Hair Care Tips: झड़ते बालों की समस्या से छुटकारा दिलाएगा नारियल तेल, विटामिन ई और प्याज का हेयर पैक

बालों को मजबूत और शाइनी बनाना चाहती हैं तो प्याज, नारियल तेल और विटामिन ई से तैयार होने वाला हेयर पैक आज ही आजमाएं।

onion vitamin e hair care pack for hair fall main

आज के समय में प्रदूषण और लाइफस्टाइल में आए बदलावों की वजह से हेयरफॉल की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है। इस समस्या से राहत पाने और मजबूत बालों के लिए महिलाएं कई तरह के घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करती हैं। कुदरती तत्वों के इस्तेमाल से बालों को नुकसान पहुंचने का डर नहीं रहता, जबकि बाजार में मिलने वाले हेयर केयर प्रोडक्ट्स में कैमिकल्स होने का अंदेशा रहता है। अगर आप भी औषधीय तत्वों से युक्त सामग्री से अपने बालों को स्वस्थ बनाना चाहती हैं तो इसके लिए प्याज, नारियल तेल और विटामिन ई से तैयार होने वाले हेयर पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये तीनों ही तत्व बालों के लिए बहुत फायदेमंद हैं।इन तत्वों से तैयार होने वाले हेयर पैक लगाने से ना सिर्फ झड़ते बालों की समस्या में राहत मिलती है, बल्कि कुछ ही समय में बाल हेल्दी और शाइनी नजर आने लगते हैं।

प्याज देता है बालों को मजबूती

onion for hair care

प्याज में सल्फर प्रचुर मात्रा में होता है। इससे हेयर फॉल की समस्या रोकने में मदद मिलती है और हेयर फॉलिकल्स को पोषण मिलता है। प्याज एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से युक्त होता है, इसीलिए स्केल्प के इन्फेक्शन से छुटकारा पाने के लिए प्याज का इस्तेमाल अच्छा रहता है। प्याज के इस्तेमाल से सिर में जुओं से भी छुटकारा पाने में मदद मिलती है। इससे सिर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है।

इसे जरूर पढ़ें: Beauty Tips: मोरिंगा के इस्तेमाल से इस तरह पाएं ग्लोइंग स्किन और मजबूत बाल

नारियल तेल देता है बालों को पोषण

coconut oil for hair

नारियल तेल बालों को कुदरती नमी देता है, जिससे आपको मिलते हैं स्ट्रॉन्ग और शाइनी हेयर। नारियल तेल में पाए जाने वाले एसेंशियल फैटी एसिड्स और विटामिन्स स्केल्प में जमा होने वाले सीबम को हटा देते हैं। इससे बालों को हेल्दी रखने में मदद मिलती है। साथ ही नारियल तेल के इस्तेमाल से डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा मिल जाता है।

विटामिन ई से मिलते हैं शाइनी हेयर

हेयर केयर के लिए विटामिन ई के इस्तेमाल से कई फायदे मिलते हैं। यह सिर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में मददगार है। विटामिन ई हेयर फॉल की समस्या को प्रभावशाली तरीके से रोकता है। विटामिन ई एंटी ऑक्सिडेंट्स से भरपूर होता है और बालों का कुदरती पोषण बरकरार रखने में यह मदद करता है।हेल्दी और स्ट्रॉन्ग हेयर पाने में यह बहुत असरदार साबित होता है।

इसे जरूर पढ़ें:मूंगदाल के इन पैक से पाएं स्ट्रॉन्ग और शाइनी हेयर

ऐसे बनाएं प्याज, नारियल तेल और विटामिन ई का हेयर पैक

hair care easy tips

  • इसके लिए आपको 1 प्याज, 2 चम्मच नारियल तेल और 3 विटामिन ई के टैबलेट्स की जरूरत होगी।
  • सबसे पहले प्याज को पीसकर उसका रस निकाल लें। इसके बाद इसमें नारियल तेल और विटामिन ई के कैपसूल काटकर मिला लें।
  • अब इस मिश्रण को सिर पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं। जड़ से यह मिश्रण मलते हुए बालों के सिरों तक आएं।
  • इस मिश्रण की 15 मिनट सिर पर मालिश करें। प्याज के कारण अगर आंखों में आंसू आने लगें तो सिर पर शावर कैप लगा लें।
  • आधे घंटे तक इस मिश्रण को लगाने के बाद सिर शैंपू से वॉश कर लें और कंडिशनर लगा लें।

इस हेयर पैक का इस्तेमाल कर आप भी अपने बालों को मजबूत बना सकती हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। हेयर केयर से जुड़ी अन्य अपडेट्स के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।

Image Courtesy: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP