Valentines Day Makeup Looks: वैलेंटाइन डे पर दिखना है स्पेशल, तो इन आसान मेकअप लुक को करें ट्राई

वैलेंटाइन डे आने वाला है ऐसे में लड़कियों ने पहले से ही इस दिन की तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं, ताकि वो उस दिन सबसे ज्यादा खूबसूरत और अट्रैक्टिव नजर आए।

makeup looks for valentines day tips

Valentines Day Makeup: वैलेंटाइन डे कपल के लिए बेहद खास दिन होता है। इस दिन हर कोई अपने पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करता है, साथ ही इसे स्पेशल बनाने के लिए बाहर घूमने जाता है, पार्टी करता है साथ ही अच्छे-अच्छे गिफ्ट देता है। आप भी इस दिन को खास बना सकती हैं। इस दिन के लिए अच्छे से तैयार होकर ताकि जब आपका पार्टनर आपको देखे तो उसकी आंखे आपके ऊपर ही टीकी रहें। इसके लिए आप इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें और जानें कौन से मेकअप लुक को आप क्रिएट कर सकती हैं।

रोज गोल्ड शिमर मेकअप लुक करें ट्राई (Makeup Looks For Valentine Day)

Rose Gold makeup look

वैलेंटाइन डे पर खूबसूरत दिखने के लिए आप रोज गोल्ड शिमर मेकअप लुक को ट्राई कर सकती हैं। ये मेकअप लुक बिल्कुल सटल और क्लासी होता है, जिसे कैरी करना भी काफी आसान होता है। इसमें आपको सिर्फ आंखों के मेकअप पर ध्यान देना पड़ता है जिसपर आपको रोज गोल्ड शिमर का इस्तेमाल करना होता है, और बेस को थोड़ा ग्लॉसी रखना होता है। इस तरीके से आपका लुक रेडी हो जाता है।

पिंक मेकअप लुक (Makeup Looks For Women)

Pink makeup look

अगर आप पिंक कलर को काफी पसंद करती हैं तो ऐसे में आप पिंक मेकअप लुक को क्रिएट कर (बोल्ड मेकअप लुक्स) सकती हैं। इसके लिए आपको फाउंडेशन, पिंक टिंट और लिपस्टिक की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए आपको फाउंडेशन और मेकअप पाउडर से बेस को सेट करना है, फिर टिंट का इस्तेमाल करके आईशैडो और ब्लश लगाना है। इसके बाद लिपस्टिक का कलर भी पिंक चूज करना है। ऐसे आपका मेकअप लुक क्रिएट हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: lipstick Shades For Winter: सर्दियों के लिए परफेक्ट हैं लिपस्टिक के ये 2 शेड्स, आप भी करें ट्राई

बोल्ड रेड लिप्स मेकअप लुक (Bold Makeup Looks)

Bold red lips makeup look

वैलेंटाइन डे पर कई सारे लोग नाइट पार्टी में भी जाते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि उसके लिए मेकअप लुक (ऑफिस के लिए मेकअप लुक) समझ नहीं आता है। ऐसे में आप बोल्ड रेड लिप्स मेकअप लुक को क्रिएट कर सकती हैं। ये सिंपल होता है और आसानी से भी हो जाता है। इसमें आपको पूरे मेकअप को लाइट रखना है बस आपको लिप्स को बोल्ड रेड कलर करना है।

इस तरीके के मेकअप लुक को आप क्रिएट कर सकती हैं इसमें आप काफी सुंदर लगेंगी और पार्टनर भी आपको देखकर खुश हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Makeup Tips: इन टिप्स की मदद से आप मेकअप को बना सकती हैं परफेक्ट,जानें तरीके

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP