Makeup Tips and Tricks : छोटी-छोटी टिप्स अपनाएं, सेलिब्रिटी जैसा मेकअप लुक पाएं

इस आर्टिकल में हम आपको मेकअप कुछ टिप्स देने जा रहे हैं और इन टिप्स की मदद से आप सेलिब्रिटी जैसा लुक पा सकती हैं। 

makeup tip and trick to get celebrity

आपका आउटफिट कैसा भी हो अगर मेकअप परफेक्ट नहीं है तो आप लुक खास नजर नहीं आता है। वहीं कई महिलाएं ये चाहती कि उनका लुक सेलिब्रिटी की तरह नजर आए। दरअसल, एक्ट्रेसेस के लुक काफी अट्रैक्टिव नजर आता है और ये सब मेकअप की वजह से होता हैं। वहीं सेलिब्रिटी जैसा लुक को पाने के लिए हम आपको कुछ मेकअप टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आप सेलिब्रिटी जैसा लुक पाने के लिए फॉलो कर सकती हैं।

लाइट कलर शेड का करें चुनाव

सेलिब्रिटी जैसा लुक पाने के लिए महिलाएं लाइट कलर शेड का चुनाव करें ताकि आपके चेहरे पर चमक आए। वहीं लाइट कलर शेड में आप न्यूड कलर या फिर पीच कलर का चुनाव करें। इस तरह के लाइट कलर शेड को इस्तेमाल करने से आप जहां आप खूबसूरत नजर आएगी तो वहीं आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा।

makeup product layering

बेस मेकअप को हैवी न करें।

स्किन पर चमक आए इसके लिए पहले आप कंसीलर का इस्तेमाल करें साथ ही हल्का फाउंडेशन को फेस पर अप्लाई करें। सबसे आप कंसीलर की मदद से आप दाग-धब्बे को छुपा ले और उसके बाद चेहरे पर हल्का फाउंडेशन अप्लाई करें। वहीं इस बात का ध्यान रखें कि फाउंडेशन की लेयर्स न बनाए। अप फाउंडेशन की लेयर एक ही स्टेप करें।

मेक को लॉन्ग-लास्टिंग कैसे बनाए

deep red color

मेकअप को लॉन्ग-लास्टिंग बनाने के लिए आप फेस प्राइमर का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं फेस प्राइमर के बाद सेटिंग स्प्रे की मदद से मेकअप को सेट कर लें। वहीं इस तरह से मेकअप सेट मेकअप लम्बे समय तक टिका रहेगा।

अगर आपको नेचुरल मेकअप करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

इसे भी पढ़ें :ये Nude Lipshades आपको देंगे बोल्ड लुक

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi,Instagram (Alia Bhatt)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP