डार्क स्किन टोन पर इस तरह से करें मेकअप

सांवली त्वचा पर मेकअप करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। फ्लॉलेस मेकअप के लिए त्वचा को मॉइश्चराइज करें। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-12-21, 16:36 IST
dusky skin makeup tips

मेकअप करना एक आर्ट है। इसलिए इसे सभी नहीं कर सकते हैं। हालांकि, अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो परफेक्ट मेकअप किया जा सकता है। स्किन कलर के हिसाब से मेकअप करना चाहिए। अन्यथा लुक पूरा खराब हो जाता है। हर स्किन टाइप पर एक ही तरह का मेकअप नहीं सूट करता है। खासतौर पर अगर आपकी स्किन डस्की है तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए ताकि मेकअप फ्लॉलेस लगे। आज इस आर्टिकल में हम आपको सांवली त्वचा पर मेकअप करने का सही तरीका बताएंगे।

स्टेप-1

यह बात हम सभी जानते हैं कि ड्राई स्किन पर मेकअप सही से नहीं लगता है। यह फ्लैकी हो जाता है। इसलिए कहा जाता है कि त्वचा को बिना मॉइश्चराइज किए मेकअप नहीं करना चाहिए। ऑयली त्वचा से लेकर ड्राई तक, हर स्किन टाइप को हाइड्रेट रखना जरूरी होता है।

अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप परफेक्ट तरीके से त्वचा में ब्लेंड हो जाए तो आपको सबसे पहले स्किन को मॉइश्चराइज करना चाहिए। यह स्टेप सबसे ज्यादा अहम है। मॉइश्चराइज के उपयोग से आपका मेकअप लुक फ्लॉलेस लगेगा।

स्टेप-2

which colour is suit on dusky skin tone

त्वचा को मॉइश्चराइज करने के बाद आपको फाउडेंशन का उपयोग करना है। ऐसा फाउंडेशन चुनें जो आपकी स्किन पर सूट करे। डस्की स्किन पर गोल्डन कलर का फाउंडेशन सूट करेगा। फाउंडेशन ब्रश की मदद से इसे पूरे चेहरे पर अच्छे से लगा लें। अगर आपके चेहरे पर डिस्कलरेशन है तो आपको दो अलग-अलग कलर के फाउंडेशन का उपयोग करना चाहिए। (फाउंडेशन से जुड़े हैक्स)

स्टेप-3

which color concealer is good for dusky skinचेहरे पर डार्क सर्कल्स की समस्या अब आम हो गई है। काले घेरे को छुपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल किया जाता है। कंसीलर का शेड भी स्किन टोन के हिसाब से चुना जाता है। अगर आपके आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हैं तो आपको डीप ऑरेंज टोन वाले कंसीलर का इस्तेमाल करना चाहिए। कंसीलर लगाने के बाद ट्रांसलूसेंट पाउडर से इसे सेट कर लें। (कंसीलर के इस्तेमाल)

इसे भी पढ़ें:Dusky Skin : सांवली त्वचा के लिए ऐसे करें मेकअप तो चेहरा करेगा ग्लो

स्टेप-4

डस्की स्किन पर आई मेकअप करते वक्त आपको बेहद सावधान रहना चाहिए। यानी आईशैडो के सही कलर्स चुनना बेहद जरूरी है। अब ब्राइट कलर्स जैसे ब्लू, एमरैल्ड और पर्पल आइशैडो से आई मेकअप करें। डस्की स्किन टोन पर यह शेड्स बेहद अच्छे लगते हैं। ब्राइट कलर्स पॉप करते हैं, जिससे आपको ड्रामैटिक लुक मिलेगा।

इसे भी पढ़ें:सांवली त्वचा के लिए ऐसे करेंगी आई मेकअप तो दिखेंगी खूबसूरत

स्टेप-5

how to apply blush on cheeksअब बारी आती है ब्लश लगाने की। ब्लशर में भी कई शेड्स आते हैं। हर स्किन टोन पर पिंक ब्लश अच्छा नहीं लगता है। खासतौर पर डल्क डार्क टोन पर ब्रॉन्जर ब्लश अच्छा लगता है। यह आपके गालों को एक्सट्रा कलर देने का काम करेगा। अगर आपका राउंड फेस है तो चीकबोन और टैंपल पर ब्लश लगाएं। हार्ट शेप फेस पर चीक से हेयर लाइन तक ब्लश लगाना चाहिए। लंबे फेस पर चीक्स के नीचे ब्लश लगाएं।

स्टेप-6

आईशैडो की तरह ही लिपस्टिक में भी ब्राइट कलर ही चुनें। रेड, ऑरेंज, डीप पर्पल लिस्पटिक लगाएं। बेस्ट दिखने के लिए इस बात का ध्यान रखें कि कलर आपकी अंडरटोन से मैच करता हो। अगर आपकी येलो अंडरटोन है तो आपको ऑरेंज और चॉकलेट ब्राउन शेड चुनना चाहिए। पिंक अंडरटोन पर पर्पल और ब्लू टोन वाले कूल कलर अच्छे लगते हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP