायरेक्ट बालों में भी लगा कर देखा है और नारियल के तेल के साथ मिक्स करके भी लगाया। इस तेल का ज्यादा असर तब होता है, जब आप इसे डायरेक्ट बालों और स्कैल्प में लगाएं।
मेरे बाल बहुत अधिक लंबे हैं, इसलिए मुझे एक महीने में 150 एमएल की दो बॉटल्स की जरूरत पड़ जाती है। आपके बाल अगर छोटे हैं और हफ्ते में दो बार भी आप हेयर ऑयलिंग करते हैं तो एक बॉटल आपके लिए काफी है। इसलिए कहा जा सकता है कि यह प्रोडक्ट साइज और वेट के हिसाब से थोड़ा महंगा है, मगर यह काफी असरदार है।
Rating
5/5
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।