Makeup Tips: डस्की स्किन पर ऐसे करें मेकअप तो दिखेंगी खूबसूरत

डस्की स्किन पर मेकअप करते वक्त हमें कुछ चीजों का खास ध्यान रखना पड़ता है। इससे मेकअप भी अच्छा हो जाता है और लुक भी परफेक्ट निखरकर आता है।

Makeup look for Dusky skin women

Dusky Skin Makeup Tips: मेकअप करना हर लड़की को पसंद होता है। लेकिन कई सारे लोग ऐसे होते हैं जो परफेक्ट मेकअप करना जानते हैं और उनमें से कुछ ऐसी होती हैं जिन्हें इसके बारे में बहुत कम जानकारी होती है। ऐसे में कई बार हम अपने स्किन टोन पर ध्यान न देकर मेकअप कर लेते हैं। लेकिन आपको इस तरीके की गलती बिल्कुल नहीं करनी है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे न ही आपका मेकअप अच्छा दिखेगा और लुक भी खराब हो जाएगा। इस तरीके की दिक्कत सबसे ज्यादा डस्की स्किन वाली महिलाओं को आती है। क्योंकि उन्हें अपने टोन के हिसाब से ही सारी चीजों का इस्तेमाल करना होता है। अगर आपकी स्किन भी डस्की है तो ये टिप्स आपके काम आएंगे।

मेकअप से पहले स्किन को करें प्रेप (How To Apply Makeup For Dusky Skin)

Dusky skin tone makeup

इस बात को हम सभी जानते हैं कि ड्राई स्किन पर मेकअप करने से वो अच्छा नहीं लगता है। इसलिए आपको सबसे पहले अपनी स्किन को मॉइस्चराइज करना चाहिए। इसके लिए आप किसी भी तरह के मॉइश्चराइज को इस्तेमाल कर सकती हैं, और स्किन को हाइड्रेट कर सकती हैं।

फाउंडेशन और कंसीलर का करें इस्तेमाल (Makeup Tutorial For Dusky Skin Women)

जब आप अपनी स्किन को अच्छे से प्रेप कर लेंगी तो इसके बाद आपको फाउंडेशन और कंसीलर अपने चेहरे पर अप्लाई करना है। इसके लिए आपको वॉर्म टोन फाउंडेशन और कंसीलर के लिए केरेमल शेड का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करना है। इस बात का ध्यान रखना है कि फेयर टोन का कोई भी प्रोडक्ट आप अपने चेहरे पर अप्लाई न करें। चेहरे पर अगर डार्क सर्कल दिखाई दे रहे हैं तो उसे छुपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: इन आसान तरीकों से क्रिएट करें पिंक मेकअप लुक

सेटिंग पाउडर का करें इस्तेमाल (Skin Care Tips For Dusky Skin)

Setting powder use

फाउंडेशन और कंसीलर का इस्तेमाल करने के बाद आपको सेटिंग पाउडर से अपने मेकअप को सेट करना है। इसको खरीदने के लिए आपको अपनी स्किन (डार्क स्किन टोन मेकअप टिप्स) टोन का ध्यान रखना होगा। तभी आपकी स्किन अच्छी और फ्लोलेस नजर आएगी।

ऐसे करें आई मेकअप (Simple Eye Makeup For Dusky Skin)

डस्की स्किन पर आई मेकअप करते वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप जो भी आईशैडो का कलर चुने वो ज्यादा लाइट न हो। इससे आपकी आंखे हाइलाइट नहीं होगी। इसलिए आपको अपनी आंखों के लिए हमेशा ब्राइट कलर को चूज करना चाहिए। इससे आपकी आंखें पॉपअप हो जाती है और अच्छी लगती हैं।

इसे भी पढ़ें: Makeup Tips: इन टिप्स की मदद से आप मेकअप को बना सकती हैं परफेक्ट,जानें तरीके

डस्की स्किन पर अप्लाई करें ये लिपस्टिक शेड (Affordable Lipstick Shades for Dusky Skin)

Makeup looks dusky skin

जब आपका मेकअप कंप्लीट हो जाए तो इसके बाद बारी आती है लिपस्टिक की। इसके लिए आप डीप रेड, बैरिज, वॉर्म ब्राउन और मॉव कलर को चूज कर सकती हैं। ये शेड काफी अच्छे लगते हैं और आप इन्हें डेली भी लिप्स पर अप्लाई कर सकती हैं।

सेटिंग स्प्रे से मेकअप करें सेट (Best Makeup Setting Spray For Makeup)

मेकअप कंप्लीट होने के बाद आपको जरूरत है सेटिंग स्प्रे की। इसलिए आपको इसका इस्तेमाल करके मेकअप (पार्टी में जाने के लिए बोल्ड मेकअप लुक) को कंप्लीट करना है। इसके इस्तेमाल से मेकअप अच्छे से सेट हो जाता है और आपका लुक परफेक्ट लगता है।

इस तरीके से आप डस्की स्किन पर मेकअप कर सकती हैं इस टिप्स को ट्राई करके आपका लुक परफेक्ट नजर आएगा।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Freepik/ Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP