एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोड़ा इन दिनों होम क्वारेंटाइन पर हैं। कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद से ही मलाइका ने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया था। हालांकि, वो पहले की तरह ही इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और कुछ समय से स्किन केयर होम रेमेडीज शेयर कर रही हैं। मलाइका की स्किन हमेशा ग्लो करती है और उनकी ग्लोइंग स्किन का राज़ उनका फिटनेस और स्किन केयर रूटीन है।
एक अच्छा स्किन केयर रूटीन हमेशा बहुत जरूरी होता है। मलाइका अपने स्किन केयर रूटीन के लिए कुछ खास देसी नुस्खे फॉलो करती हैं और उनके तरीके भी काफी अच्छे होते हैं। मलाइका अरोड़ा की ब्यूटी टिप्स में से एक टिप है एक्ने से जुड़ी समस्या को हल करने की टिप।
वैसे तो एक्ने प्रोन स्किन का ख्याल बहुत ही ज्यादा रखना होता है और इसके लिए मलाइका ने एक खास नुस्खा बताया है जिसमें दालचीनी का बहुत ही अहम स्थान है। ये होम रेमेडी केमिकल फ्री है और इसलिए कई लोगों को इससे परेशानी नहीं होगी।
इसे जरूर पढ़ें- कैसे पता करें अपने स्किन टाइप के बारे में, शहनाज़ हुसैन के ये टिप्स हर तरह की स्किन के लिए आएंगे काम
क्या है देसी नुस्खा-
मलाइका के मुताबिक दालचीनी का पाउडर अगर कच्चे शहद और नींबू के रस के साथ लगाया जाए तो ये एक्ने की समस्या को दूर कर सकता है।
मलाइका ने इस नुस्खे को शेयर करते हुए लिखा कि उनकी खुद काफी सेंसिटिव स्किन है और अगर अचानक से ये ब्रेकआउट्स आए हैं तो ये नुस्खा काम करेगा। ये हार्मोनल बदलाव, मौसम में बदलाव और जरूरत से ज्यादा प्रोडक्ट्स स्किन पर इस्तेमाल करने की वजह से हुए एक्ने को दूर करता है।
कैसे बनाना है ये पैक-
आपको 1/2 चम्मच दालचीनी पाउडर के साथ 1 चम्मच कच्चा शहद और 1 छोटी चम्मच नींबू का रस लेना है। इन सभी इंग्रीडियंट्स को एक साथ मिलाना है और अपनी स्किन पर लगाना है। मुंह और आंख पर न लगाएं और इसे 8-10 मिनट बाद धो दें। इसे ठंडे पानी से ही साफ करना है और इसके बाद मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन भी लगानी है।
ऐसा हो सकता है कि इसे लगाने के बाद थोड़ी सी जलन महसूस हो क्योंकि इसमें नींबू मिला हुआ है। लेकिन अगर ये जलन बहुत ज्यादा हो रही है तो इसे हटा दें।
मलाइका ने इसी के साथ एक जरूरी बात भी कही। उनका कहना था कि ये नुस्खा सिर्फ माइल्ड एक्ने के लिए है और अगर किसी को बहुत ही ज्यादा परेशानी हो रही है तो उसे डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें- बालों को करें काला, भूरा, बरगंडी या गुलाबी, मेहंदी घोलते समय मिलाएं ये 5 चीज़ें जो देंगी 5 अलग रंग
ऐसा पहली बार नहीं है जब मलाइका ने अपने स्किन केयर रूटीन से जुड़ा DIY पैक शेयर किया हो। कुछ दिनों पहले उन्होंने कॉफी के इस्तेमाल से बनाए जाने वाले स्किन केयर रूटीन की भी चर्चा की थी और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था।
ये कॉफी स्क्रब हमारे शरीर को एक्सफोलिएट करने के लिए बहुत अच्छा साबित होगा।
इतना ही नहीं मलाइका अरोड़ा ने एलोवेरा स्किन केयर सीक्रेट्स को लेकर भी एक खास पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने अपने रूटीन के बारे में बताया था। सेंसिटिव स्किन पर कैसे एलोवेरा को इस्तेमाल किया जाता है इस बारे में मलाइका ने इस पोस्ट में बात की थी।
जहां तक मलाइका अरोड़ा का सवाल है तो उनके स्किन केयर रूटीन में डाइट और फिटनेस का बहुत बड़ा हाथ है। ये तो हम सभी जानते हैं कि वो अपनी फिटनेस का कितना ख्याल रखती हैं और किस तरह से वो अपनी डाइट को फॉलो करती हैं। मलाइका के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको योगा से जुड़े कई पोस्ट मिल जाएंगे।
मलाइका उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो अपने शरीर का बहुत ख्याल रखती हैं और वो हमें मोटिवेट भी करती हैं कि किस तरह से अपनी बॉडी का ध्यान रखना चाहिए। उम्मीद है कि मलाइका ऐसे ही हमें मोटिवेट करती रहेंगी। अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों